यदि आप किसी ऐसी फसल की तलाश कर रहे हो जिसकी खेती करके आप तुरंत कमाई कर सको और फटाफट मुनाफा कमा सको तो यह साल आपके लिए वरदान साबित हो सकती है क्योंकि फसल की जो भी किसान कमाई करेगा उसको फटाफट ₹40000 की कमाई हो जाएगी ज्यादा समय नहीं लगेगा ऐसी बहुत कम फसलें हैं जिनकी खेती करके आप ₹40000 की कमाई कर सकते हो बहुत कम दिन हो गए आप खुद भी जानते होंगे यदि आप लंबे समय से खेती कर रहे हो तो ज्यादा देरी ना करते हुए ₹40000 कमाई कराने वाली फसल के बारे में जानते हैं।
कौन सी फसल कराएगी तुरंत ₹40000 की कमाई
जिस फसल के बारे में हम बात कर रहे हैं उस फसल का नाम शलगम है शलगम का भारत में ज्यादातर लोग सलाद के रूप में भी खाना पसंद करते हैं और इसकी सब्जी बनाकर दिखाते हैं इसके कई सारे लाभ होते हैं जिसकी वजह से लोग इसे खाना पसंद करते हैं जब लोग इसे खाना पसंद करते हैं तो बाजार में इसकी मांग पहले से ही मौजूद है बहुत कम किसान ऐसे हैं जो उसकी खेती करते हैं यदि आप देश की खेती करना शुरू कर देते हो तो इससे बढ़िया खबर आ सकती हो शलगम की खेती करके आप तुरंत ₹40000 की कमाई कर सकते हो चलिए अब जानते हैं कि शलगम की खेती कैसे करी जाती है।
- 3 करोड़ से ज्यादा की कमाई करो मात्र एक पेड़ की खेती करके
- बहुत कम मेहनत में ₹200000 कमाओ इस खास फसल की खेती करके
- हर महीने ₹15000 कमाओ इसकी खेती शुरू करके
शलगम की खेती कैसे करी जाती है
- शलगम की खेती शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपने खेत की तैयारी करनी होगी और जरूरी वातावरण के बारे में समझना होगा
- शलगम की खेती के लिए मिट्टी का पीएच 5.5 से लेकर 6.8 के बीच में होना चाहिए
- वही मिट्टी की बात करें तो शलगम की खेती यदि आप रहती ली और दोमट मिट्टी में करते हो तो उसमें आपको ज्यादा पैदावार देखने को मिलेगी
- वही शलगम की खेती करने का सही समय के बारे में बात करते शर्म कीजिए कि आप अगस्त के महीने से लेकर सितंबर के महीने में आसानी से कर सकती हो
- शलगम की खेती करने के लिए आपको अपने खेत की जुताई कर लेने के बाद में फिर आप को उसके अंदर खाद डाल देना है
- आपको उसमें दो ट्रॉली गोबर का खाद डालना है और फिर वही आपको उसमें 100 किलो नाइट्रोजन 50 किलो फास्फोरस और 50 किलो पोटाश डालना है
- जब पौधे बढ़ना शुरू हो जाए हिंदू सिखा दो को आप डालकर से रोटावेटर चला सकते हो
- ताकि मिट्टी में अच्छी तरीके से मिक्स हो जाए फिर उसके बाद आपको निश्चित दूरी पर बीज लगाने शुरू करने के लिए एक एकड़ जमीन की खेती करते हो
- तो उसमें करनी है लगाते समय बीच में रखना है आप एक दूसरे को एक दूसरे को देख सकते हो और आप जो लगाओगे
- उसकी गहराई आपको कम से कम 2 सेंटीमीटर लगा सकते हो आप को पानी पिलाना है लेकिन ध्यान रखिए शलगम की खेती के लिए कम पानी की आवश्यकता होती है
- यदि आप के खेत में ज्यादा पानी का ठहराव होता है तो आपको पहले ही उस चीज की व्यवस्था कर लेनी है
- इस पूरी प्रक्रिया को अपनाने के बाद में करीब अगले 45 दिनों से लेकर 60 दिनों के बीच में आपको शलगम की खेती से उत्पादन मिलने लग जाएगा
- और फिर आप इसे बाजार में ले जाकर बेच सकते हो।
शलगम की खेती से कितनी कमाई करी जा सकती है
शलगम की खेती में आगे कदम बढ़ाने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आप इससे कितनी कमाई कर सकते हो शलगम की खेती से आप की कितनी कमाई होगी यह इस बात पर निर्भर करेगा कि सलमान का आपको कितना उत्पादन प्राप्त होता है 1 एकड़ जमीन से शलगम का करीब 200 क्विंटल से लेकर 250 कुंटल तक उत्पादन प्राप्त होता है।
वहीं फिर इसके बाजार की कीमत के बारे में बात करी तो बाजार में शलगम की कीमत करीब ₹20 किलो के आस पास रहती ही है ज्यादा भी हो जाती है लेकिन इतना आपको कम से कम रेट मिलेगा इस हिसाब से यदि आपके क्षेत्र में 200 क्विंटल शलगम का उत्पादन होता है तो आपको करीब ₹40000 की कमाई होगी मात्र 3 महीनों की अवधि के अंदर ऐसी कोई दूसरी मौजूद नहीं है जिसक खेती कर कर आप 3 महीने में ₹40000 की कमाई कर सको।