देश दुनिया में लगातार नई-नई टेक्नोलॉजी के आने से काम आसान होता जा रहा है। अब कृषि के क्षेत्र में भी किसान लगातार टेक्नोलॉजी का उपयोग करके अपनी उपज को बढ़ा रहे हैं। देश में इस समय किसान भाइयों के लिए कृषि ड्रोन उपलब्ध कराने के लिए ड्रोन कंपनियां आगे आ रही है। तथा कई स्कीम के तहत किसानों के लिए बहुत ही कम दामों पर ड्रोन पर लोन देंगी। ड्रोन कंपनी आयोटेकवर्ल्ड एविगेशन और एसबीआई की साझेदारी में यह घोषणा की गई थी
आज के इस समय में किसान भाइयों के लिए खेती करना बहुत ही आसान हो गया है। अब किसान भाई ड्रोन के जरिए खेत की निगरानी रसायन का छिड़काव सहित कई काम केवल कुछ मिनटों में कर सकते हैं। नहीं तो यही काम किसान भाइयों को करने में कई दिन लग जाते थे। सरकार ने भी किसानों को कृषि ड्रोन खरीदने के लिए 50 से 100% की सब्सिडी भी उपलब्ध करवाती है। बता दें कि हाल ही में किसानों को ड्रोन खरीदने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और ड्रोन कंपनी आयोटेकवर्ल्ड एविगेशन के बीच समझौता हुआ है। जिसके तहत किसानों को ड्रोन पर लोन देने का फैसला हुआ है।
बिना गारंटी लोन मिलेगा
आपको बतादे की आयोटेकवर्ल्ड एविगेशन कंपनी एक एग्रीबोट ड्रोन बनाने की कंपनी है। देश में सबसे पहले डीजीएस टाइप सर्टिफिकेशन प्राप्त करने वाली पहली ड्रोन कंपनी है। इसे केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिराज सिंधिया ने जून 2022 में सर्टिफिकेट दिया था। ड्रोन कंपनी ने कहा बताया है कि सरकारी बैंक स्टेट बैंक आफ इंडिया की ओर से किसानों को ड्रोन खरीदने के लिए ड्रोन पर लोन दिया जाऐगा। वह भी बहुत ही सस्ते दरों पर लोन उपलब्ध कराए जाएंगे। अब किसानों और कंपनी के ग्राहकों को एसबीआई की मदद से बिना किसी गारंटी के सस्ती दर पर ब्याज उसी दर पर लोन मिलेगा और वह कृषि ड्रोन खरीद सकते हैं
Read More:-
हर किसान तक पहुंचेगा कृषि ड्रोन
खबरों से मिली जानकारी के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और आयोटेकवर्ल्ड एविगेशन कंपनी के बीच 1 फरवरी 2023 को समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुए हैं। आयोटेकवर्ल्ड कंपनी के संस्थापक दीपक भारद्वाज ने कहा है कि ड्रोन भारत में कृषि क्षेत्र के लिए वरदान साबित होने वाला है। साथ-साथ उन्हे कहाँ कि एसबीआई कि इस लोन सुविधा से आर्थिक रूप से कमजोर किसान भी अब ड्रोन खरीदने में सक्षम हो सकेंगे। देश में ज्यादातर किसान भाई आर्थिक समस्या के कारण ड्रोन का उपयोग नहीं कर पा रहे थे। लेकिन अब एसबीआई की ड्रोन पर लोन सुविधा के चलते यह मुमकिन हो पाएगा किसान भी ड्रोन का उपयोग कर सकेंगे
ड्रोन के लाभ
- ड्रोन के जरिए किसान भाई कीटनाशक छिड़काव के साथ-साथ खेत की निगरानी सहित कई प्रबंध कर सकते हैं।
- ड्रोन के जरिए किसान भाई घंटों का काम केवल कुछ मिनटों में कर सकते हैं।
- कीटनाशकों के छिड़काव मे उनके मजदूरों के सेहत पर भी बुरा असर नहीं पड़ेगा और मानव श्रम का खर्च भी कम लेगा।
- इस समय कीटनाशकों को छिड़काव करने से कई प्रकार के खतरों का संभावना रहता है। इसके कारण ड्रोन से यह सभी खतरा टल जाता है
- सरकार भी अब ड्रोन तकनीकी को अपनाने के लिए किसान भाइयों को प्रेरित कर रही है ताकि वह अपनी निगरानी के साथ रसायनों का छिड़काव का काम करें।
- ड्रोन के इस्तेमाल से खेती की लागत में भी कमी आएगी और मुनाफा अधिक होगा।
- देश के ऐसे कई राज्य हैं जहां के किसान ड्रोन खरीदने में सक्षम नहीं है। वहां कस्टम हायरिंग सेंटर के जरिए किसानों के लिए ड्रोन उपलब्ध कराये जाने का प्लान हैं।
आज के इस महत्वपूर्ण आर्टिकल को लेकर आप सभी का कोई भी सावल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स मेंं ज़रूर लिखें और आर्टिकल कैसा लगा ये भी ज़रूर बताएं। इस लेख सभी किसान भाइयों तक शेयर ज़रूर करें, धन्यवाद।