यदि आप किसी ऐसी फसल की तलाश कर रही हो जिसकी खेती करने के लिए आपको कम पानी की जरूरत पड़े , और कम खर्च हो तो यह फसल आपके लिए काफी लाभदायक साबित हो सकती है। क्योंकि यदि एक बार आप इस खास फसल की खेती करना शुरू कर देते हो तो यकीन मानिए आप इससे बढ़िया मुनाफा कमा सकते हो। खेती करने से पहले आपको पता होना चाहिए । कि आखिरकार इसके लिए आपको कैसे अपने खेत की तैयारी करनी होगी बात को जाने बिना यदि आप इसमें आगे कदम बढ़ा देते हो तो आपको काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ सकता है तो लिए सबसे पहले उसे खास फसल के बारे में जानते हैं फिर उसकी खेती के बारे में जानेंगे।
कौन सी फसल की खेती से होगी चार लाख की कमाई
- जिस फसल की खेती करके आप आसानी से ₹400000 तक की कमाई कर सकती हो और बढ़िया मुनाफा कमा सकते हो उस खास फसल का नाम कीनू है। आप में से ज्यादातर किसान कीनू का नाम पहली बार सुन रहे होंगे लेकिन आपको किसी लेकिन नहीं होना है जिस तरीके से नारंगी संतरा होते हैं उसी तरीके से और इस प्रजाति का एक फल होता है जैसे इस तरीका का होता ही इसका स्वाद भी उसी की जैसा होता है ।
- बस नारंगी थोड़ी ज्यादा खट्टी होती है यह काम खट्टा होता है और यह मीठा ज्यादा होता है। किन्नू की खेती करने से पहले आपको इसकी खेती करने के संपूर्ण तरीके के बारे में पता होना चाहिए। तो आई फिर अब कीनू की खेती के बारे में जानते हैं।
किन्नू की खेती कैसे करें
किन्नू की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको अपने खेत की तैयारी करनी होगी खेत की तैयारी करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी खेत की भूमि की जांच करवा लेनी है उसी से ही आपको पता चलेगा कि आपके खेत में किन पोषक तत्वों की कमी है इसके बाद में फिर आपको वातावरण के बारे में समझ लेना चाहिए किन्नू की खेती के लिए बढ़िया तापमान एक डिग्री सेल्सियस से लेकर 46 डिग्री सेल्सियस के बीच में माना जाता है यदि तापमान गिरकर – 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है तो भी आप आसानी से इसकी खेती करके बढ़िया मुनाफा कमा सकते हो वहीं इसकी खेती के लिए बात करें मिट्टी के पीएच मान के बारे में तो इसकी खेती के लिए मिट्टी का पीएच मान 6.5 से लेकर 7.5 के बीच में होना चाहिए।
- 3 महीने के समय में सीधे ₹100000 की कमाई करो इस खास फसल की खेती करके
- अब बहुत छोटे जमीन के टुकड़े से हर महीने ₹50000 कमाओ इस खास फसल की खेती करके Seaweed की खेती कैसे करें
- एक बार लगा देने के बाद में हर रोज कमाई करो इस खास फसल की खेती करके
साफ शब्दों में कहे तो जहां-जहां पर आप नींबू नारंगी संतरा की खेती कर सकते हो वहां पर आप आसानी से किन्नू की खेती करके मुनाफा कमा सकते हो । चीनू की खेती करने के लिए आपको निश्चित दूरी पर पौधों को लगाना है आपको एक पौधे से दूसरे पौधे के बीच की दूरी 20 फीट वही एक लाइन से दूसरे लाइन के बीच की दूरी भी 20 फिट रखती है।
- इस हिसाब से यदि आप 1 एकड़ भूमि में इसके पौधे लगाते हो तो वहां पर करीब इसके सो पौधे लगेंगे इसके पौधे लगाने के बाद में अगले 4 वर्ष के बाद में आपको इससे उत्पादन प्राप्त होना शुरू हो जाएगा फिर आप इसे आसानी से बाजार में ले जाकर बेचकर बढ़िया कमाई कर सकते हो। वहीं इसमें सिंचाई के बारे में बात करते इसके लिए आपको बहुत कम पानी की जरूरत पड़ने वाली है इसके लिए यदि आप संभव हो तो ड्रिप सिस्टम दिखा सकते हो इसके लिए आपको एक एकड़ भूमि में करीब ₹20000 खर्च करने होंगे इससे आपकी पानी से भी बचत होगी।
- जिससे कि खर्चा भी कम आएगा। अतिरिक्त कमाई करने के लिए आप ऐसा दिमाग लगा सकते हो की 4 वर्ष से पहले आप इसके बीच में जगह छोड़ छोड़ कर दूसरी खेती कर सकते हो और उससे कमाई कर सकते हो। आई अब जानते हैं कि किन्नू की खेती से आपकी कितनी कमाई होगी।
किन्नू की खेती से कितनी कमाई होगी
कीनू की खेती शुरू करने से पहले आपको यह समझ लेना चाहिए कि आखिरकार इसकी खेती करने पर आपको कितनी कमाई होगी अन्यथा आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है यदि आप इसकी खेती करते हो तो आपको एक पौधे से 4 वर्ष के बाद में 50 किलो के आसपास उत्पादन प्राप्त होगा फिर वही 5 वर्ष पूरे हो जाने के बाद में आपको एक पौधे से करीब 1 क्विंटल के आसपास उत्पादन प्राप्त होगा और जैसे ही पौधा 7 वर्ष से लेकर 8 वर्ष का हो जाएगा फिर आपको एक पौधे से चार क्विंटल तक उत्पादन प्राप्त होगा । जैसे-जैसे पौधा बढ़ेगा उसके बाद में आपका थोड़ा उत्पादन बढ़ता हुआ चला जाएगा और यह उत्पादन बढ़कर आपका 5 क्विंटल से लेकर 6 क्विंटल प्रति पौधा पहुंच जाएगा हम 4 क्विंटल ही मन कर चलते हैं। बाजार में इसका रेट आपको कम से भी काम ₹10 किलो के आसपास देखने को मिलेगा इस हिसाब से देखा जाए तो आपको एक पौधे से करीब ₹4000 के आसपास कमाई होने वाली है आपके खेत में कुल 100 पौधे हैं। तो इसे आपके करीब ₹400000 के आसपास कमाई होगी। इतना मुनाफा शायद आप किसी दूसरी फसल की खेती करके नहीं कमा सकोगे ध्यान देने वाली बात यह है कि इसकी खेती की लिए आपको ज्यादा खर्चा भी नहीं करना होगा।
I am farmer