नमस्कार किसान भाइयों बीते कुछ समय से ग्वार की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। ग्वार में तूफानी तेजी जा रही है। भाव 7000 के पार पहुंच चुका है। वहीं अगर कुछ एक्सपर्ट की बात करें तो इसके पीछे सट्टेदार व्यापारियों का हाथ हो सकता है। इसलिए किसान भाइयों किसी के बहकावे में आकर अपना फसल ना भेचे। जब तक कि भाव स्टेबल ना हो जाए। जैसे ही ग्वार की कीमत मंडियों में बड़ी, किसान बहुत तेजी के साथ अपनी फसल को लाकर मंडियों में बेचने लगे और वहीं कई जगह मंडियों में इसके दाम भी घट गये है। यह खबर आप तक पहुचने तक देशभर में ग्वार की कुल आमदनी लगभग 30,000 से 31,000 बोरी की बताई जा रही है।
NCDEX ग्वार वायदा कल कितने पर बन्द हुआ
राष्ट्रीय कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज वायदा आज और कल बंद रहेगा। वही कल एनसीडीईएक्स वायदा के कारोबार में ग्वार गम और ग्वार सीड में 6% की ऊपरी सर्किट देखने को मिला। National Commodity & Derivatives Exchange Limited (NCDEX) पर कल का कारोबार दिसंबर वायदा अनुबंद 5% से 6% यानी 569 -704 रुपये की तेजी के साथ 11342-12438 रुपये के साथ तथा ग्वार सीड दिसम्बर वायदा अनुबंद करीब 5% से 6% यानी 276 – 341 की तेजी के साथ 5046- 6029 रुपये पर बंद हुआ था ।
Also Read
- किसान मित्र योजना क्या है? | Kisan Mitra Yojana In Hindi
- किसानो के लिए सरकार ने दिया तोहफा अब सस्ते में मिलेगा खाद, देखे अब कितना सस्ता मिलेगा खाद
आज का भाव मंडी ग्वार
ग्वार का भाव राजस्थान के नोहर मंडी में शुक्रवार के मुकाबले 529 प्रति क्विंटल के तेजी के साथ 5810 से 6461रुपये प्रति क्विंटल था। जबकि गोलूवाला मंडी में ग्वार का भाव की बोली 6051 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया। वहीं विजयनगर मंडी में ग्वार का भाव 5842 रुपए प्रति क्विंटल रहा। पदमपुर मंडी में 6100 प्रति क्विंटल, हनुमानगढ़ में 5804 प्रति क्विंटल, संगरिया मंडी में 5700 रुपये प्रति क्विंटल रहा। वही हरियाणा के आदमपुर मंडी में ग्वार की अधिकतम बोली 6000 से लेकर 6500 रुपये प्रति कुंतल रहा।
सभी मंडीयो का आज का ग्वार भाव
- सूरतगढ़ मंडी में आज ग्वार का भाव 6242 रुपये/प्रति क्विंटल
- अनूपगढ़ मंडी में आज ग्वार का भाव 6300 रुपये/प्रति क्विंटल
- घड़साना मंडी में आज ग्वार का भाव 6332 रुपये/प्रति क्विंटल
- खाजूवाला मंडी में आज ग्वार का भाव 5905 रुपये/प्रति क्विंटल
- रावला मंडी में आज ग्वार का भाव 6148 रुपये/प्रति क्विंटल
- सादुलशहर मंडी में आज ग्वार का भाव 6256 रुपये/प्रति क्विंटल
- देवली मंडी में आज ग्वार का भाव 5600 रुपये/प्रति क्विंटल
- बाड़मेर मंडी में आज ग्वार का भाव 5956 रुपये/प्रति क्विंटल
- जोधपुर मंडी में आज ग्वार का भाव 6147 रुपये/प्रति क्विंटल
- मेड़ता मंडी में आज ग्वार का भाव 5845 रुपये/प्रति क्विंटल
- पूगल मंडी में आज ग्वार का भाव 6136 रुपये/प्रति क्विंटल
- बीकानेर मंडी में आज ग्वार का भाव 6147 रुपये/प्रति क्विंटल
- लूनकरनसर मंडी में आज ग्वार का भाव 6189 रुपये/प्रति क्विंटल
- अरजनसर मंडी में आज ग्वार का भाव 6505 रुपये/प्रति क्विंटल
- गजसिंहपुर मंडी में आज ग्वार का भाव 6536 रुपये/प्रति क्विंटल
- श्री करणपुर मंडी में आज ग्वार का भाव 5000 से 6000 रुपये/प्रति क्विंटल
- आदमपुर मंडी में आज ग्वार का भाव 6400 रुपये/प्रति क्विंटल
- ऐलनाबाद मंडी में आज ग्वार का भाव 6401 रुपये/प्रति क्विंटल
- सिरसा मंडी में आज ग्वार का भाव 6000 रुपये/प्रति क्विंटल
- जैतसर मंडी में ग्वार का भाव 6600 से 7000 रुपये/प्रति क्विंटल
- श्री विजयनगर मंडी में ग्वार का भाव 7008 रुपये/प्रति क्विंटल
- गोलूवाला मंडी में ग्वार का भाव 7050 रुपये/प्रति क्विंटल
- नोहर मंडी में ग्वार का भाव 6056 से 6500रुपये/प्रति क्विंटल
- रावतसर मंडी में ग्वार का रेट 6500 रुपये/प्रति क्विंटल
- हनुमानगढ़ टाउन मंडी गुवार का भाव 6348 रुपये/प्रति क्विंटल
- हनुमानगढ़ जंक्शन मंडी गुवार का भाव 6500 रुपये/प्रति क्विंटल
- संगरिया मंडी में आज ग्वार का भाव 6902 रुपये/प्रति क्विंटल
- भादरा मंडी में आज ग्वार का भाव 6700 रुपये/प्रति क्विंटल
- श्री विजयनगर मंडी में आज ग्वार का भाव 7045 रुपये/प्रति क्विंटल
- श्री गंगानगर मंडी में आज ग्वार का भाव 6400 रुपये/प्रति क्विंटल
- रायसिंहनगर मंडी में आज ग्वार का भाव 6654 रुपये/प्रति क्विंटल
नोट- यह भाव मंडियों के व्यापारी के सूत्र के हवाले से दी जा रही है। यह आधिकारिक भाव नहीं है। अधिकारी भाव जानने के लिए आप मंडी समिति से संपर्क करें। धन्यवाद