Wheat Registration In Hindi:- किसान भाइयों वर्ष 2023-24 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य से लेकर गेहूँ पंजीयन का दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। किस तारीख से गेहूं का पंजीकरण शुरू हो रहा है। किसान कैसे कर पाएंगे, पंजीयन अपने घर से बैठे मोबाइल से,जानने के लिए पूरा लेख पढ़े।
रबी सीजन वर्ष 2023-24 के लिए किसान भाइयों को गेहूं पंजीयन (Wheat Registration) एवं उपार्जन प्रक्रिया शासन द्वारा निर्धारित किया जा चुका है। किसान भाई घर बैठे अपने मोबाइल से पंजीकरण कर सकते हैं। या किसान भाई अपने नजदीकी ऑनलाइन केंद्र पर जाकर भी पंजीयन करा सकते हैं।
गेहूं पंजीयन कराने की अंतिम तारीख क्या है?(Wheat Registration Last Date)
किसान भाई पंजीयन 1 फरवरी 2023 से करना शुरू करते हैं। पंजीयन कराने की अंतिम तारीख 25 फरवरी 2023 है। इससे से पहले आपको पंजीयन करवा लेना है। पंजीयन केंद्र संचालन हेतु पात्रता एवं चयन प्रक्रिया के भी निर्देश जारी किए गए हैं। एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर कियोस्क, लोक सेवा केंद्र तथा निजी साइबर कैफे पंजीयन के लिए सक्षम प्राधिकारी से ऑथोराइजेशन प्राप्त कर पंजीयन केन्द्र का संचालन कर सकते हैं।
यहां से होगा निशुल्क गेहूं पंजीयन
किसान भाइयों गेहूं पंजीयन कराने के लिए आप ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालयों तथा सहकारी समितियों में पंजीयन की निशुल्क सुविधा होती है जहां से आप पंजीयन करवा सकते हैं साथ ही साथ आप लोक सेवा केन्द्र एवं ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर कियोस्क निजी, व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर रहेगी।
राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया दिशा निर्देश
किसान भाइयों राज्य सरकार द्वारा जिले के अधिकारियों ने दिशा निर्देश जारी किया है। आप कॉमन सर्विस सेंटर लोक सेवा केंद्र या निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे से पंजीकरण करा सकते हैं। शुल्क राशि प्राप्त करने संबंधित आपको जिले के कलेक्टर बताया गया दिशा निर्देश पालन करना चाहिए।
पहले किसान भाइयों को फसल बेचने के लिए उन्हें s.m.s. प्राप्त होता था। इसके बाद ही किसान अपनी फसल बेच सकते थे। इसमें कई प्रकार की असुविधा का किसानों को सामना करना पड़ रहा था। जिसके कारण सरकार ने इस योजना को बदल दिया और अब s.m.s प्राप्त की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है। किसान भाइयों को अब फसल बेचने के लिए नजदीकी साइबर केंद्र पर जाकर अपनी फसल बेचने की तिथि, समय खुद चयन कर सकते हैं। उसके बाद उस समय पर जाकर अपना फसल बेच सकते हैं। स्टार का चयन नियत तिथि के पूर्व करना अनिवार्य होगा।
गेहूं पंजीयन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट (Wheat Registration Document)
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- मोबाइल नंबर (mobile number)
- बैंक खाता पासबुक (bank account passbook)
- फोटो पासपोर्ट साइज़ (photo passport size)
- पैन कार्ड (pan card)
- निवास प्रमाण पत्र (residence certificate)
- आय प्रमाण पत्र (income certificate)
- जाति प्रमाण पत्र (caste certificate)
गेहूं पंजीयन करने के लिए महत्वपूर्ण बातें
पंजीयन कराने से पहले किसान भाई का बैंक खाता उनके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
किसान भाई का आधार लिंक बैंक खाते से जुड़ा होना चाहिए जिससे किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो,जिससे भुगतान करने में आसानी हो।
पंजीयन कराते समय किसान भाई को बैंक खाता नंबर और आईएफसी कोड की जानकारी होनी चाहिए।
नई जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको अपना आधार नंबर से बैंक खाता और मोबाइल नंबर लिंक करा कर उसे अपडेट रखें।