6 महीने में 200000 से भी ज्यादा कमाओ इस खास सब्जी की खेती करके वैसे तो ज्यादातर किसान भाइयों को बहुत कम फसलों के बारे में जानकारी होती है जिसकी वजह से वह उन्हीं की खेती करते रहते हैं जिसके कारण उनको बहुत कम मुनाफा होता है और जिन किसानों को बढ़िया फसलों के बारे में जानकारी लग भी जाती है तो उसकी खेती अच्छी तरीके से नहीं कर पाते हैं जिसकी वजह से उन्हें उसमें घाटा लग जाता है यहां पर हम आपको गुस्सा सब्जी के बारे में बताएंगे जिसकी खेती करके आप 6 महीने में ₹200000 से ज्यादा कमाई कर सकते हो
साथ ही आपको यह भी बताएंगे कि आखिरकार उस खास फसल की खेती से आप कितनी कमाई कर सकते हो इसी के साथ में हम आपको इससे खेती से जुड़ी सभी समस्त जानकारी प्रदान करेंगे जिससे कि आपको उसका बाजार भाव कितना मिलेगा आपको 1 एकड़ जमीन में खेती करने पर उसे कितना उत्पादन प्राप्त होगा आइए इन सभी बातों के बारे में जानते हैं ।
कौन सी सब्जी की खेती से होगी 6 महीने में 2 लाख की कमाई
जी सब्जी की खेती करके आप छह महीनों में ₹200000 से भी ज्यादा का मुनाफा कमा सकते हो उस खास सब्जी का नाम बैंगन बैंगन का नाम आप सभी ने सुना होगा और आप सभी ने इसे खाया अभी होगा । ज्यादातर किसान भाइयों ने इसकी खेती के लिए प्रयास भी किए होंगे लेकिन इसमें उन्हें खेती की सही जानकारी नहीं होने के कारण उन्हें ज्यादातर बाहर नुकसान ही लगता है । लेकिन हम जिस तरीके से आपको इसकी खेती करने के तरीके के बारे में बताइए उससे आपको इससे लाखों में कमाई भी होगी और आपको मुनाफा भी होगा और आपको इसके खेती करने के संपूर्ण तरीके के बारे में पता लग जाएगा तो आइए से संबंधित जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी पर प्रकाश डालते हैं ।
बैंगन की खेती कैसे करें
बैंगन की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको इसके लिए जरूरी बात आवरण को समझना होगा बैंगन की खेती के लिए तापमान 15 डिग्री सेल्सियस लेकर 30 डिग्री सेल्सियस के बीच में काफी अच्छा माना जाता है वही बैंगन की खेती के लिए सही समय के बारे में बात करें तो आप फरवरी से लेकर मार्च के बीच में जून से लेकर जुलाई के बीच में और दिसंबर में भी इसकी खेती कर सकते हैं वही बात करें इसके लिए मिट्टी के पीएच के बारे में देश के लिए मिट्टी का पीएच का मान 6:00 से लेकर 7:00 के बीच में होना चाहिए । और भाई इसकी खेती के लिए मिट्टी के बारे में बात करें तो पूरे भारत में जितनी भी तरह की मिट्टी पाई जाती है उन सभी में आपसी से भी कर सकते हो और बढ़िया मुनाफा कमा सकते हो वही बात करें 1 एकड़ भूमि में इसके लिए जरूरत पड़ने वाली बीच के बारे में तो 1 एकड़ भूमि में आपको करीब 200 ग्राम बीजों की आवश्यकता पड़ेगी वही बात करें इसे लगाने के बारे में तो इसे आपको सबसे पहले नर्सरी तैयार करनी होगी नर्सरी तैयार होने में करीब 20 दिनों का समय लगेगा उसके बाद में आपको इसे अपने खेत पर ले जाकर लगा देना है खेत में आपको इसे निश्चित दूरी से लगाना होगा आपको एक बैंगन के पौधे से दूर से बैंगन के पौधे की बीच की दूरी है एक लाइन से दूसरे बीच की दूरी आपको 10 फीट रखनी है यदि इस हिसाब से आप बैंगन की खेती करोगे तो आपको बढ़िया उत्पादन मिलेगा साथ ही बैंगन की खेती के अंदर 5 महीने के अंदर आप बढ़िया कमाई कर लोगे ।
बैंगन की खेती से कितना मुनाफा होगा
बैंगन की खेती से कितना मुनाफा होगा वह इस बात पर निर्भर करता है कि आखिरकार आपको कितना बैंगन का उत्पादन प्राप्त हुआ है 1 एकड़ भूमि में एरिया बैंगन की खेती करते हो तो आपको उसमें करीब 150 कुंटल बैंगन का उत्पादन प्राप्त होगा बैंगन के बाजार भाव के बारे में बात करते इसका थोक भाव आपको ₹15 किलो के आसपास देखने को मिल जाएगा इस हिसाब से देखा जाए तो आपको इससे करीब ₹225000 की कमाई होने वाली है इतनी ज्यादा कमाई आप किसी दूसरी फसल की खेती करके नहीं कर सकते हो वह यदि आप इसे खुद बाजार में ले जाकर भेजते हो तो आपकी यह कमाई ₹400000 तक भी जा सकती है क्योंकि यहां पर हमने यह आपको थोक भाव बताया है बाजार में ₹20 से लेकर ₹30 किलो तक बैंगन बिकते हैं । अब आपके अंदर बैंगन की खेती से संबंधित कोई भी अन्य सवाल नहीं बचा होगा यदि आपका कोई सवाल है तो आप बिना किसी समस्या के हमसे कमेंट बॉक्स में जाकर वह सवाल पूछ सकते हैं ।