Join WhatsApp Channel

Join Telegram Group

अब बहुत छोटे जमीन के टुकड़े से हर महीने ₹50000 कमाओ इस खास फसल की खेती करके Seaweed की खेती कैसे करें

Seaweed की खेती कैसे करें यकीन मानिए आप बहुत छोटे जमीन के टुकड़े में यदि आप इस खास फसल की खेती करने लग जाते हो तो आप उसे ₹50000 आसानी से कमा सकते हो हम बहुत छोटे जमीन के टुकड़े के बारे में बात कर रहे हैं इसका मतलब है कि यदि आपके पास में एक बीघा से भी कम जमीन है या आपके पास में आधा बीघा ही जमीन है तो उसमें भी आप इसकी खेती करके आसानी से हर महीने ₹50000 की कमाई कर सकते हो । अब आपके अंदर जिज्ञासा जरूर पैदा हो रही होगी कि आखिरकार ऐसी कौन सी फसल है जिसकी खेती आप इतनी कम जमीन पर भी कर कर हर महीने आसानी से ₹50000 की कमाई कर सकते हो सबसे कमल की बात यह है कि आपको इसके लिए लंबे समय का इंतजार नहीं करना है आपके पहले ही महीने से कमाई शुरू हो जाएगी तो आई फिर ज्यादा देरी न करते हुए उस खास फसल के बारे में जानते हैं।

कौन सी फसल की खेती करने पर होगी ₹50000 की कमाई

  • जिस फसल की खेती करके आप छोटे से जमीन के टुकड़े पर ₹50000 की कमाई कर सकते हो उस खास फसल का नाम seaweed है। इसे समुद्री शैवाल के नाम से भी जाना जाता है अब आप में से ज्यादातर किसान भाई इसका नाम पहली बार सुन रहे होंगे साफ शब्दों में कहीं तो यह एक तरीके का घास होता है जो की समुद्र में ही होता है यह समुद्र के पानी के अंदर होता है ।
  • इसका उपयोग बहुत सारे खाद्य को बनाने में किया जाता है साथ ही कॉस्मेटिक सामानों को बनाने में भी इसका उपयोग किया जाता है जिसकी वजह से आने वाले समय में इसकी और ज्यादा मांग बढ़ने वाली है वर्तमान समय में हालात ऐसे हैं कि इसकी इतनी ज्यादा जरूरत है बाजार में की इतना यह पैदा ही नहीं हो पता है. अब आप इसकी खेती करके मुनाफा अवश्य कमाना चाहते होंगे तो आई फिर ज्यादा देरी ना करते हो अब इसकी खेती के तरीके के बारे में जानते हैं।

Seaweed की खेती कैसे करें

  • Seaweed की खेती करने से पहले आपको विशेषज्ञ से इस बारे में चर्चा कर लेनी चाहिए कि आखिरकार इसकी खेती कैसे होती है इसकी खेती जमीन में नहीं होती है इसकी खेती पानी में होती है तो यदि आप इसकी खेती करना चाहते हो तो इसके लिए सबसे पहले आपको कृत्रिम तालाब बनाने होंगे इसकी खेती के लिए खारे पानी की आवश्यकता होती है यदि आपके इलाके में खारा पानी मौजूद है ।
  • तो आप आसानी से इसकी खेती कर सकते हो अन्यथा आप उसे खराबी बन सकती हो उसमें आपको पानी भर लेना है फिर उसके बाद में आपको सीविड के बीज लाने हैं और फिर इन्हें लगा देने हैं दो से तीन दिन के अंदर सीविड तैयार हो जाते हैं और फिर आप इन्हें बाजार में ले जाकर बेच सकते हो सबसे कमल की बात यह है तू कि यदि आप इसकी खेती करने लग जाते हो तो फिर आपको दवाइयां के लिए ना के बराबर रुपए खर्च करने होंगे ।
  • और इसके अंदर खुद ही बीमारियों से लड़ने की क्षमता होती है जिसके कारण इसके ऊपर कोई भी रोग नहीं लगेगा यानी की दवाइयां के लिए आपको ₹1 भी खर्च नहीं करना है केवल आपको एक बार इसके पौधे या बीज खरीदने के लिए रुपए खर्च करना है और एक बार जरूरी व्यवस्था बनाने के लिए रुपया खर्च करना है उसके बाद में फिर आपको ₹1 भी खर्च करने की जरूरत नहीं है अपने अपने जीवन में शायद ही कोई ऐसी फसल अच्छी होगी ।
  • जिसकी खेती आप बहुत कम लागत के साथ में कर सकते हो यह उनमें से एक है लेकिन इसकी खेती में आगे कदम बढ़ाने से पहले आपको कृषि वैज्ञानिकों से मिलना है और पहले इसकी खेती के बारे में संपूर्ण जानकारी ले लेना है इसकी अलग-अलग किस्म होती है आपको आपके क्षेत्र के मुताबिक सही किस्म का चुनाव करके खेती करनी है।

Read Also 

समुद्री शैवाल की खेती से कितनी कमाई होगी

समुद्री शैवाल की खेती शुरू करने से पहले आपको पता होना चाहिए कि आखिरकार इससे आपकी कितनी कमाई होने वाली है अन्यथा आपको काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ सकता है यदि आप इसकी खेती करते हो तो फिर आपको रोजाना कम से भी कम 1500 से 2000 के आसपास कमाई होने वाली है यदि आप आधे बीघा में इसकी खेती करने लग जाते हो तो इस हिसाब से देखा जाए तो आप महीने के आसानी से ₹50000 तक कमा सकते हो इस खास फसल की खेती करके।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

1 thought on “अब बहुत छोटे जमीन के टुकड़े से हर महीने ₹50000 कमाओ इस खास फसल की खेती करके Seaweed की खेती कैसे करें”

Leave a Comment