1 महीने में ₹50000 से ज्यादा की कमाई कर सकते हो आप इसका फसल की खेती करके ज्यादातर किसान भाई इतनी कमाई 1 वर्ष के अंदर भी नहीं कर पाते हैं जितनी आप इस खास फसल की खेती करके 1 महीने के अंदर ₹50000 की कमाई कर सकते हो ज्यादातर किसान भाइयों को इन फसलों के बारे में जानकारी नहीं होती है और जिन किसानों को फसलों के बारे में जानकारी लग जाती है तो वह उनकी खेती करने से पीछे हटते हैं क्योंकि उन्हें इसकी खेती करने के तरीके के बारे में मालूम नहीं होता है और ज्यादातर किसान भाइयों को घटा इस वजह से भी लगता है
क्योंकि वह बाजार की परिस्थिति का विश्लेषण नहीं करते हैं क्योंकि बाजार में उस चीज का भाव कम मिलता है जिसकी सबसे ज्यादा किसान खेती कर रहे हैं और उस चीज का भाव ज्यादा मिलता है जिस की खेती कम किसान कर रहे हैं इस चीज का विश्लेषण किए बिना ही यदि आपके थी करना शुरू कर देते हो तो फिर आपको काफी ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है । तो आइए जानते हैं ऐसी कौन सी फसल है जिस की खेती आप करके हर महीने ₹50000 से ज्यादा की कमाई कर सकते हो
कौन सी फसल की खेती से होगी हर महीने 50000 से ज्यादा की कमाई
किस फसल की खेती करके आप हर महीने ₹50000 से ज्यादा की कमाई कर सकते हो उस खास फसल का नाम लहसुन है लहसुन का नाम से आप सभी ने सुना होगा और लहसुन का उपयोग अपने घर में भी होता होगा लहसुन एक ऐसी फसल है जिसका पूरे भारत में निशा उपयोग होता है कल्पना कर कर देखें यदि भारत में से लहसुन गायब हो जाए तो क्या हाल हो जाए ऐसा ही कुछ वर्तमान समय में हुआ है लहसुन का उत्पादन कम होने के कारण वर्तमान समय में लहसुन का भाव ₹200 से लेकर ₹300 किलो तक चल रहा है और यदि लहसुन का भाव₹1000 किलो तक पहुंच जाता तो लसुन कि यदि आप सही तरीके से रणनीति बनाकर खेती करते हो तो आपको महीने के ₹50000 कमाने से कोई भी नहीं रोक सकता है तो आइए जानते हैं लहसुन की खेती कैसे करें
लहसुन की खेती कैसे करे
लहसुन की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको अपने क्षेत्र की तैयारी पर विशेष ध्यान देना होगा खेत की तैयारी करने के लिए आपको अपने 1 एकड़ भूमि में कम से कम 3 ट्रॉली गोबर का खाद डालना होगा फिर उसके बाद में इसकी अच्छी तरीके से जुताई कर देनी है और फिर आपको रोटावेटर चला देना है फिर इसके बाद में आपको अपने खेत की मिट्टी के पीएच की जांच करवानी होगी लहसुन की खेती के लिए मिट्टी का पीएच 5.5 से लेकर 7:00 के बीच में माना जाता है इसके लिए उचित तापमान की बात करें तो इसके लिए तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से लेकर 40 डिग्री सेल्सियस के बीच में होना चाहिए
वही लहसुन की खेती के लिए सही समय के बारे में बात करें तो लहसुन की खेती के लिए सही समय सितंबर से लेकर अक्टूबर के बीच में माना जाता है यदि आपने सुन की खेती करते हो तो इसके लिए आपको 1 एकड़ भूमि में करीब 160 किलो से लेकर 170 किलो लहसुन के बीजों की आवश्यकता पड़ने वाली है फिर आपको एक निश्चित दूरी का पालन करते हुए लहसुन को लगा देना है आपको एक लाइन से दूसरे लाइन की बीच की दूरी 5 सेंटीमीटर रखना है और वही 120 से दूसरे बीच की दूरी 5 सेंटीमीटर रखना है पूरे भारत में जितनी भी मिट्टी पाई जाती है उन सभी में आप उनकी आसानी से कर सकते हो। अब आइए जानते हैं कि कैसे आप लहसुन की खेती से कितना मुनाफा कमा सकते हो।
लहसुन की खेती से कितनी कमाई होगी
यदि आप लहसुन की खेती करते हो तो इससे कितनी कमाई होगी यह इस बात पर निर्भर करता है कि आखिरकार आपको लहसुन का कितना उत्पादन प्राप्त हुआ है और वर्तमान समय में बाजार में लहसुन की कितनी कीमत चल रही है बात करें लहसुन के उत्पादन के बारे में तो आपको 1 एकड़ भूमि से करीब 22 क्विंटल के आसपास लहसुन का उत्पादन प्राप्त हो सकता है वही लेकिन इसके बाजार भाव के बारे में बात करें तो आपको कम से भी कम ₹10000 क्विंटल मिलेगा यदि इस हिसाब से आप इसे बाजार में बेचते हो तो आपकी कमाई ₹220000 होने वाली है लहसुन की फसल को पककर तैयार होने में 4 महीनों का समय लग जाता है तो इस हिसाब से देखा जाए तो आपकी हर महीने करीब ₹50000 की कमाई होने वाली है ।