Join WhatsApp Channel

Join Telegram Group

पैसे गिनते गिनते थक जाओगे इतनी कमाई होगी इस फसल की खेती करने पर

पैसे गिनते गिनते थक जाओगे इतनी कमाई होगी इस खास फसल की खेती करने पर इस बात को पढ़ने के बाद में आपको यकीन तो नहीं हो रहा होगा लेकिन जैसे-जैसे इस लेख को आप आगे तक ध्यान पूर्वक पढ़ोगे तो उसके बाद में आपको समझ में आ जाएगा कि उस परसों से आप की हकीकत में इतनी कमाई हो सकती है कि आप आखिरकार कैसे गिनते गिनते थक जाओगे ज्यादातर किसान भाई वही पुराने तरीके से खेती करते हुए आते हैं वही गेहूं चना मक्का आदि की खेती करते हैं जिसके कारण उन्हें काफी कम मुनाफा मिलता है और कभी-कभी तो उन्हें बाजार भाव भी सही से नहीं होता है लेकिन यदि आप इस फसल की खेती करना शुरू कर देते हो तो यहां पर आपको बढ़िया बाजार भाव देखने को मिलेगा इसी के साथ में बाजार में इसकी बंपर मांगे बनी हुई है इसे बेचने को लेकर आपको किसी भी तरह की परेशानी से भी नहीं गुजरना होगा आइए जानते हैं ऐसी कौन सी फसल है जिस की खेती करने से आप नोट गिनते गिनते थक जाओगे।

कौन सी फसल से इतनी होगी कमाई कि आप कैसे गिनते गिनते थक जाओगे

जिस फसल की खेती करने से आप पैसे गिनते गिनते थक जाओगे उस फसल का नाम पिस्ता है सभी लोग पिस्ता को खाना पसंद करते हैं भारत ने बहुत ही बड़े स्तर पर इसके का रोजाना अपने जीवन में उपयोग किया जाता है काफी ज्यादा लोग भारत में पिस्ता का उपयोग करते हैं इसी के अलावा विदेश में भी उसकी भारी मांग बनी हुई है जिसके कारण जो भी व्यक्ति यदि इसकी खेती करेगा तो वह इससे बंपर उत्पादन दे सकता है और इससे बढ़िया मुनाफा कमा सकता है । आइए जानते हैं कि आप कैसे पिस्ता की खेती कर सकते हो ।

पिस्ता की खेती कैसे करें

पिस्ता की खेती शुरू करने से पहले आपको अपने आसपास के वातावरण का विशेष ध्यान रखना होगा पहले यह समझना होगा कि आखिरकार पिस्ता की खेती के लिए कैसा वातावरण सबसे अच्छा माना जाता है पिस्ता की खेती के लिए सबसे पहले आपको तापमान का विशेष ध्यान रखना होगा तो आपको ऐसे इलाके में पिस्ता की खेती करनी है जहां पर ठंड के दिनों में भयंकर ठंड पड़ती हो और गर्मी के दिनों में बहुत भयंकर करनी पड़ती हो यानी कि आप पिस्ता की खेती राजस्थान हरियाणा जैसे राज्यों में बड़ी ही आसानी से कर सकते हो पिस्ता की खेती के लिए तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से लेकर 20 डिग्री सेल्सियस के बीच में काफी अच्छा माना जाता है ।

और वही मिट्टी के पीएच के बारे में बात करें तो की खेती के लिए मिट्टी का पीएच 7 से लेकर 8 के बीच में होना चाहिए मिट्टी के बारे में बात करें तो भारत में पाई जाती है उन सभी में आप की खेती कर सकते हो। पिस्ता की खेती करने के लिए आपको निश्चित दूरी पर गड्ढे करने होंगे पिस्ता की खेती करने के लिए आप एक पौधे से दूसरे पौधे के बीच की दूरी 4 मीटर रख सकते हो और वही एक लाइन से दूसरे लाइन के बीच की दूरी भी 4 मीटर रख सकते हो यदि आप ऐसे करोगे तो 1 एकड़ जमीन में करीब 200 पौधे लगेंगे पिस्ता के पिस्ता का पौधा लगाने के लिए आपको गड्ढा खोदना होगा ।

और उसमें फिर आपको खाद डालना होगा और फिर जो आप नर्सरी से कलम से तैयार पौधा खरीद कर लाओगे उसे आपको उस गड्ढे में लगा देना है यदि आप पिस्ता की खेती करते हो तो आपको पौधे खरीदते समय ध्यान रखना होगा आपको 10 मादा पौधे खरीदने हैं और उनके बीच में एक नर पौधा खरीदना है और वही इसमें सिंचाई की बात करें तो आपको पेड़ से करीब 2 फीट दूर गड्ढा खोदना होगा और उसमें आपको पानी देना होगा आपको पेड़ के पास में कतई पानी नहीं देना है यदि आपकी जगह पर पानी भरता है तो पहले ही आपको इसका समाधान कर लेना है ।

यदि आप पिस्ता की खेती करते हो तो पिस्ता के पौधे से फल प्राप्त होने में करीब 3 वर्ष का समय लग जाएगा उसके बाद में आपको 6 वर्ष के बाद में अच्छा उत्पादन प्राप्त होने लगेगा और 10 वर्ष के बाद में आपको बंपर उत्पादन प्राप्त होने लगेगा।

पिस्ता की खेती से कितना मुनाफा कमाया जा सकता है

पिस्ता की खेती शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आप आखिर का पिस्ता की खेती करके कितना मुनाफा कमा सकते हो पिस्ता की खेती से आपको कितना मुनाफा होगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपको कितना उत्पादन प्राप्त हुआ है एक पौधे से आपको करीब 8 किलो से लेकर 12 किलो तक पिस्ता का उत्पादन प्राप्त होगा हम कम से कम 8 किलो मान कर चलते हैं आपने अपने खेत में करीब 200 पौधे लगाए हैं तो इनसे आपको करीब 16 सौ किलो पिस्ता का उत्पादन प्राप्त होगा ।

वैसे बाजार में अगर किस्ते की थोक रेट के बारे में बात करें तो यह ₹800 से लेकर ₹1500 के बीच में है लेकिन हम मात्र ₹800 ही मान कर चलते हैं वर्तमान समय के मुताबिक हिसाब से देखा जाए तो आपकी कमाई ₹24 लाख होने वाली है लेकिन यकीन मानिए की खेती करोगी तो उस समय आपके इस से दुगनी ही कमाई होगी यानी कि आपको करीब ₹50 लाख के आसपास कमाई होने वाली है क्योंकि उस समय बाजार महंगाई बढ़ने के कारण कीमत भी बड़ेंगी ।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

Leave a Comment