Join WhatsApp Channel

Join Telegram Group

एक बीघा से 3 लाख तक का मुनाफा कमाओ एक बार इस खास फसल की खेती शुरू करके

यदि आप किसी ऐसी फसल की तलाश कर रहे हो जिसकी मात्रा एक बीघा में खेती करके आप ₹300000 तक का मुनाफा कमा सके तो यह फसल आपके लिए वरदान साबित हो सकती है क्योंकि इस फसल की खेती करने में आपकी ज्यादा लागत भी नहीं आने वाली है और आपको कमाई के लिए ज्यादा इंतजार भी नहीं करना होगा तो आई फिर ज्यादा दीदी ना करती हो फसल के बारे में जानते हैं जिसकी खेती करके आप इतनी ज्यादा मुनाफा कमा सकते हो और इतनी ज्यादा कमाई कर सकती हो।

कौन सी फसल की खेती से होगी एक बीघा से तीन लाख की कमाई

जिस फसल की खेती करके आप एक बीघा से ₹300000 तक की कमाई कर सकते हो उसे खास फसल का नाम पपीता है पपीता का नाम आप सभी ने सुना होगा लेकिन कभी आपने यह नहीं सोचा होगा कि आखिरकार इसकी भी खेती करी जा सकती है यकीन मानिए इसकी खेती करके आप बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हो।

यदि आप व्यवस्थित तरीके से और पूरी इसके बारे में बातें समझ कर बारीकी से एक-एक चीज को समझकर इसकी खेती करना शुरू कर देते हो तो तो आई फिर ज्यादा देरी न करते हुए इस खास फसल के बारे में जानना शुरू करते हैं इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद में आपको पपीता की खेती के बारे में सब कुछ पता चल जाएगा इसको लेकर अब आपके अंदर कोई भी सवाल नहीं बचाने वाला है।

पपीता की खेती कैसे करें

पपीता की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी खेती के लिए जरूरी वातावरण को समझ लेना चाहिए बात करें इसकी खेती के लिए वातावरण के बारे में तो तापमान करीब 5 डिग्री सेल्सियस से लेकर 45 डिग्री सेल्सियस के बीच में होना चाहिए वही मिट्टी के पीएच मान के बारे में बात करें तो मिट्टी का पीएच मान 6.5 से लेकर 7.5 के बीच में होना चाहिए मिट्टी के बारे में बात करें तो मिट्टी हाल की भूमि होनी चाहिए और ऐसी होनी चाहिए ।

जो पानी को ज्यादा ना रोक यदि आप खेत की तैयारी कर रहे हो तो आपको इस तरीके से खेत की तैयारी करनी है कि यदि खेत में पानी भी भर जाए तो फसल को कोई खास नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए पपीता की खेती करने के लिए आप नर्सरी से बढ़िया किस्म का पौधा खरीद सकते हो इसका पौधा आपको ₹10 से लेकर ₹15 प्रति पौधे के हिसाब से मिलेगा यदि आप एक बीघा में इसकी खेती करने जा रहे हो तो आपको एक पौधे से दूसरे पौधे के बीच की दूरी 6 फिट रखनी है ।

वही एक लाइन से दूसरे लाइन के बीच की दूरी 7 फिट रखती है यदि आप इस दूरी के हिसाब से अपने खेत में पौधे लगाओगे तो करीब आपके खेत में 380 के आसपास पौधे लगेंगे । पौधों को लगाने से पहले से आपको गड्ढा खोद लेना है और इस गड्ढे को कम से भी काम 30 दिनों के लिए खुला छोड़ देना है इसके धूप लगनी चाहिए ताकि इसके अंदर जो भी कीटाणु होंगे वह पूरी तरीके से खत्म हो जाएंगे।

फिर आपको जरूरी खाद्य डालकर फिर पौधे को लगा देना है फिर इसके बाद में आपको ड्रिप सिस्टम बढ़ा देना है और करीब चार दिनों के अंतराल में आपको ड्रिप सिस्टम से सिंचाई करनी है ड्रिप सिस्टम से आपका काफी ज्यादा समय भी बचाने वाला है। इसके अंदर वैसे तो आपको ज्यादा रोक नहीं देखने को मिलते हैं और जो जो रोग देखने को मिलते हैं उसका आप सही समय पर आसानी से समाधान कर सकते हो इसमें देखा जाता है ।

अक्सर की पत्ते झड़ते लग जाते हैं या फल नहीं रुकता या फल का उत्पादन कम होता है तो इसके लिए आपको जरूरी पोषक तत्व को देना होगा तभी आपको सही तरीके से उत्पादन मिलेगा इसके लिए आप किसी अपने आसपास मौजूद किसी कृषि डॉक्टर को ढूंढ सकते हो और उसे समय-समय पर अपने खेत मिलकर पौधे दिखा सकते हो और उसके हिसाब से कर सकते हो ।

कि आखिरकार आपको खेत में कौन सी दवाइयां छिड़कनी है और कौन से पोषक तत्व डालने हैं इससे आपकी काफी अच्छी कमाई होने वाली है। इसकी खेती करने का सही समय जून जुलाई अगस्त को माना जाता है लेकिन इस समय जड़ गलन की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है तो यदि आप चाहो तो अक्टूबर नवंबर में भी इसकी खेती कर सकते हो।

पपीता की खेती से कितनी कमाई होगी

पपीता की खेती से कितनी कमाई होगी इस बात पर निर्भर करता है कि आखिरकार आपको कितना पपीता का उत्पादन प्राप्त हुआ है यदि आपके ऊपर पिता का सही से उत्पादन प्राप्त हो जाता है तो आपका पिता की खेती से बढ़िया कमाई कर सकते हो एक पौधे से आपको कम से भी काम 50 किलो के आसपास उत्पादन प्राप्त होगा पहले वर्ष आपको कम उत्पादन प्राप्त होगा ।

लेकिन दूसरी और तीसरे वर्ष आपको बढ़िया उत्पादन प्राप्त होगा यदि आप पौधों की अच्छी तरीके से देखभाल करते हो तो आपको करें 70 किलो से लेकर 80 किलो तक फल उत्पादन प्राप्त हो सकता है हम दूसरे वर्ष मात्र 50 किलो ही मन कर चलते हैं तो इस हिसाब से देखा जाए तो आपकी एक पौधे से करीब 7500 की कमाई होने वाली है 2 वर्ष के बाद में आपके खेत में करीब 390 पौधे हैं तो इसे आपकी कमाई करीब ₹300000 के आसपास होगी ।

यकीन मनी आपको बाजार में भाव ₹15 किलो से ज्यादा ही मिलेगा तो आपकी कमाई ज्यादा होने की ज्यादा संभावना है इससे काम तो आपकी कमाई नहीं होने वाली है 2 वर्ष में आप पपीता की खेती करके आसानी से एक बीघा से 7 लाख रुपए तक की कमाई कर सकते हो सारी लागत हटाने के बाद में।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

1 thought on “एक बीघा से 3 लाख तक का मुनाफा कमाओ एक बार इस खास फसल की खेती शुरू करके”

  1. पौधारोपण के लिए उचित समय क्या है यदि हम नर्सरी लगाना चाहे तो कौन से बी का चुनाव करें और कब से करें कृपया बताएं

    Reply

Leave a Comment