Bhindi ki kheti : यदि आप किसी सब्जी की खेती करके मुनाफा कमाने की सोच रहे हो तो आप भिंडी का चुनाव कर सकते हो इसकी खेती करके आप आसानी से अच्छा मुनाफा कमा सकते हो बस शर्त यह है कि आपको भिंडी की खेती के बारे में जरूरी चीजों की जानकारी होनी चाहिए जैसे कि भिंडी की खेती के लिए खेत कैसे तैयार करते हैं भिंडी की खेती को करने का सही समय कौन सा है भिंडी की खेती यदि आप एक एकड़ में करते हो तो उसमें आपकी कितनी लागत आने वाली है भिंडी की खेती करके आप कितना उत्पादन ले सकते हो और इसके साथ ही भिंडी की खेती से कितना मुनाफा कमाया जा सकता है यदि आपको इन सभी बातों का ज्ञान नहीं है तो आपको चिंतित नहीं होना है आप नीचे बताए गए तरीके से भिंडी की खेती करके आसानी से मुनाफा कमा सकते हो बस शर्त यह है कि आपको लेखकों नीचे तक ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा
Bhindi ki kheti के लिए कैसा वातावरण होना चाहिए
Bhindi ki kheti शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि इसके लिए कैसा वातावरण होना चाहिए यदि आप इस बात को समझे बिना खेती करना शुरू कर देते हो तो आपको काफी सारी परेशानियां आने वाली है यदि आप भिंडी की खेती करने जा रहे हो तो आप किसी भी तरह की मिट्टी में भिंडी की खेती कर सकते हो लेकिन यदि आप ऐसी मिट्टी में भिंडी की खेती करते हो जिसमें ज्यादा दिनों तक नहीं बनी रहती है तो आपको ज्यादा उत्पादन मिलेगा इसके साथ ही बात करें भिंडी की खेती के लिए कितना तापमान होना चाहिए तो भिंडी की खेती के लिए तापमान 18 डिग्री सेल्सियस से लेकर 40 डिग्री के बीच में होना चाहिए इस बीच के तापमान में आप आसानी से भिंडी की खेती कर सकते हो अब बात आती है भिंडी की खेती के लिए मिट्टी का पीएच कितना होना चाहिए भिंडी की खेती के लिए मिट्टी का पीएच से लेकर 6-7 के बीच में होना चाहिए मिट्टी का होता है यानी कि आप भारत के हर कोने में भिंडी की खेती करके मुनाफा कमा सकते हो
Bhindi ki kheti के लिए खेत कैसे तैयार करें
Bhindi ki kheti कर के आप मुनाफा कमाना चाहते हो तो सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि इसके लिए आप कैसे खेत तैयार कर सकते हो यदि इस बात को जाने और समझे बिना आप भी लिखी खेती करना शुरू कर देते हो तो आपको काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है भिंडी की खेती के लिए खेत तैयार करने के लिए सबसे पहले आपको अपने खेत में 5 से 6 टन गोबर का खाद डाल देना है खाद डाल देने के बाद में आपको खेत में अच्छी तरीके से पानी छोड़ देना है पानी छोड़ने के बाद में करीब 5 से 6 दिन बाद जब खेत में ट्रैक्टर आसानी से चल सके उस समय आपको खेत को अच्छी तरीके से जुताई कर देनी है जुदाई कर देने के बाद में फिर आपको खेत को तैयार करना होगा इसमें आपको बेड बनाना होगा जिसमें आपको एक पेड़ से दूसरे पेड़ की दूरी 8 इंच से लेकर 12 इंच रखनी है और फिर इस बेड पर आपको पौधा लगाना होगा 4 इंच की दूरी से इसकी खेती करने के लिए आप हाइब्रिड बीज का चुनाव कर सकते हो इसमें जिस बीच की आवश्यकता पड़ेगी उसे यहां तो आप ऑनलाइन जाकर खरीद सकते हो या अपने पास ही मौजूद किसी बीज भंडार से जाकर बीज खरीद कर उसकी खेती कर सकते हो बीज को छिड़कने से पहले आपको बीज को अच्छी तरीके से उपचारित कर लेना है भिंडी की खेती शुरू करने से पहले आपको अपने खेत की मिट्टी की जांच करवा लेनी चाहिए क्योंकि भिंडी की खेती के लिए कार्बन की भरपूर मात्रा होनी चाहिए जमीन में तब ही आप उसे अच्छी तरीके से मुनाफा ले सकते हैं
Bhindi ki सिंचाई कितनी बार करें
भिंडी का खेत तैयार कर लेने के बाद में उसमें बीज लगा देने के बाद में आपको यह पता होना चाहिए कि उसमें आपको सिंचाई कितनी बार करनी है तो एक बार तो जवाब दीजिए लगाओगे तब ही आपको उसमें सिंचाई कर देनी है उसके बाद में जब खेत में नमी सूखने लगे 15 दिन बाद में फिर आपको उसने वापस सिंचाई करनी है और सिंचाई करते समय आपको पहली बार में 25 किलो यूरिया डालना है फिर वापस जब भी खेत में नमी सूखने लगे तब आपको उसमें सिंचाई करनी है और उसने आपको हर बार 10 से 12 किलो यूरिया डालना है जिससे कि आप भिंडी की अच्छी पैदावार ले सको
- Cucumber ki kheti : 70 दिन में ₹2.5 लाख कमाओ इस तरीके से खीरे की खेती करके
- Gendaphool ki kheti : 1 एकड़ जमीन से 3 महीने में 2 लाख कमाओ इस तरीके से गेंदा फूल की खेती करके
- Palash flower ki kheti : 1 एकड़ जमीन से ₹5 लाख कमाओ इस तरह से पलाश फूल की खेती करके
Bhindi ki kheti करने का सही समय कौन सा है
Bhindi ki kheti शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि भिंडी की खेती के लिए कौन सा समय अच्छा रहता है इस बात को जाने बिना आप भिंडी की खेती में कदम आगे बढ़ाते हो तो आपको नुकसान हो सकता है भिंडी की खेती आप फरवरी के महीने में मार्च के महीने में अप्रैल के महीने में जून के महीने में और उसके साथ जुलाई के महीने भी कर सकते हो इस समय करने पर आपको ज्यादा उत्पादन प्राप्त होगा
- Cucumber ki kheti : 70 दिन में ₹25 लाख कमाओ इस तरीके से खीरे की खेती करके
- Genda phool ki kheti : 1 एकड़ जमीन से 3 महीने में 2 लाख कमाओ इस तरीके से गेंदा फूल की खेती करके
- Palash flower ki kheti : 1 एकड़ जमीन से ₹5 लाख कमाओ इस तरह से पलाश फूल की खेती करके
Bhindi ki kheti करने पर 1 एकड़ से कितना उत्पादन मिलता है
Bhindi ki kheti शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आपको 1 एकड़ से कितना उत्पादन मिलने वाला है तो जैसे ही आप भिंडी को अपने खेत में लगाओगे तो उसके करीब 5 से 6 दिन बाद आपको पौधा नजर आने लग जाएगा इस पौधे को बड़ा होने में 40 दिन लग जाएंगे और 40 दिन बाद में आप इससे पहला उत्पादन ले सकते हो इसके बाद में आप अगले 30 से लेकर 50 दिनों तक उत्पादन ले सकते हो यह आपकी खेत की गुणवत्ता के ऊपर निर्भर करता है कि आपको कब तक उत्पादन मिलेगा
1 एकड़ जमीन में कितने किलो भिंडी का बीज लगेगा
भिंडी की खेती शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि 1 एकड़ जमीन में कितने किलो भिंडी का बीज लग सकता है यदि इस बात को जाने बिना बिंदी की खेती करना शुरू कर देते हो तो आपको काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है 1 एकड़ जमीन में करीब आपको 1 किलो से ज्यादा और 2 किलो से कम बीज की आवश्यकता पड़ने वाली है यानी कि आप डेढ़ किलो बीज खरीद सकते हो बाजार से आपको यह खुला बीज नहीं लेना है आपको किसी बढ़िया किस्म का हाइब्रिड बीज लेना है हाइब्रिड बीज से ज्यादा उत्पादन मिलता है आम बीज की तुलना में
Bhindi ki kheti करने में कितनी लागत आएगी
Bhindi ki kheti शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि इसमें कितनी लागत आने वाली है यदि इस बात को समझे बिना आप इसकी खेती करना शुरू कर देते हो तो आपको काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है बात करें भिंडी की खेती में लागत आने की तो सबसे पहले आपको इसके लिए बाजार से बीज खरीदना होगा तो यदि आप 1 किलो बाजार से बीज खरीद लेते हो तो आपको करीब ₹6000 बीज की लागत आने वाली है इसके बाद ही आपको इसके लिए खाद खरीदना होगा तो खाद की लागत करीब आपकी 2500 के आसपास आएगी इसके बाद में आपको इस प्रे करना होगा तो स्प्रे की लागत आपकी ₹5000 के आसपास आने वाली है इसके बाद में आपको खेत की तैयारी करनी होगी तो खेत को तैयार करने में आप की लागत करीब ₹3500 आएगी इसके साथ ही आपको भिंडी को तोड़कर बाजार भी ले जाना होगा तो उसकी लागत आप ही करीब 25 ₹100 आने वाली है इसके साथ ही आपको इसका मेंटेनेंस भी करना होगा हमें समय पर तो इसकी लागत ₹3000 आने वाली है यदि इन सभी खर्चों को जोड़ें तो आपको करीब ₹32600 की लागत आने वाली है आप ₹35000 लागत मानकर चल सकते हो
Bhindi ki kheti करके कितना मुनाफा कमाया जा सकता है
Bhindi ki kheti शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आप जितनी भी मेहनत करोगे उससे आपको कितना फल मिलने वाला है बात करें भिंडी के 1 एकड़ के खेत से 50 क्विंटल तक उत्पादन मिल जाता है कम से कम यदि आपकी क्षेत्र की उपजाऊ क्षमता सही है तो यह उत्पादन बढ़ भी सकता है इस हिसाब से देखा जाए तो बाजार में जो ऊपर बताया गया है खेती करने का समय उस समय 25 किलो कम से कम रेट रहती है और कुछ दिनों तो ऐसे भी आते हैं जब भिंडी की रेट ₹40 किलो तक पहुंच जाती है हम ₹25 के हिसाब से देखें तो यदि आप के खेत में 50 क्विंटल भिंडी का उत्पादन होता है तो आप को करीब ₹125000 का मुनाफा होगा इस हिसाब से देखा जाए तो आप हिंदी की खेती करके करें ₹92400 का मुनाफा कमा सकते हो सारी लागत निकाल देने के बाद हिसाब से देखा जाए तो आप करीब 1 महीने ₹20000 कमा सकते हो भिंडी की खेती करके