यदि आप किसी ऐसे फसल की तलाश कर रहे हो जिससे आप मात्र 4 महीने में ₹300000 की कमाई कर सको तो आपके लिए यह फसल वरदान साबित हो सकती है क्योंकि आज हम आपके लिए खोज बिन करके एक ऐसी फसल लेकर आए हैं जिसकी यदि कोई किसान खेती करना शुरू कर देता है तो वह आसानी से मात्र 4 महीनों के समय में ₹300000 की कमाई कर लेगा जैसे ही आप इस फसल का नाम सुनोगे आपको इस बात का अंदाजा हो जाएगा।
कि हकीकत में इतनी कमाई करी जा सकती है इस फसल की क्योंकि बाजार में इसकी कीमत भी बहुत ज्यादा होती है और इसका लोग काफी ज्यादा मात्रा में भी उपयोग करते हैं तो चलिए फिर ज्यादा देरी ना करते हुए ₹300000 की कमाई कराने वाली फसल के बारे में जानते हैं।
कौन सी फसल कराएगी मात्र 4 महीनों में ₹300000 की कमाई
जो फसल मात्र 4 महीनों में आपकी ₹300000 की कमाई कर आएगी उस फसल का नाम चुकंदर है कई सारे डॉक्टरों के द्वारा इसका सुझाव दिया जाता है कि आपको चुकंदर का सेवन करना चाहिए यदि आपके शरीर में ब्लड की कमी है तो जिसके कारण काफी सारे लोग अपने रोजिना जिंदगी में इसका उपयोग करते हैं जिसके कारण बाजार में इसकी 12 महीने मांग बनी रहती है लेकिन बहुत कम किसान ऐसे हैं जो चुकंदर की खेती करते हैं ऐसे में यदि आप चुकंदर की खेती करना शुरू कर देते हो तो आप भी इससे बढ़िया कमाई कर सकते हो लेकिन चुकंदर की खेती शुरू करने से पहले आपको पता होना चाहिए कि आखिरकार चुकंदर की खेती कैसे करी जाती है।
- 1.5 करोड़ से ज्यादा की कमाई करो इस खास फसल की खेती करके
- हर महीने ₹24000 कमाओ इस खास फसल की खेती करके
- हर साल 1 करोड़ से ज्यादा की कमाई करो इस खास फसल की खेती करके
चुकंदर की खेती कैसे करी जाती है
- चुकंदर की खेती शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि इसके लिए खेत की तैयारी कैसे करी जाती है
- सबसे पहले आपको अपने खेत की अच्छी तरीके से जुताई कर लेनी है जुताई कर लेने के बाद में आपको रोटावेटर की सहायता से मिट्टी भुरभुरी कर लेनी है।
- और उसके बाद आपको बेड बनाना शुरू कर देना है बेड बनाने के बाद में आपको चुकंदर का बीज लगाना है
- आपको 1 एकड़ जमीन के लिए करीब 1 किलो बीज की आवश्यकता पड़ने वाली है चुकंदर का बीज लगाते समय आपको एक लाइन से दूसरे लाइन की बीच की दूरी 1 फीट रखनी है
- और वही 120 से दूसरे बीच की दूरी 7 इंच रखनी है इस हिसाब से यदि आप चुकंदर के बीच लगाओगे
- तो इससे आपको बढ़िया कमाई देखने को मिलेगी वहीं चुकंदर की खेती करने के सही समय के बारे में बात करें
- तो आप सितंबर अक्टूबर और नवंबर के महीने में आसानी से चुकंदर की खेती कर सकते हो चुकंदर का जब भी जब एक बार अपने खेत में लगा दोगे
- तो लगाने के 75 से 80 दिनों के बीच में आपको उत्पादन देखने को मिल जाएगा
- उसके बाद आप इसे मंडी में ले जाकर बेचना शुरू कर सकते हो वही 110 दिनों से लेकर 120 दिनों के बीच में आपको चुकंदर का पूरा उत्पादन मिल जाएगा
- वही बात करें इसके लिए मिट्टी के बारे में तो भारत पर जितने भी तरह की मिट्टी पाई जाती है
- उन सभी में आप चुकंदर की खेती बड़ी ही आसानी से कर सकते हो अब चलिए जानते हैं कि चुकंदर की खेती में कितनी लागत आने वाली है।
चुकंदर की खेती करने में कितनी लागत आएगी
चुकंदर की खेती शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि इसकी खेती में कितनी लागत आने वाली है ताकि आप उस हिसाब से सारी चीजों का अंदाजा लगा सको यदि आप चुकंदर की खेती करते हो तो सबसे पहले आपको बीज खरीदना होगा उसी के साथ में आपको खेत की तैयारी करनी होगी आपको कुछ दवाइयां भी खरीदनी होगी वैसे तो इसमें कम बीमारियां देखी जाती है यदि इन सभी की लागत को मिला दिया जाए तो करीब आपको ₹20000 की लागत आने वाली है चुकंदर की खेती करनी मे।
चुकंदर की खेती करके कितना मुनाफा कमाया जा सकता है
यदि आप चुकंदर की खेती करते हो तो आपको पता होना चाहिए कि चुकंदर की खेती करके कितना मुनाफा कमाया जा सकता है चुकंदर की खेती से आपको कितना मुनाफा होगा यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आपको कितना चुकंदर का उत्पादन प्राप्त हुआ है कि जमीन से करीब आपको 80 कुंटल से लेकर 120 क्विंटल चुकंदर का उत्पादन प्राप्त हो सकता है बाजार में इसका रेट यदि आप बड़े शहर में ले जाकर बेचते हो
तो वहां पर ₹30 से लेकर ₹₹50 तक इसका थोक रेट रहता है अब वही यदि हम बात करें इससे होने वाली कमाई के बारे में तो यदि आप ₹40 किलो के हिसाब से बाजार में चुकंदर बेचते हो तो आपको ₹320000 की कमाई होगी इसमें से ₹20000 की लागत हटा देने के बाद मैं आपको ₹300000 का शुद्ध मुनाफा बचने वाला है।