जायफल की खेती: आप में से ज्यादातर लोगों को इस बात पर यकीन भी नहीं हो रहा होगा कि कोई ऐसी फसल भी मौजूद है जिसका बाजार भाव ₹2600 किलो है यकीन मानिए यदि आप इसकी खेती करना शुरू कर देते हो तो आप इससे बढ़िया कमाई कर सकते हो इसकी खेती आज से ही शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आखिरकार इस फसल की खेती कैसे करी जाती है और इस फसल की खेती करने में कितनी लागत आती है वह सबसे जरूरी बात ₹2600 बिकने वाली इस फसल का नाम क्या है|
2600 रुपए किलो बिकने वाली फसल का क्या नाम है
आपने कहीं ना कहीं किसी ना किसी व्यक्ति के द्वारा जायफल का नाम अवश्य सुना होगा आपको जानकर हैरानी होगी बाजार में इसका थोक भाव ₹26 से लेकर ₹3000 किलो के बीच में हैं यदि आप इसकी खेती करना शुरू कर देते हो तो आप इससे बहुत बढ़िया कमाई कर सकते हो लेकिन जायफल की खेती करने से पहले इस बारे में समझ लेना चाहिए कि आखिरकार इसका क्या उपयोग है तो इसका औषधीय तौर पर भी काफी ज्यादा उपयोग किया जाता है इसी के अलावा मसालों में भी इसका उपयोग किया जाता है इतना ही नहीं विदेश में भी इसका उपयोग किया जाता है तो यानी कि इससे साफ समझ में आता है कि भारत में और विदेश में इसकी काफी ज्यादा मांग मौजूद है जिसके कारण ही इसका इतना भाव है । आगे आप जानोगे कि जायफल की खेती कैसे कर सकते हैं जायफल की खेती करने में कितनी लागत आती है जायफल की खेती के लिए खेत की कैसे तैयारी करी जाती है ।
जायफल की खेती के लिए कैसे वातावरण की आवश्यकता होती है
यदि आप जायफल की खेती करने जा रहे हो तो आपको यह पता होना चाहिए कि इसके लिए कैसे वातावरण की आवश्यकता होती है ताकि आप उस हिसाब से सारी जरूरी चीजों की व्यवस्था करके जायफल की खेती के लिए तापमान का विशेष ध्यान रखना चाहिए जायफल की खेती के लिए 20 डिग्री सेल्सियस से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस के बीच का तापमान बहुत अच्छा माना जाता है तापमान गिरकर 15 डिग्री तक पहुंच जाता है तो भी आप इसकी खेती आसानी से कर सकते हो वही बात करें फिर मिट्टी के बारे में तो भारत में जितने भी तरह की मिट्टी पाई जाती है उन सभी में आप जायफल की खेती कर सकते हो इसी के साथ बात करें जायफल के लिए कितने मिट्टी केपीएस की आवश्यकता होती है तो जायफल की खेती के लिए मिट्टी का पीएच 5.5 से लेकर 6.8 के बीच में होना चाहिए यदि इससे थोड़ा कम ज्यादा पीएच होता है तो भी आप जायफल की खेती कर सकते हो आगे आप जानोगे कि जायफल की खेती के लिए खेत कैसे तैयार किया जाता है
जायफल की खेती कैसे करें
- जायफल की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको अपने खेत को अच्छी तरीके से तैयार करना होगा खेत को तैयार करने के लिए आपको अपने खेत में अच्छी तरीके से जुताई कर लेनी है
- जुताई के बाद में आपको अपने खेत में तीन ट्रॉली गोबर का खाद डालना है इसी के साथ में आपको एसएसपी भी डालना है इसी के साथ में आपको पोटाश भी डालना है
- फिर आपको रोटावेटर चला देना है जिससे की मिट्टी भुरभुरी हो जाएगी उसके बाद में यदि आपके यहां पर ज्यादा पानी भरता है तो आप बेड बनाकर जायफल की खेती कर सकते हो
- और यदि आपके यहां पानी नहीं भरता है तो आप साधारण गड्ढे करके ही जायफल की खेती कर सकते हो जय फल की खेती के लिए आपको निश्चित दूरी पर पौधों को लगाना होगा
- आपको एक लाइन से दूसरे लाइन की दूरी करीब 15 फीट रखनी है और वही एक पौधे से दूसरे पौधे की दूरी करीब 20 फीट से लेकर 25 फीट के आसपास रखनी है
- यदि आप इस गणना से जायफल के पौधे लगाओगे तो आपको 1 एकड़ जमीन के लिए करीब 150 पौधों की आवश्यकता पड़ेगी इन पौधों को खरीदने के लिए आप अपने आसपास मौजूद किसी बड़ी नर्सरी में जा सकते हो
- इसके अलावा आप इंटरनेट का भी सहारा ले सकते हो इसी के साथ में आप कृषि अनुसंधान केंद्र जाकर भी इसके पौधों के बारे में बात करके खरीद सकते हो अब बात आती है
- की कलम से तैयार पौधा लगाएं या फिर बीज तैयार करके पौधा लगाएं यदि आप भी तैयार करके पौधा लगाओगे
- तो उसे फल मिलने में करीब 7 से 8 वर्ष का समय लग जाएगा और वही यदि आप कलम से तैयार पौधा लगाओगे तो उससे फल मिलने में करीब 3 से 5 वर्ष का समय लगता है
- अब आप अपने हिसाब से देख सकते हो आपको क्या करना है पौधे लगा देने के लिए आपको गड्ढे खोदने होंगे आपको 1 फीट चौड़ा और 1 फीट गहरा गड्ढा खोदना है
- इस गड्ढे में आपको खाद डाल देना है और थोड़े दिनों के लिए पानी डालकर छोड़ देना है फिर जैसे ही गड्ढे के अंदर खाद गल जाएगा
- और गड्ढा सूख जाएगा फिर उसके बाद में आपको गड्ढे में पौधा लगा देना है वैसे तो इसकी खेती यदि आप करते हो तो इसमें आपको कम पानी की आवश्यकता पड़ने वाली है
- और पसंद के मुकाबले आपको इसे केवल गर्मी में ही ज्यादा पानी देना है उसके बाद में आपको महीने में केवल 2 बार इसे पानी देना होगा
- और एक बार पौधा बड़ा हो जाने के बाद में फिर आपको पानी भी नहीं देना होगा आपको फिर केवल महीने में एक बार पानी पिलाना होगा।
जायफल की खेती करने का सही समय कौन सा है
जायफल की खेती शुरू करने से पहले आपको सही समय का चुनाव कर लेना चाहिए ताकि आपको मुसीबतों का सामना नहीं करना पड़े यदि आप जायफल की खेती करने की सोच रहे हो तो आप इसे जून से अगस्त महीने के बीच में कर सकते हो इस समय लगाने पर इसके पौधे चलने की ज्यादा संभावना होती है जिसकी वजह से आपको उत्पादन बढ़िया मिलता है। आगे आप जानोगे कि जायफल की कौन सी बढ़िया किस्म है जिनसे बढ़िया मुनाफा प्राप्त होगा
- ₹300000 आसानी से कमाओ इस खास औषधीय फसल की खेती करके
- हर साल ₹800000 से ज्यादा कमाओ इस खास औषधीय फल की खेती करके
- 1 एकड़ जमीन से ₹500000 कमाओ इस खास फसल की खेती करके
-
सिर्फ एक कैटेलॉग से कमाएं 1 लाख रुपए महीना, 1 साल में बनाएं बड़ा बिजनेस
जायफल की खेती के लिए कौन सी किस्म का चुनाव करें
जायफल की खेती शुरू करने से पहले आपको सही किस्म का चुनाव कर लेना चाहिए ताकि आपको किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े जायफल की तीन बढ़िया किस्मत हैं जिनसे आपको ज्यादा उत्पादन प्राप्त होगा
- IISP Variety
- विश्वेश्वरी वैरायटी
- केरला श्री वैरायटी
जायफल की खेती कौन सी जगह सबसे ज्यादा करी जाती है
जायफल की खेती करने से पहले आपको यह भी पता होना चाहिए कि कौन कौन से इलाके में इसकी खेती करी जा सकती है जायफल की खेती केरल, बिहार ,मध्य प्रदेश, राजस्थान ,उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश ,तमिलनाडु ,असम ,पश्चिम ,बंगाल, मेघालय और दक्षिण भारत में करी जाती है यदि आप इन इलाकों में रहते हो तो आप इसकी खेती आसानी से कर सकते हो
जायफल की खेती करने में कितनी लागत आती है
जायफल की खेती शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि इसमें आपकी कितनी लागत आने वाली ताकि आप उस हिसाब से सारी जरूरी चीजों की व्यवस्था कर सकूं यदि आप जायफल की खेती करते हो तो इसके लिए सबसे पहले आपको पौधे खरीदने होंगे तो पौधे में आप को लागत आएगी इसी के साथ में आपको खेत की तैयारी करनी होगी तो इसके लिए आपको करीब ₹5000 खर्च करने होंगे इसी के साथ में आपको लेबर की आवश्यकता पड़ेगी तो आपको ₹5000 लेबर के लिए भी खर्च करने होंगे आपको सिंचाई करनी होगी तो पूरे वर्ष का ₹2000 का खर्चा सिंचाई में होने वाला है इसके अलावा आपको दूसरे खर्च करने होंगे जैसे कि खाद खरीदने ₹39000 की लागत आने वाली अगले वर्ष आपकी यह लागत आधी रह जाएगी यानी कि 3 वर्षों में इसमें आप की लागत करीब ₹100000 के आसपास आने वाली है
जायफल की खेती करके कितना मुनाफा कमाया जा सकता है
जायफल की खेती शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि यदि आप इसकी खेती करते हो तो आप उससे कितना मुनाफा कमा सकते हो ताकि आप उस हिसाब से सारी जरूरी चीजों की व्यवस्था कर सको जायफल की खेती से कितना मुनाफा होगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपको 1 एकड़ जमीन से जायफल का कितना उत्पादन प्राप्त होगा जो किसान जायफल की खेती करते हैं उनका कहना है कि 1 एकड़ जमीन से करीब 12 सौ 50 किलो जायफल का उत्पादन मिल जाता है वही बात करें जावित्री का तो जावित्री का आपको 190 किलो उत्पादन मिल जाता है बाजार में यदि जायफल की कीमत के बारे में बात करें तो यह करें 26000 क्विंटल के हिसाब से हैं और वही जावित्री की बात करें तो यह करीब ₹260 किलो के हिसाब से हिसाब से देखा जाए तो आपको करीब ₹325000 की कमाई केवल जायफल से होगी और जावित्री से आपकी ₹228000 की कमाई होगी दोनों से होने वाले मुनाफे के बारे में जोड़ा जाए तो यह करीब ₹550000 के आसपास है इसमें से यदि आप अपनी लागत हटा भी देते हो तो भी आपको पहले वर्ष में ₹450000 की कमाई होगी और जैसे-जैसे इसका पौधा बड़ा होता जाएगा वैसे वैसे आपको इससे ज्यादा उत्पादन मिलता हुआ चला जाएगा आपकी यह कमाई एक समय बाद ₹800000 हर वर्ष पहुंच जाएगी यानी कि लगातार आपको 20 वर्ष तक इससे अच्छा उत्पादन प्राप्त होता है तो भी आप करीब दो करोड़ रुपए की कमाई कर लोगे जायफल की खेती करके।