Join WhatsApp Channel

Join Telegram Group

क्या बासमती धान के भाव और गिरेगें, देखे आज के धान मंडी भाव

क्या बासमती धान के भाव और गिरेगें. देखे आज के धान मंडी भाव? किसान भाइयों इस समय बासमती के भाव की बात किया जाए तो ना उसमें तेजी आ रही है ना ही मंदी देखने को मिल रही है। इसके दाम एक समान इस महीने में लगभग देखे गए हैं और बासमती धान की आवक लगभग भी समय सभी मंडियों में खत्म हो गई है। इसीलिए जो भी तेजी मंदी बताई जा रही है वह चावल के भाव के आधार पर बताया जा रहा है।

जैसा कि हम सभी को पता है उत्तर भारत में बासमती की फसल आने में लगभग कम से कम 4 महीने का अभी समय है और इस समय धान की नर्सरी तैयार करने का समय है। आने वाले 2 महीने बाद गर्मी का बासमती आना शुरू हो जाएगा लेकिन इसकी आवाक बहुत ज्यादा नहीं होगी। भारत में लगभग 45 लाख टन बासमती धान का निर्यात हो चुका है वही अभी 2 से 4 टन और निर्यात की संभावना है। जिसके चलते आने वाले समय में 110 से 190 रुपये की तेजी देखी जा सकती है।

बासमती धान के भाव News

पिछले 8 से 10 दिनों में बासमती धान में मंदा देखने को मिल रहा है। ताजा बासमती 1121 चावल जो 8200 रुपये प्रति क्विंटल के उपर बेचा गया था। लेकिन इस समय उसके भाव 8050 के आसपास घुम रहे हैं वही 1718 बासमती प्रजाति के भाव की बात किया जाय तो इस समय 7900 रुपये प्रति कुंटल रहा। कुछ दिनों से बाजार बढ़ने के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं और धान मंडी मे लगातार मंदा देखने को मिल रहा है

आज बासमती धान के भाव

बूंदी मंडी 

  • धान 1700 का भाव 3860 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
  • धान 1500 का भाव 3450 से 3600 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
  • धान सुगंधा का भाव 3350 से 3400 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

खैर मंडी 

  • धान DP का भाव 4890 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
  • धान 1509 हाथ का भाव 4560 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
  • धान सुगंधा का भाव 3450 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
  • धान 1700 का भाव 4650 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
  • धान सरबती का भाव 3850 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

1718 चावल बासमत्ती रेट

  • 1718 सेला भाव 7900 / 7560 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
  • 1718 गोल्डन भाव 8150  / 8950 रुपये प्रति क्विंटल रहा
  • 1718 स्टीम भाव 9100 / 9450 रुपये प्रति क्विंटल रहा

रतिया मंडी 

  • धान 1400 का भाव 5650 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

गोहाना मंडी 

  • धान 1700 हाथ का भाव 4860 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
  • धान 1100 हाथ का भाव 5360 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

1509 चावल बासमत्ती भाव

  • 1509 सेला भाव 7650 / 7690 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
  • 1509 गोल्डन भाव 8150  / 8450 रुपये प्रति क्विंटल रहा
  • 1509 स्टीम भाव 9560 / 9860 रुपये प्रति क्विंटल रहा

कोटकपूरा मंडी बासमती धान का भाव

  • धान 1718 कंबाइन का भाव 4650 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
  • धान 1509 कंबाइन का भाव 4650 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
  • धान 1121 कंबाइन का भाव 5950 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
  • धान 1401 कंबाइन का भाव 4650 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

कैथल मंडी 

  • धान 1718 हाथ का भाव 4750 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

सिरसा मंडी

  • धान 1718 हाथ का भाव 4550 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
  • धान PB1 का भाव 5650 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
  • धान 1401 का भाव 5450 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
  • धान 1509 हाथ का भाव 4650 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

बेरी मंडी

  • धान 1121 हाथ का भाव 4560 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

RH10 चावल भाव ( RH10 Rice Price)

  • RH10 सेला भाव 5450 / 5750 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
  • RH10 गोल्डन भाव 5900  / 5650 रुपये प्रति क्विंटल रहा
  • RH10 स्टीम भाव 6550 / 6450 रुपये प्रति क्विंटल रहा

फतेहाबाद मंडी

  • धान 1401 का भाव 5860 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
  • धान PB1 का भाव 4650 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

नरेला मंडी

  • धान 1509 हाथ का भाव 481 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
  • धान 1121 हाथ का भाव 4851 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

PR 14 चावल भाव ( PR 14 Basmati Rice Price)

  • PR 14 सेला भाव 4250 / 4300 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
  • PR 14 गोल्डन भाव 4400  / 4502 रुपये प्रति क्विंटल रहा
  • PR 14 स्टीम भाव 4360 / 4450 रुपये प्रति क्विंटल रहा

टोहाना मंडी

  • धान 1710 हाथ का भाव 4954 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
  • धान 1404 कंबाइन का भाव 4750 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
  • धान DP का भाव 4451 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
  • धान 1121 हाथ का भाव 4120 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
  • धान 1718 कंबाइन का भाव 4320 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

फजिल्का मंडी मे बासमती धान के भाव

  • धान 1121 कंबाइन का भाव 4530 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

Pusa Rice Price

  • Pusa सेला भाव 8655 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
  • Pusa गोल्डन भाव 9000 / 9530 रुपये प्रति क्विंटल रहा
  • Pusa स्टीम भाव 9633 / 9700 रुपये प्रति क्विंटल रहा

जुलाना मंडी 

  • धान 1121 हाथ का भाव 5200 मंदी 150 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

डबरा मंडी 

  • धान 1121 हाथ का भाव 4600 तेजी 40 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
  • धान 1718 हाथ का भाव 4850 तेजी 80 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

नरवाना मंडी बासमती धान के भाव

  • धान 1718 कंबाइन का भाव 4650 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
  • धान 1718 हाथ का भाव 4750 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

1121 चावल बासमत्ती चावल रेट

  • 1121 सेला भाव 8250 / 8850 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
  • 1121 गोल्डन भाव 8100  / 8250 रुपये प्रति क्विंटल रहा
  • 1121 स्टाम भाव 9100 / 9350 रुपये प्रति क्विंटल रहा

Also Read 

Today Mandi Bhav 2023 : krishidost.com ने इस लेख मे आपके लिए बासमती धान के भाव के ताजा भाव क्या चल रहे है। इसके बारे में पुरी जानकारी दी है। यह भाव व्यापारियों तथा अन्य मिडिया स्त्रोत से लिए गये है। आप अपना आनाज भेचने से पहले मंडी समिती से भाव की पुष्टी जरुर करा ले। आशा करता हूँ की यह जानकारी आप के लिए उपयोगी रही होगी।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

Leave a Comment