एक बीघा से आप ₹300000 तक कमा सकते हो यदि आप इस खास फसल की खेती करना शुरू कर देते हो तो वैसे तो आप किस बात पर यकीन नहीं हो रहा होगा लेकिन जैसे-जैसे आप इस लोग को आगे पढ़ोगे तो आपको बात समझ में भी आ जाएगी और आपको बात पर यकीन भी हो जाएगा जादूगर किस है ऐसी खेती करने के लिए तलाश करते रहते हैं।लेकिन उन्हें खेती करने के लिए तरीका नहीं मिल पाते हैं जिसकी वजह से काफी ज्यादा निराश हो जाते हैं तो आई फिर ज्यादा देरी न करते हुए उसका स्पेशल के बारे में जानते हैं जिसकी खेती करके आप बढ़िया मुनाफा कमा सकते हो।
कौन सी फसल की खेती करने से होगी बढ़िया कमाई
जिस फसल की खेती करके आप बढ़िया मुनाफा कमा सकते हो और बढ़िया कमाई कर सकते हो उसे खास फसल का नाम मोगरा है आप सभी मोगरा को जानते होंगे लेकिन आपने कभी भी इसकी खेती करने के बारे में नहीं सोचा होगा मोगरे की भारत के बाजार में हमेशा मांग बनी रहती है मोगरा का इस्तेमाल इत्र बनाने के लिए भी किया जाता है और घरों को सजाने के लिए मंदिरों को सजाने के लिए भी किया जाता है।
- एक बीघा से 2 लाख कमाओ , बहुत कम लागत में इस खास फसल की खेती शुरू करें
- कम पानी ,कम खर्चे में एक बार इस फसल की खेती करके हर साल ₹400000 से भी ज्यादा कमाई करो
- ₹50000 खर्च करके मात्र 4 महीना में ₹300000 से ज्यादा की कमाई करो इस खास फसल की खेती शुरू करके
जिसकी वजह से इसकी बाजार में अच्छा रेट देखने को मिलता है यदि आप देश की खेती करना शुरू कर देते हो तो यकीन मानिए आप इसकी खेती करके बढ़िया मुनाफा कमा सकते हो आईए जानते हैं कि आखिरकार कैसे आप मोगरा की खेती कर सकते हो।
मोगरा की खेती कैसे करें
- मोगरा की खेती यदि आप करना चाहती हो तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने खेत की तैयारी करनी होगी यदि आप सही से अपने खेत की तैयारी नहीं करोगे तो फिर आपको सही से उत्पादन में प्राप्त नहीं होगा। मोगरा की खेती के लिए आपको सबसे पहले अपने खेत की उचित तैयारी करनी है आपको जरूरी खाद्य को डाल देना है और उसके बाद में आपको अपने खेत की जुताई कर लेनी है जुटा कर लेने के बाद में आपको इसके अंदर नौकरी को पौधे को लगाना है।
- मोगरे को पौधे को लगाते समय आपको एक पौधे से दूसरे पौधे के बीच की दूरी 3 फीट और वहीं एक लाइन से दूसरे की बीच की दूरी 4 फिट रखना है यदि आप इस दूरी के हिसाब से नौकरी के पौधे लगाओगे तो एक बीघा भूमि में करीब 800 पौधे लगेंगे। पौधे लगा देने के बाद में फिर आपको समय-समय पर सिंचाई करना है।
- साथ ही आपको इसकी खेती करने से पहले इसके लिए तापमान के बारे में भी समझ लेना चाहिए इसकी खेती के लिए बढ़िया तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से लेकर 40 डिग्री सेल्सियस के बीच में माना जाता है नहीं इसकी खेती के लिए मिट्टी के पीएच मान के बारे में बात करें तो मिट्टी का पीएच मान 6.5 से लेकर 7.5 के बीच में होना चाहिए। वहीं इसकी खेती के लिए मिट्टी के बारे में बात करें तो पूरे भारत पर जितनी भी तरह की मिट्टी पाई जाती है ।
- उन सभी में आप इसकी खेती करके बढ़िया मुनाफा कमा सकते हो। वही मोगरा की खेती करने के सही समय के बारे में बात करें तो इसकी खेती यदि आप बारिश के दिनों में शुरू करती हो तो उसे समय इसके पौधे के चलने की ज्यादा संभावना होती है यानी कि आप जून से लेकर अगस्त के बीच में इसकी खेती करना शुरू कर सकते हो इसकी एक विशेषता यह है कि आपको एक बार इसे लगा देना है और फिर आप लगातार कहीं वर्षों तक इससे उत्पादन प्राप्त कर सकते हो।
मोगरा की खेती से कितनी कमाई होगी
मोगरा की खेती शुरू करने से पहले आपको इस बात को समझ लेना चाहिए कि यदि आप इसकी खेती करने लग जाते हो तो हकीकत आपकी कितनी कमाई होने वाली है ताकि आपको बाद में किसी भी तरह की समस्याओं से ना गुजरना पड़े इसकी खेती यदि आप करते हो। तो एक बीघा जमीन से करीब आपको 15 क्विंटल के उत्पादन प्राप्त होगा एक सीजन के अंदर बाजार में इसकी कीमत के बारे में बात करें तो इसकी कीमत करीब ₹200 प्रति किलो के हिसाब से हैं ।जिस हिसाब से देखा जाए तो यदि आप इसकी खेती करते हो तो आपके करीब ₹300000 की कमाई होने वाली है। यह कमाई आपकी हर साल होगी अगले 10 सालों तक यानी कि आप करीब 30 लाख रुपए कमा लोगे एक बीघा जमीन से इसकी खेती करके।