Join WhatsApp Channel

Join Telegram Group

Soyabean ki kheti : गेहूं से 5 गुना ज्यादा कमाई करो इस तरीके से सोयाबीन की खेती करके

Soyabean ki kheti : आपको जानकर हैरानी होगी भारत के अलावा भी विदेशों में बड़े स्तर पर सोयाबीन की मांग होती है बहुत सारे खाद्य पदार्थों में सोयाबीन का भारी मात्रा में उपयोग किया जाता है इसी की तरह खाने का तेल निकालने के लिए भी सोयाबीन का भारी मात्रा में उपयोग किया जाता है तो इसे साफ समझ में आ जाता है कि सोयाबीन की भारत के बाजारों के अलावा पूरे विदेश में भी इसकी मांग में यदि आप भी इसकी खेती करना शुरू कर देते हो तो इससे आप बढ़िया कमाई कर सकते हो लेकिन सोयाबीन की खेती शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए करने के लिए खेत कैसे तैयार करते हैं सोयाबीन की खेती करके कितना मुनाफा कमाया जा सकता है सोयाबीन की आवश्यकता होती है यदि आपके बारे में पता नहीं होना है इन सभी बातों से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई है जिससे आप आसानी से सोयाबीन की खेती करके बढ़िया मुनाफा कमा सकते हो तो चलिए फिर ज्यादा देरी ना करते हुए सोयाबीन की खेती के बारे में बात करना शुरू करते है ।

Soyabean ki kheti के लिए कैसा वातावरण होना चाहिए

Soyabean ki kheti शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि इसके लिए कैसा वातावरण होना चाहिए ताकि आप उस हिसाब से जरूरी चीजों की व्यवस्था करके सोयाबीन की खेती कर सको सोयाबीन की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको मिट्टी का ध्यान रखना चाहिए तो सोयाबीन की खेती करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसे आप लगभग हर तरह की मिट्टी में कर सकती हो इसके लिए किसी विशेष मिट्टी की आवश्यकता नहीं होती है वही सोयाबीन की खेती के लिए मिट्टी के पीएच के बारे में बात करें तो मिट्टी का पीएच 6 से लेकर 7 के बीच में होना चाहिए जो कि भारत में पाई जाने वाली ज्यादातर मिट्टी का होता है तो आपको इस बात को लेकर भी किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा वही बात करें तापमान के बारे में तो आप सोयाबीन की खेती उस समय कर सकते हो जिस समय तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से लेकर 40 डिग्री सेल्सियस के बीच में रहे इस समय सोयाबीन की खेती करने पर आपको ज्यादा उत्पादन मिलेगा आगे आप जानो की की सोयाबीन की खेती करने के लिए सही समय कौन सा होता है

Soyabean ki kheti के लिए सही समय क्या है

Soyabean ki kheti शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि इसके लिए सही समय क्या है यदि आप इस बात को जाने और समझे बिना सोयाबीन की खेती करना शुरू कर देते हो तो आपको काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है सोयाबीन की खेती के लिए जून और जुलाई के बीच का समय उपयुक्त माना गया है इस बीच में आप आसानी से सोयाबीन की खेती करके बढ़िया उत्पादन ले सकते हो आगे आप जानोगे की सोयाबीन की खेती के लिए खेत कैसे तैयार करें

  1. Ashvgandha ki kheti : गेहूं से डबल मुनाफा कमाओ इस तरीके से अश्वगंधा की खेती करके 
  2. Nibu ki kheti : 1 एकड़ जमीन से ₹300000 कमाओ इस तरीके से नींबू की खेती करें 
  3. Sof ki kheti : इस तरीके से 1 एकड़ जमीन में सौंफ की खेती करके ₹50000 कमाओ
  4. सिर्फ 60 दिनो में 3 लाख तक कमाई करे, सिर्फ शाम को 4 घंटे करना काम

Soyabean ki kheti कैसे करें

सोयाबीन की खेती शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आखिरकार इसके लिए आप कैसे खेती कर सकते हो यदि आप इस बात को जाने और समझे बिना सोयाबीन की खेती में आगे कदम बढ़ा देते हो तो यकीन मानिए आपको काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है सोयाबीन की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको अपने खेत की तैयारी करनी होगी खेत को तैयार करने के लिए आपको अपने खेत की अच्छी तरीके से जुताई कर लेनी है जुताई कर लेने के बाद में आपको अपने खेत में गोबर का खाद डाल देना है गोबर का खाद डाल देने के बाद में आपको रोटावेटर की सहायता से आपको मिट्टी को भुरभुरी कर लेना है मिट्टी को भुरभुरी कर लेने के बाद में आपको सीधा उसमें बीज का रोपण कर देना है बीच का रोपण करने के लिए आप कृषि संयंत्र का उपयोग कर सकते हो जिसकी से आप आसानी से बीज का रोपण कर लोगे 1 एकड़ जमीन में आपको कम से भी कम 35 से 40 किलो बीज की आवश्यकता पड़ेगी इससे खरीदने के लिए आप अपने आसपास किसी बड़े बीज भंडार में जा सकते हो और यदि आपने पहले से सोयाबीन की खेती करी है तो आप के पास या तो खुद का बीज पड़ा होगा या फिर आप अपने आसपास एरिया में मौजूद किसी किसान से जाकर बीच ले सकते हो इसी के साथ आप ऑनलाइन जाकर रेट देख सकते हो जल्दी आपको वहां पर बीच सस्ते में मिलता है तो आप वहां से खरीदने का निर्णय कर सकते हो ‌ सोयाबीन की खेती आपको समय करते हो जिस समय बारिश होती रहती है तो आपको ज्यादा पानी देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी चलिए जानते हैं कि सोयाबीन की फसल को तैयार होने में कितना समय लगता है

सोयाबीन की फसल तैयार होने में कितना समय लगता है

Soyabean ki kheti शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि यदि आप सोयाबीन की खेती करते हो तो इसे तैयार होने में कितना समय लग जाएगा सोयाबीन को तैयार होने में करीब 120 दिन से लेकर 150 दिन का समय लग जाता है और कुछ किस्मत ही होती है कि सोयाबीन की जो 90 दिनों के अंदर भी तैयार हो जाती है तो आप किस किस्म का चुनाव करते हो उसके ऊपर निर्भर करता है कि सोयाबीन कब तैयार होगी

सोयाबीन की फसल से कितना उत्पादन मिलता है

सोयाबीन की खेती करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि इससे आपको कितना धन मिल सकता है बाकी आप उस हिसाब से अंदाजा लगा सको यदि आप किसी भी इलाके में सोयाबीन की खेती करते हो तो उसमें आपको 6 क्विंटल आराम से उत्पादन मिल जाएगा और यदि आप की भूमि की उपजाऊ क्षमता ज्यादा है तो आपको सोयाबीन की खेती से करीब 10 क्विंटल तक का भी उत्पादन में ज्यादा उत्पादन नहीं मिलने वाला है

सोयाबीन की खेती करने में कितनी लागत आएगी

सोयाबीन की खेती शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि इसमें आपको कितनी लागत आने वाली है ताकि आप उस हिसाब से सभी जरूरी चीजों की व्यवस्था करके इसकी खेती के बारे में आगे निर्णय ले सको यदि आप सोयाबीन की खेती करते हो तो सबसे पहले आपको बीच खरीदना होगा तो बीच खरीदने में आपको करीब ₹4000 की लागत आने वाली है इसी के साथ में आप जो भी करोगे तो उसमें आपको ₹500 की लागत आने वाली है इसी के साथ में आप जिस कीटनाशक का उपयोग करोगे तो उसके लिए आपको ₹921 खर्च करने पड़ेंगे और उर्वरक का उपयोग करोगे उसके लिए आपको 1736 रुपए की लागत आने वाली है इसी के साथ में आप जो स्प्रे करोगे उसकी आपको 1200 की लागत आने वाली है इसी के साथ में आप जोहार वेस्टिंग करोगे उसमें आपको ₹3500 की लागत आने वाली है इसी के साथ में आप जो खेत की तैयारी करोगे उसमें आपको ₹3000 की लागत आने वाली है यदि इन सभी की लागत को जोड़ा जाए तो आप ₹15353 की लागत में सोयाबीन की खेती कर सकते हो ।

सोयाबीन की खेती करके कितना मुनाफा कमाया जा सकता है

सोयाबीन की खेती शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि यदि आप इसकी खेती करते हो तो इससे आप कितना मुनाफा कमा सकते हो यदि आप इस बात को जाने और समझे बिना सोयाबीन की खेती में आगे कदम बढ़ा देते हो तो यकीन मानिए आप को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है सोयाबीन की खेती 1 एकड़ जमीन में करते हो उसमें से आप को कम से कम 8 क्विंटल सोयाबीन का उत्पादन प्राप्त होगा बाजार में msp ₹3950 मिलेगी क्योंकि यह सरकार के द्वारा निर्धारित एसपी है यदि इस हिसाब से यदि आप 8 क्विंटल सोयाबीन बेचते हो तो आपको करीब ₹30600 की कमाई होगी वही आप थोड़ा इंतजार करके तो आप को करीब ₹70000 तक की कमाई हो सकती है क्योंकि का सीजन नहीं रहता था इसकी कीमत ₹7000 से लेकर ₹8000 प्रति कुंतल तक पहुंच जाती है तो यदि आप उस समय इसे बेचोगे तो आपको करीब ₹64000 की कमाई होगी

Soyabean की खेती शुरू करने से पहले सावधानी रखें

सोयाबीन की खेती शुरू करने से पहले आपको इसके बारे में कुछ बातों की सावधानियां रखनी है आपको पहले ऐसे किसान से जाकर मिलना है जो पहले से ही सोयाबीन की खेती कर रहा है ताकि मुझसे आपको सोयाबीन की खेती के बारे में काफी कुछ सीखने को मिलेगा इसके बाद में आपको कृषि अनुसंधान केंद्र जाकर सोयाबीन में होने वाली सभी बीमारियों के इलाज के बारे में जान लेना है इसके बाद में आपको अपने बाजार में जाकर सोयाबीन की तलाश करनी है कि इसे आप कहां पर बेच सकोगे इन सभी चीजों को समझ लेने के बाद में आप सोयाबीन की खेती करना शुरू कर सकते हो

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

1 thought on “Soyabean ki kheti : गेहूं से 5 गुना ज्यादा कमाई करो इस तरीके से सोयाबीन की खेती करके”

Leave a Comment