Join WhatsApp Channel

Join Telegram Group

मालाबार नीम को खेत के चारो तरफ लगाकर करे, बंम्पर कमाई

आज के समय में खेती एक नया स्वरूप ले चुका है। किसान अब मल्टीटास्किंग खेती की बात कर रहे हैं। वह एक साथ ज्यादा से ज्यादा खेती करके कमाई भी कर रहे हैं। इन सभी को देखते हुए किसान अपने खेत के चारों तरफ मालाबार नीम के पौधे को लगाकर भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

मालाबार नीम की लकड़ी, ऐसी लकड़ी होती है जिसमें दीमक नहीं लगता है। इस नीम से बने फर्नीचर की मांग मार्केट में हमेशा बनी रहती है। इस नीम को किसान भाई अपने खेत के चारों तरफ लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं और किसान भाई कम समय में अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं। आज देश-दुनिया में मल्टी फार्मिंग पर काम किया जा रहा है। जिससे किसान भाइयों को काफी लाभ मिल रहा है। क्योंकि इसमें बीज और खाद की कम जरूरत होती है। भारतीय किसानों को भी मल्टी फार्मिंग से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार लगातार मदद कर रही है।

मालाबार नीम की खेती

मालाबार नीम, एक ऐसी नीम की लकड़ी होती है। जिसमें दीमक लगने की संभावना ना के बराबर होता है। इसी कारण इसके बने हुए फर्नीचर देश ही नहीं दुनिया में इसकी मांग रहती है। यदि किसान भाई पूरी तरह से पेड़ों की खेती नहीं करना चाहते हैं। तो वह अपने सामान्य खेतों के चारों तरफ मालाबार नीम के पौधे लगा सकते हैं। और बाद में बड़ा बड़े खेतों में भी लगा सकते हैं और कुछ सालों में आपको यह बहुत अच्छा मुनाफा देगा।

मालाबार नीम की लकड़ी से क्या बनता है

मालाबार नीम की लकड़ी से बहुत सी चीजें बनाई जाती हैं जैसे – कृषि उपकरण, भवन निर्माण, पेंसिल, माचिस की तीली, संगीत वाद्य यंत्र, चाय की पेटी, फलों की पेटी, कुर्सी, जैसे तमाम फर्नीचर को बनाया जाता है।

मालाबार नीम के पेड़ की ऊंचाई 8 फीट होती है और इसमें किसी भी प्रकार के खाद और उर्वरक की कोई जरूरत नहीं होती है तथा इसमें किसी भी प्रकार के दीमक जैसे रोगों को लगने का खतरा नहीं होता है।

अगर किसान भाई की 1 एकड़ में मालाबार नीम की खेती करें तो कुछ समय बाद इसकी लकड़ी को बेचकर वह 2 से ढाई लाख रुपए की कमाई कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े:-

FAQ :

मालाबार नीम कितने दिन में तैयार हो जाता है?

मालाबार नीम के पौधे को लगाने के बाद यह लगभग 5 से 6 साल में काटने के लिए तैयार हो जाता है। यह पौधा लगभग 8 फिट ऊंचाई तक बढ़ता है। इस में दीमक ना लगने के कारण मार्केट में इसका भाव अधिक रहता है

मालाबार नीम का क्या उपयोग है?

मालाबार नीम की लकड़ी से बहुत सी चीजें बनाई जाती हैं जैसे – कृषि उपकरण, भवन निर्माण, पेंसिल, माचिस की तीली, संगीत वाद्य यंत्र, चाय की पेटी, फलों की पेटी, कुर्सी, जैसे तमाम फर्नीचर को बनाया जाता है।

मालाबार नीम का बीज कहाँ मिलेगा?

मालाबार नीम का बीज आप ऑनलाइन आज के समय में मंगा सकते हैं। ऑनलाइन बुकिंग करने पर आपको 9 से 10 दिनों के अंदर आपके पास भेज दिया जाता है और इसको आप लगा सकते हैं। आप अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों से ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।

मालाबार नीम की नर्सरी कब और कैसे लगाते हैं?

आप मालाबार नीम की खेती करना चाहते हैं तो आपको अप्रैल और मार्च के दौरान अच्छे बीज का नर्सरी तैयार करना चाहिए और मालाबार नीम के 4 एकड़ में 5000 से भी ज्यादा पेड़ लगते हैं। इसमें 2000 पेड़ खेत के बाहर वाली मेड़ पर और 3000 पेड़ खेत के अन्दर वाली पेड़ पर लगाए जाते हैं। पेड़ लगाने के बाद आप 5 साल बाद इसके लकड़ी को बेच सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

Leave a Comment