Join WhatsApp Channel

Join Telegram Group

बिना कर्जा किए इस खास फसल की खेती करके 3 महीनों में एक लाख से ज्यादा कमाओ

बिना कर्जा किए इस खास फसल की खेती करके आप मात्र तीन महीनों के समय के अंदर ₹100000 से ज्यादा की कमाई कर सकते हो वैसे तो आपको इस बात पर यकीन नहीं हो रहा होगा लेकिन जैसे-जैसे आप इस लेखकों आगे पढ़ोगे वैसे वैसे आपको इस बात पर यकीन होता हुआ चला जाएगा ज्यादातर किसान भाई वही पुराने घिसे पीटे तरीके अपनाते रहते हैं खेती करने के लिए जिसमें से बहुत सारी फसलें तो ऐसी होती है जिनकी खेती करने के लिए किसान भाइयों को कर्जा करना पड़ जाता है जिसके कारण किसान कभी भी मुनाफे में नहीं आ जा पाते हैं

और यदि ऊपर से उस फसल में घाटा लग जाए तो फिर किसान और कर्ज के जाल में उलझ जाते हैं अंत में हालत ऐसी आ जाती है कि वह जिस जमीन में खेती कर रहे होते हैं वह जमीन बिकने वाली होती है तो इन सभी समस्याओं से बचना चाहती हो तो आप आसानी से इस खास फसल की खेती शुरू कर सकते हो तो आइए फिर जानते हैं वह कौन सी फसल है जिस की खेती आप बिना कर्जा किए कर सकते हो।

बिना कर्जा किए कौन सी फसल की खेती कर सकते हैं

बिना कर्जा किए आप जिस फसल की खेती करके बढ़िया मुनाफा कमा सकते हो उस खास फसल का नाम काबुली चना है काले चने की खेती तो सभी किसान भाई करते हैं लेकिन आपको सभी किसानों से हटकर किसी दूसरी फसल की खेती करनी है जिसके कारण आपको उसका बढ़िया बाजार भाव देखने को मिल जाता है काबुली चने की भी मांग पूरे बाजार में लगातार बनी रहती है जिसकी वजह से कोई किसान भाई यदि इसकी खेती करना शुरू कर देता है तो बढ़िया मुनाफा कमाने लग जाता है तो आइए फिर जानते हैं कि आखिरकार आप कैसे काबुली चना की खेती कर सकते हो और कैसे उसे ₹100000 से ज्यादा की कमाई कर सकते हो।

काबुली चना की खेती कैसे करें

काबुली चना की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको अपने खेत की अच्छी तरीके से तैयारी करनी होगी खेत की अच्छी तरीके से तैयारी करने के लिए आपका अपने खेत के अच्छी तरीके से जुताई करनी होगी साथ ही आपको अपने खेत में जरूरी पोषक तत्व भी डालने होंगे फिर उसके बाद में आपको अपने मिट्टी का पीएच मान का विशेष ध्यान रखना है चेक काबुली चने के लिए मिट्टी का फेस 5.5 से लेकर 7.5 के बीच में होना चाहिए वहीं इसकी खेती के लिए बढ़िया तापमान के बारे में बात करें तो काबुली चने की खेती के लिए बढ़िया तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस के बीच में माना जाता है वहीं इसकी खेती करने के उचित समय के बारे में बात करें तो आप इसकी खेती अक्टूबर से नवंबर महीने के बीच में कर सकते हो 1 एकड़ भूमि में यदि आप इसकी खेती करते हो तो आपको करीब 30 किलो बीजों की आवश्यकता पड़ने वाली है 1 एकड़ भूमि में आपको एक लाइन से दूसरे लाइन की बीच की दूरी 12 इंच रखनी है एक बीच की दूसरे बीच की दूरी आपको 5 सेंटीमीटर रखना है इस तरीके से आप इसकी खेती कर सकते हो इसकी खेती करने पर आपको कम पानी की आवश्यकता पड़ेगी जिसकी हिसाब से आप ऐसे इलाके में 20 की खेती कर सकते हो जहां पर पानी की उपलब्धता कम है बात करें इसकी खेती में आने वाली लागत ही बारे में किसकी खेती करने के लिए आपको कम से कम 17 से ₹18000 खर्च करने होंगे जो कि कोई भी किसान भाई आसानी से कर सकता है । आइए जानते हैं काबुली चने का बाजार भाव क्या है और इससे आपकी कितनी कमाई हो सकती है

काबुली चने से कितनी कमाई हो सकती है

यदि आप काबुली चने की खेती करते हो तो इससे कितनी कमाई होगी यह इस बात पर निर्भर करता है कि आखिरकार आपको इससे कितना उत्पादन प्राप्त हुआ है यदि आप काबुली चने की खेती करते हो तो आपको 1 एकड़ जमीन से करीब 15 कुंटल का उत्पादन प्राप्त होगा बाजार में काबुली चने के रेट के बारे में बात करें तो आपको इसका बाजार में कम से कम ₹6000 प्रति कुंतल भाव देखने को मिलेगा यदि आप इसकी खेती करते हो तो आपको करीब ₹180000 के आसपास मुनाफा होने वाला है यदि ₹20000 हम इसकी लागत मान के बाहर हटा भी देते हैं तो भी आपको ₹160000 की कमाई होने वाली है मात्र 3 महीनों के अंदर तो यह आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है यदि आप इसकी खेती करना शुरू कर देते हो तो

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

Leave a Comment