जो किसान भाई खेती करते हैं वह इस बात से भली-भांति परिचित हैं कि उनके ऊपर बहुत ज्यादा कर्ज हो जाता है और बहुत सारी ऐसे फैसले होती है जिनका बाजार के अंदर थोड़े समय के लिए ही मांग होती है फिर उनकी मांग खत्म हो जाने के कारण उनका रेट बहुत कम मिलता है या फिर बहुत सारे किस उनकी खेती करते हैं जिसके कारण भी उसे फसल का किसानों को कम रेट मिल पाता है यदि आपके ऊपर लाखों में कर्ज है तो उसे फसल की खेती करके आप आसानी से यूं ही अपने ऊपर मौजूद कर्ज को खत्म कर दोगे बहुत सारे किसान इस फसल की खेती को अपनाकर अपने ऊपर मौजूद लाखों रुपए का कर्ज यूं ही उतर चुके हैं तो आई फिर ज्यादा देरी न करते हुए जानते हैं कि आखिरकार ऐसी कौन सी फसल है जिसकी खेती करके आप अपने ऊपर मौजूद 10 लख रुपए तक का कर्ज यूं ही चुका सकते हो आई फिर ज्यादा देरी न करते हुए उसे फसल के बारे में चर्चा करना शुरू करते हैं ।
कौन सी फसल की खेती करने से उतरेगे कर्जा
जिस फसल की खेती करके आप अपने ऊपर मौजूद लाखों रुपए का खर्चा यूं ही खत्म कर सकते हो उसे खास फसल का नाम जमीकंद है इसे आम भाषा में रतालू के नाम से भी जाना जाता है बात करें इस सब्जी के बारे में तो यह काफी ताकतवर और काफी पौष्टिक मानी जाती है जो भी किसान इस खास फसल की एक बार खेती कर लेता है तो वह बार-बार इसकी खेती करता है क्योंकि इसकी खास बात यह होती है कि एक बार इसकी खेती करने के बाद में जब इसका फल प्राप्त होता है तो आप उसे अपने पास में करीब 6 से 7 महीना तक स्टोर करके रख सकते हो जिसकी वजह से जिस समय बाजार में सबसे ज्यादा भाव होता है उस समय आप इसे बेचकर बढ़िया कमाई कर सकते हो तो आई फिर ज्यादा देरी न करते हुए इस खास फसल की खेती के बारे में जानते हैं
जिमीकंद की खेती कैसे करें
जमीकंद की खेती करने से पहले आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि इसके लिए जिस वातावरण की आवश्यकता होती है उसे वातावरण की आपको अच्छी तरीके से जांच कर लेनी है अन्यथा आपको मनचाही परिणाम नहीं मिलेंगे जमीकंद की खेती के लिए मिट्टी का पीएच मान 6 से लेकर 8 के बीच में होना चाहिए वही बात करें इसकी खेती के लिए वर्ष के बारे में तो यदि आपके इलाके में कम बारिश होती है तो भी आप इसकी खेती कर सकती हो और यदि ज्यादा बारिश होती है तो भी आप इसकी खेती कर सकते हो बात करें इस खेती के लिए तापमान के बारे में तो इसकी खेती के लिए तापमान यदि गिरकर 5 डिग्री सेल्सियस तक आ जाता है तो भी आप इसकी खेती कर सकते हो और यदि बढ़कर 40 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है तो भी आप इसकी खेती कर सकते हैं इसकी खेती करने के लिए आपको अपने खेत की अच्छी तरीके से तैयारी कर लेनी है और उसमें 40 क्विंटल गोबर का खाद डाल देना है फिर आपको पानी पिलाकर खेत को 2 महीने के लिए छोड़ देना है फिर आपको जून जुलाई में इसके पौधे को लगा देना है जिस तरीके से आप आलू को लगाते हो उसी तरीके से आपको इसे लगाना है एक पौधे से दूसरे पौधे के बीच की दूरी आपको दो फिट रखना है और वही एक लाइन से दूसरी लाइन के बीच की दूरी आपको 3 फिट रखना है इस हिसाब से देखा जाए तो आपके खेत में करीब 6200 पौधे लगेंगे इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से इसकी खेती कर सकते हो
जमीकंद की खेती करने पर कितना मुनाफा होगा
जमीकंद की खेती करने से पहले आपको यह समझ लेना चाहिए कि आखिर आपको कितना मुनाफा होगा अन्यथा या आपके लिए करते का सौदा स्थापित हुआ जिमीकंद की खेती यदि उत्पादन प्राप्त होगा 1 एकड़ भूमि से बात करें इसके बाजार भाव के बारे में तो इसका बाजार भाव आपको कम से भी कम ₹40 प्रति किलो के हिसाब से मिलेगा जिस हिसाब से देखा जाए तो आप चार लाख रुपए की कमाई कर सकते हो 1 वर्ष के अंदर इसकी खेती करके हो तो आपके 12 लख रुपए की कमाई होगी आप आसानी से 3 वर्ष के अंदर इसकी खेती करके अपने ऊपर मौजूद 10 लाख रुपए का कर्ज उतार देते हैं कई बार जैसा देखा गया है कि आप दो बार में ही अपने ऊपर मौजूद 10 लाख रुपए तक का खर्चा उतार सकते हो क्योंकि इसका बाजार भाव बढ़ने के कारण आपको इसकी अच्छी रेट मिल जाते हैं यह हमने आपको औसत भाव बताया है