1 एकड़ में इस पेड़ को लगा कर 2 करोड़ रुपए कमाओ-आप हकीकत में 1 एकड़ में इस पेड़ को लगा कर 2 करोड़ रुपए की कमाई कर सकते हो बाजार में किसी भी चीज का रेट आपको तभी ज्यादा मिलता है जब उसकी डिमांड तो बहुत ज्यादा हो लेकिन उसे बनाने वाले बहुत कम लोग हो तो ऐसा ही इस पेड़ के साथ में हैं इस पेड़ की लकड़ी बहुत कम मिलती है बाजार में इसकी कीमत बहुत ज्यादा है यदि आप इस पेड़ की खेती करने के तरीके को जानकर और इसे उगाने का पूरा प्रशिक्षण देकर इसकी खेती करना शुरू कर देते हो तो आप आसानी से दो करो रुपए कमा लोगे नीचे आपको इस लेख में दो करोड़ रुपए कमा कर देने वाले पेड़ का नाम और इसके खेती करने के संपूर्ण तरीके के बारे में बताया जाएगा 1 एकड़ में इस पेड़ को लगा कर 2 करोड़ रुपए कमाओ
1 एकड़ से 2 करोड रुपए की कमाई कराने वाले पेड़ का नाम
वैसे तो बहुत सारे पेड़ है जिनकी किसान लोग खेती करते हैं लेकिन वर्तमान समय में महोगनी के पेड़ की ज्यादा डिमांड है इस वजह से यदि आप महोगनी के पेड़ को 1 एकड़ जमीन में लगाते हो तो महोगनी के पेड़ से आप 2 करोड़ रुपए तक की कमाई कर सकती हो आगे आप जानोगे के इस की कौन सी किस्म अच्छी होती है खेती करने के लिए या किस किस्म से ज्यादा मुनाफा होता है
महोगनी की पेड़ की किस्में
- बहुत सारे पेड़ों की अलग-अलग किस्में होती है लेकिन महोगनी पेड़ की केवल दो ही किसमें है
- इन दो किस्मों मैं से पहली किस्म का नाम Asian Mahogany है
- और दूसरी किस्म का नाम African mahogany है
- इन दोनों किस्मों में से African Mahogany की खेती करना ज्यादा फायदेमंद है
- क्योंकि इसकी बाजार में सबसे ज्यादा मांग है और इस किस्म में बीमारियां भी कम लगती है दूसरी किस्म की तुलना में
Mahogany के पेड़ की खेती कैसे करें
- Mahogany की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको तापमान को समझना सबसे जरूरी है
- तापमान की बात करें तो इसकी खेती के लिए 25 डिग्री सेल्सियस से लेकर 43 डिग्री सेल्सियस के बीच में तापमान होना चाहिए
- यह तापमान भारत के पहाड़ी इलाकों और बर्फीले इलाकों को छोड़कर लगभग सभी जगह पर रहता है
- महोगनी के पेड़ को लगाने के लिए आपको 1 एकड़ जमीन में निश्चित दूरी पर गड्ढे करने होंगे
- एक गड्ढे की लंबाई चौड़ाई की बात करें तो आपको 2.5 feet चोड़ा और 2 फीट गहरा गड्ढा खोदना है
- गड्ढा खोदते समय आपको इस गड्ढे में खाद डालना है और यदि आप जिस इलाके में इसकी खेती कर रहे हो वहां पर दिमक की परेशानी है
- तो आपको इसमें दिमक की भी दवाई डालनी है खाद और दीमक की दवाई डालकर आपको खड्डे को 1 दिन के लिए छोड़ देना है
- 1 एकड़ में महोगनी का पेड़ लगने के लिए करीब एक निश्चित दूरी रखनी होगी तो इसके लिए आप एक पेड़ से दूसरे पेड़ की दूरी 6.5 रख सकते हो चारों तरफ से
- यदि आप 1 एकड़ में इस जोड़ी का पालन करके पौधे लगाते हो तो 1 एकड़ में करीब 1031 पौधे लगेंगे
महोगनी के पौधे कहां से खरीदें
इसकी खेती करने से पहले आपको पता होना चाहिए कि आप इसके पौधे कहां से खरीद सकते हो तो इसके पौधे खरीदने के लिए आप यहां तो अपने आसपास के सी बड़ी नर्सरी से संपर्क कर सकते हो या अपने पास ही मौजूद कृषि अनुसंधान केंद्र जाकर वहां पर इस पौधे के बारे में जानकारी ले सकते हो अन्यथा आप इंटरनेट का सहारा भी ले सकते हो इसके पौधे को खरीदने के लिए
Mahogany के 1 पौधे की कीमत
Mahogany के पौधे की कीमत आपको अलग-अलग लोगों के द्वारा अलग-अलग बताई जाएगी लेकिन जानकारों का कहना है कि आपको इस किस्म के एक पौधे की कीमत करीब ₹60 से लेकर ₹90 के बीच पढ़ने वाली है
महोगनी की खेती करने में आने वाली लागत
- यदि आप इसकी खेती करने जा रहे हो तो आपको सबसे पहले इस में आने वाली लागत के बारे में समझना होगा
- सबसे पहले तो आपको इसकी खेती के लिए पौधे खरीदने होंगे यदि एक पौधे की कीमत ₹90 हैं तो आप 1 एकड़ में करीब 1000 पौधे लगाओगे
- तो वह 1000 पौधे आपको ₹90000 के होंगे इसके अलावा आपको इसे लगाने के लिए खेत को भी तैयार करना होगा
- तो इसकी लागत 4 से ₹5000 रहेगी इसके साथ ही आपको मजदूरों की भी जरूरत पड़ेगी
- मजदूरों की लागत भी ₹3000 रहेगी इसके अलावा आपको दवाइयां भी देनी होगी तो दवाइयों की लागत भी ₹3000 के आसपास रहने वाली है
- इसके साथ में आपको ही ने समय-समय पर पानी भी देना होगा तो पानी का दिल भी आएगा
- सभी लागत को जोड़ें तो करीब आप ₹115000 में इसकी खेती करना शुरू कर सकती हो बाकी फिर 1 साल के बाद में केवल आपको इसमें दवाइयां और खाद का ही खर्चा आएगा
- जो कि 7 से ₹8000 सालाना रहेगा जैसे-जैसे इसका पौधा बढ़ता हुआ जाएगा
- आपकी यह लागत बिल्कुल ही खत्म हो जाएगी केवल पौधा लगाने के 3 वर्ष बाद तक आपकी ₹8000 हर वर्ष लागत आएगी
Amrud ki kheti :1 एकड़ से ₹4 लाख कमाओ ,इस तरीके से अमरूद की खेती करके
1 एकड़ से 49 लाख रुपए कमाओ , इस पेड़ की खेती करके
महोगनी के पेड़ की कटाई का समय
जानकारों का कहना है कि महोगनी के पेड़ को लगाने के बाद इसे आप 10 वर्ष के बाद में काटना शुरु कर सकते हो उससे पहले आप इसे काट कर नहीं भेज सकते हैं 10 वर्ष बाद में महोगनी के पेड़ की लंबाई करीब 50 से 75 फीट के बीच में हो जाती है और इसके आगे तने की गोल आकार और लंबाई 1 फुट के आसपास हो जाती है
महोगनी के पेड़ खेती करने से कितना मुनाफा होगा
- आप 1 एकड़ में जितने महोगनी के पेड़ के पौधे लगाओ गे उस हिसाब से आपकी कमाई होगी यदि आपने 1 एकड़ जमीन में 1000 पौधे लगाएं हैं
- तो आपको रेट इसके तनी की चौड़ाई के ऊपर मिलेगा तो जानकारों का कहना है
- कि महोगनी के एक पेड़ के तने में 20 फुट तक लंबा और 1 फुट चौड़ा गोलाकार पौधे की कीमत आपको एक क्यूबिक फिट ₹500 से लेकर ₹3000 तक होती है तो हम इसे ₹500 लेकर चलते हैं
- तो यह हो गया आपका एक पौधे में 20 क्यूबिक फिट तो इसमें आपको मुनाफा होगा करीब ₹10000 यानी कि एक पेड़ के केवल 20 फीट से आपको ₹10000 की कमाई होगी
- इसके बाद में जो जो बाकी का हिस्सा बचा है उससे भी आपको ₹10000 की कमाई होगी यानी कि आपको एक पेड़ से करीब ₹20000 की कमाई होगी
- तो आपने कुल 1000 पौधे लगाए हैं तो आपको इन 1000 पौधों पर करीब ₹20000000 की कमाई होगी यह हमने कम से कम बताया है
- अब यह उस समय की कीमत के ऊपर निर्भर करता है कि उस समय बाजार में इसकी कितनी कीमत होती है यदि इसकी कीमत ₹1000 की होती है
- तो आपको डबल मुनाफा हो जाएगा आशा है अब आप इससे होने वाली कमाई के बारे में समझ गए होंगे
महोगनी की लकड़ी की खासियत
महोगनी की लकड़ी की यह खासियत है कि यह लकड़ी पानी से बिल्कुल भी खराब नहीं होती है इस वजह से इस लकड़ी की इतनी ज्यादा कीमत है ऐसी बहुत कम लकड़ी है जो पानी से खराब नहीं होती है
महोगनी की खेती से जुड़ी कुछ सावधानियां
यदि आपने महोगनी की खेती करने का मन बना लिया है तो सबसे पहले आपको किसी ऐसे किसान से जाकर मिलना होगा जो पहले से इसकी खेती कर रहा है इसके बाद में आपको फिर कृषि अनुसंधान केंद्र जाकर किससे संबंधित सारी जानकारी जुटाने है ताकि आप महोगनी की खेती से जुड़ी सारी समस्याओं और उनका हल जान सको इसके अलावा आपको यह भी समझना होगा कि आप महोगनी के पेड़ को कैसे बेचोगे इसके साथ ही आपको यह भी समझना होगा कि आज के 10 वर्ष बाद में इसकी इतनी बाजार में मांग रहेगी भी या नहीं यह कुछ सवाल है जिनके जवाब आपके पास नहीं अवश्य होनी चाहिए
Every post I seen and they’re helpful but I want please also include contact information in Ur posts