यदि आप किसी ऐसी फसल की तलाश कर रहे हो जिसकी खेती करके आप आसानी से एक बीघा से 6 लाख 26 हजार रुपए तक की कमाई कर सको तो आप सही जगह पर आए हो क्योंकि आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इसी फसल के बारे में बताने वाले हैं जिससे कि आपका आसानी से एक बीघा से ₹600000 से लेकर ₹700000 तक की कमाई हो सकती है।लेकिन ज्यादातर किसान भाइयों को ऐसा सौभाग्य प्राप्त नहीं हो पता है क्योंकि समय रहते हैं उनके हाथ में ऐसी जानकारी नहीं लग पाती है तो आई फिर ज्यादा देरी न करते हुए उसे खास फसल के बारे में जानना शुरू करते हैं जिसकी खेती करके आप इतना ज्यादा मुनाफा कमा सकते हो और इतनी ज्यादा कमाई कर सकते हो। तो आई फिर ज्यादा देरी न करती उसके बारे में जानना शुरू करते हैं ।
कौन सी फसल की खेती से होगी एक बीघा से 626000 की कमाई
जिस फसल की खेती से आपकी ज्यादा कमाई होगी उसे खास फसल का नाम विदेशी अखरोट है इसे अंग्रेजी में पीकर नेट के नाम से भी जानते हैं। जानवर व्यक्तियों के इसके बारे में जानकारी नहीं होती है।लेकिन आप खुश नसीब हो जो आपको इसके बारे में जानकारी मिल गई है। तो आई फिर ज्यादा देरी न करते हो इसकी खेती के बारे में जानते हैं जिसकी वजह से आप उसकी सफलतापूर्वक खेती कर सकूं और बढ़िया मुनाफा कमा सकूं क्योंकि यदि आपको इसकी खेती के बारे में जानकारी नहीं होगी तो आप इसकी खेती से बढ़िया मुनाफा नहीं कमा पाओगे।
विदेशी अखरोट की खेती कैसे करें
विदेशी अखरोट की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको इसके लिए जरूरी वातावरण और जरूरी तापमान को समझना होगा बात करें इसकी खेती के लिए जरूरी बातें होना तापमान के बारे में तो इसकी खेती के लिए तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से लेकर 45 डिग्री सेल्सियस के बीच में रहता है तो आप आसानी से इसकी खेती कर सकते हो वही बात करें इसकी खेती के लिए मिट्टी के पीएच मान के बारे में तो मिट्टी का पीएच मान 6.5 से लेकर 7.5 के बीच में होना चाहिए वहीं यदि देखा जाए ।
- 1 बीघा से 70 लाख कमाओ इस खास फसल की खेती करके
- बिना नुकसान उठाए 1 बीघा से ₹300000 कमाओ इस खास फसल की खेती करके
- 1 बीघा से 108000 की कमाई करो इस खास फसल की खेती करके
तो यदि आप इसकी खेती करते हो तो ज्यादा आपको मिट्टी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप किसी भी तरह की मिट्टी में इसकी खेती कर सकते हो और आसानी से बढ़िया उत्पादन प्राप्त कर सकते हो बात करें इसके पौधे को लगाने के बारे में तो आपको एक पौधे से दूसरे पौधे के बीच की दूरी 25 फिट रखती है वही एक लाइन से दूसरे लाइन के बीच की दूरी भी 25 फिट रखती है यदि इस हिसाब से आप एक बीघा में इसके पौधे लगाते हो तो वहां पर करीब 25 के आसपास पौधे लगने वाले है।
पौधों को लगाने के लिए आपको 1 मीटर चौड़ा 1 मिनट गहरा 1 मीटर लंबा गड्ढा कर लेना है और उसके अंदर गोबर का खाद डाल देना है और फिर गड्ढे को भर देना है फिर आप बारिश शुरू होने से पहले इसके पौधे को नर्सरी से खरीद कर लाकर लगा सकते हो यदि इस समय पर आप इसके पौधे को लगाओगे तो इसके पौधे के चलने की ज्यादा संभावना होती है वहीं यदि आप बारिश के दिनों में नहीं लगा पाते हो ।
तो आप सर्दी के दिनों में भी इसके पौधे को लगा सकते हो बात कर इसके पौधे पर बीमारियों के हमले के बारे में तो पौधे पर ज्यादा बीमारियों का हमला नहीं देखने को मिलता है इस वजह से यह आपके लिए काफी फायदे का सौदा साबित होने वाला है इस आर्टिकल को यहां तक पढ़ने के बाद में अपने विदेशी अखरोट के पौधे की खेती के बारे में सब कुछ जान लिया है अब आईए जानते हैं कि आखिरकार आपकी इस पौधे से कितनी कमाई होने वाली है।
विदेशी अखरोट की खेती से कितनी कमाई होगी
विदेशी अखरोट की खेती में कदम बढ़ाने से पहले आपको इसकी खेती से होने वाले मुनाफे के बारे में जान लेना चाहिए बात करें इसकी खेती से होने वाले मुनाफे के बारे में तो यदि आप इसकी खेती करते हो तो आपको एक पौधे से कम से भी काम 25 किलो के आसपास उत्पादन प्राप्त होगा आपके खेत में करीब 25 पौधे हैं तो आपको सभी पौधे से कम से भी काम 625 किलो से लेकर 630 के आसपास उत्पादन प्राप्त होगा ।
क्योंकि उत्पादन आपको ज्यादा ही प्राप्त होने वाला है इसके आपको बिल्कुल भी चिंता नहीं करनी है यह आपको हां हमने कम से कम उत्पादन बताया है । बाजार में इसका रेट आपको कम से भी काम ₹1000 किलो के आसपास मिलने वाला है तो यदि आप इसे बाजार में बेचोगे तो आपकी कमाई करीब 6 लाख ₹26000 के आसपास होने वाली है। इतना मुनाफा शायद ही आप किसी दूसरी फसल की खेती करके काम पाव जितना आप इसकी फसल से कमा सकते हो।