शीशम की खेती कैसे करें- अमीरों की तरह जिंदगी जियो इस खास फसल की खेती करके 3200000 रुपए से भी ज्यादा कि आप कमाई कर सकते हो वैसे तो आपको यकीन नहीं हो रहा होगा लेकिन जैसे-जैसे आप इस लेख को आगे आगे ध्यान पूर्वक पढ़ोगे और जैसे-जैसे आगे बढ़ोगे तो आपको समझ में आ जाएगा कि आखिरकार कैसे आप इस खास फसल की खेती करके अमीरों की तरह जिंदगी जी सकते हो ज्यादातर किसान भाइयों को ऐसी फैसले नहीं मिलती है जिनकी खेती करके भी इतनी अच्छी कमाई कर सके और जिन किसान भाइयों को इतनी बढ़िया फैसले मिल जाती है तो वह उसकी खेती नहीं कर पाते हैं क्योंकि उन्हें इसकी खेती करने के बारे में पता नहीं होता है तो यहां पर हम आपको उसे खास फसल के बारे में साथ ही उसकी खेती के सभी तौर तरीकों के बारे में बताने वाले हैं तो आई फिर जानना शुरू करते हैं।
कौन सी फसल की खेती से होगी 32 लाख रुपए की कमाई
जिस फसल की खेती करके आप 32 लाख रुपए तक की कमाई कर सकते हो उस खास फसल का नाम शीशम है शीशम का पेड़ आप सभी ने देखा होगा लेकिन कभी भी आपने इसकी खेती करने की नहीं सोचा होगा क्योंकि आपको पता ही नहीं है कि शीशम की खेती करके भी उससे भी कमाई करी जा सकती है यहां पर हम आपको बताने वाले हैं कि आखिरकार कैसे आप सीजन की खेती कर सकते हो और शीशम की खेती से आप कैसे 32 लाख रुपए तक की कमाई कर सकते हो आइए फिर ज्यादा देरी ना करते हुए शीशम की खेती के तरीके के बारे में चर्चा करते हैं।
शीशम की खेती कैसे करें
- शीशम की खेती कैसे करें यह सवाल अवश्य आपका अंदर पैदा हो रहा होगा शीशम की खेती करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करना है सबसे पहले आपको बढ़िया खेत का चुनाव करना है इसकी खेती करने के लिए शीशम की खेती हर तरह के वातावरण में करी जा सकती है यदि आपके यहां पर सर्दियों में तापमान गिर के दो डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है तो भी आपको चिंतित नहीं होना है तब भी आप शीशम की खेती कर सकते हो बड़ी ही आसानी से और वहीं यदि आपका तापमान बढ़कर 40 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है
- तो भी आप आसानी से इसकी खेती कर सकते हो वही मिट्टी के पीएच मान के बारे में बात करें तो यदि आपके यहां का मिट्टी का पीएच 5 से लेकर 7 के बीच में है तो आप आसानी से इसकी खेती कर सकते हो इसी के अलावा बात करें इसकी खेती करने के लिए आपको सबसे पहले निश्चित दूरी पर अपने खेत में गड्ढे कर लेने हैं आपको एक पौधे से दूसरे पौधे के बीच की दूरी 10 फिट रखना है 15 अब जब आप यह खेती करने वाले हो तब आपको को दें
- जिगजैग तरीके से लगाना है आपको गड्ढों में गोबर का खाद डाल देना है और पेड़-पौधों को लगा देना है शीशम के पौधे में ना ही ज्यादा बीमारी है देखने को मिलती है जिसकी वजह से आप आसानी से इसकी खेती कर सकते हो आप कुछ जानवर ऐसे हैं जो इसे खाना पसंद करते हैं तो बस आप को उनसे इसकी रक्षा करनी है और ज्यादा कुछ नहीं करना है इस तरीके से आप शीशम की खेती कर सकते हो आइए जानते हैं शीशम की खेती से आप की कितनी कमाई होगी।
Also Read
- गोबर बेचने वाले किसानो को सरकार ने जारी किया 5 करोड़ 60 लाख रुपये
- जीरा की उन्नते किस्मे जो कर देंगी आप को मालामाल, 70 हजार रूपये प्रति क्विंटल बिकने वाला किस्म
शीशम की खेती से कितनी कमाई होगी
- शीशम की खेती से कितनी कमाई हो गई है इस बात पर निर्भर करता है कि आखिरकार आपको कितना शीशम का उत्पादन प्राप्त हुआ यदि आपको इसका बढ़िया उत्पादन प्राप्त हो जाता है तो आप इससे बढ़िया खेती कर सकते हो शीशम का पेड़ तैयार होने में करीब 13 वर्ष का समय लगता है यदि आप 13 वर्ष के पौधे को बेचोगे तो आपकी एक पौधे से करीब ₹100000 के आसपास कमाई होने वाली है इसकी किस्म के ऊपर भी निर्धारित करता है
- आप कौन से पौधे का चुनाव करते हो बहुत से शीशम के पेड़ को तैयार होने में 8 वर्ष का समय भी लगता है हम 13 वर्ष का मान कर चलते हैं 1 एकड़ भूमि में करीब 320 पौधे लगेंगे शीशम के यदि आप ऊपर बताए गए तरीके से लगाओ गे तो आप बेचोगे तो आपकी 3200000 रुपए से ज्यादा की कमाई होगी । इस तरीके से आप शीशम की खेती करके इससे बढ़िया कमाई कर सकते हो यानी कि देखा जाए तो आपको 1 वर्ष के अंदर करीब ₹300000 के आसपास कमाई होगी
- अब यदि आपके पास में कोई ऐसी फसल जैसी खेती करके आप वर्ष में ₹300000 कमा सकते हो फिर आपको इसकी खेती नहीं करना है और यदि आपके पास में कोई ऐसी फसल नहीं है तो फिर आप इसकी खेती की तरफ देख सकते हो ।
Thanks for good information.