गेंहू के भाव मे 200 से 300 रुपये प्रति क्विंटल तेजी की संभावना, देखे आज के ताजा मंडी भाव – किसान भाइयो, सभी जानते ही होंगे कि सरकार गेहूं की महंगाई को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, सरकार ने जून से खुले बाजार में गेहूं बेचना शुरू कर दिया है. हर हफ्ते 100 टन तक गेहूं की बिक्री से शुरुआत करने के बाद सरकार अब 300 टन तक गेहूं की बिक्री तक पहुंच गई है. लेकिन अभी भी गेहूं की कीमतों में बढ़ोतरी पर ब्रेक नहीं लगा है और न ही महंगाई कम हुई है.
दरअसल दोस्तों गेहूं के उत्पादन में वृद्धि न होने का सबसे बड़ा कारण यह है कि पिछले सीजन में फसल कमजोर थी। गेहूं पकने से पहले अत्यधिक गर्मी के कारण गेहूं के दाने सिकुड़ गए जिससे उत्पादन कम हो गया और गुणवत्ता भी खराब हो गई, इसलिए बाजार में अच्छी गुणवत्ता वाला गेहूं उपलब्ध नहीं है और इस बार रबी सीजन में गेहूं की बुआई की गई है. गिरते हुए।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में गेहूं की कीमत में 100 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई थी, लेकिन मजबूत फंडामेंटल्स के चलते गेहूं बाजार में फिर से तेजी आ गई है। कीमत की बात करें तो बुधवार को दिल्ली लॉरेंस रोड की कीमत 2700-2725 रुपये बताई गई. गेहूं विशेषज्ञों का कहना है कि गेहूं की मांग में गिरावट की संभावना कम है और गेहूं की अगली फसल का अप्रैल से पहले आना संभव नहीं है. इसलिए गेहूं बाजार जल्द ही 2900-2950 की ओर बढ़ सकता है।
गेहूँ के ताजा भाव
- मुरादाबाद गेहूँ मंडी भाव : 2350 रुपये प्रति क्विंटल
- झांसी गेहूँ मंडी भाव : 2030 रुपये प्रति क्विंटल
- फतेहपुर गेहूँ मंडी भाव : 2460 रुपये प्रति क्विंटल
- अलीगढ़ गेहूँ मंडी भाव : 2300 रुपये प्रति क्विंटल
- गोंडा गेहूँ मंडी भाव : 2000 रुपये प्रति क्विंटल
- मथुरा गेहूँ मंडी भाव : 2100 रुपये प्रति क्विंटल
- गोरखपुर गेहूँ मंडी भाव : 2560 रुपये प्रति क्विंटल
- हमीरपुर गेहूँ मंडी भाव : 2500 रुपये प्रति क्विंटल
- कानपुर देहात गेहूँ मंडी भाव : 2360 रुपये प्रति क्विंटल
- गाजीपुर गेहूँ मंडी भाव : 2100 रुपये प्रति क्विंटल
- देवरिया गेहूँ मंडी भाव : 2400 रुपये प्रति क्विंटल
- सिकाई गेहूँ बाजरा मंडी भाव : 2300 रुपये प्रति क्विंटल
- जालौन नमंडी भाव : 2500 रुपये प्रति क्विंटल
- मैनपुरी गेहूँ मंडी भाव : 2160 रुपये प्रति क्विंटल
- आजमगढ़ गेहूँ मंडी भाव : 2210 रुपये प्रति क्विंटल
- मेरठ गेहूँ मंडी भाव : 2300 रुपये प्रति क्विंटल
- उन्नाव गेहूँ मंडी भाव : 1800 रुपये प्रति क्विंटल
- एटा मंडी मे गेहूँ न्युनतम भाव 2000 और अधिकतम भाव 2200 रुपये प्रति क्विंटल
- आगरा मंडी मे गेहूँ न्युनतम भाव 2100 और अधिकतम भाव 2800 रुपये प्रति क्विंटल
- अलीगढ़ मंडी मे गेहूँ न्युनतम भाव 2000 और अधिकतम भाव 2303 रुपये प्रति क्विंटल
- कानपुर मंडी मे गेहूँ न्युनतम भाव 2150 और अधिकतम भाव 2530 रुपये प्रति क्विंटल
- देवास मंडी मे गेहूँ न्युनतम भाव 2060 और अधिकतम भाव 2200 रुपये प्रति क्विंटल
- भावनगर मंडी मे गेहूँ न्युनतम भाव 2000 और अधिकतम भाव 2400 रुपये प्रति क्विंटल
- रतलाम MP मंडी मे गेहूँ न्युनतम भाव 1800 और अधिकतम भाव 2336 रुपये प्रति क्विंटल
- उज्जैन मंडी मे गेहूँ का न्युनतम भाव 1600 और अधिकतम भाव 2200 रुपये प्रति क्विंटल
- हरदा मंडी मे गेहूँ का न्युनतम भाव 1900 और अधिकतम भाव 2600 रुपये प्रति क्विंटल
Also Read
- सरसो के दाम पहुचे धरातल पर क्या और गिरेंगे सरसो के भाव, देखे सरसो के ताजा मंडी भाव
- Jeera Ka Bhav Today: जीरे मे आई फिर से तेजी, देखे आज के जीरे के ताजा भाव
गेहूं का भाव 2023 : krishidost.com ने इस लेख मे आपके लिए गेहूं का भाव बढ़ेगा या नहीं, देखे आज के गेहूँ मंडी भाव । इसके बारे में पुरी जानकारी दी है। यह भाव व्यापारियों तथा अन्य मिडिया स्त्रोत से लिए गये है। आप अपना आनाज भेचने से पहले मंडी समिती से भाव की पुष्टी जरुर करा ले। आशा करता हूँ की यह जानकारी आप के लिए उपयोगी रही होगी।