आज भी ज्यादातर किसान भाई ऐसे हैं जो खेती करके बढ़िया कमाई नहीं कर पाते हैं किसान भाइयों की ज्यादा कमाई ना करने की वजह को समझा जाए तो उसकी एकमात्र वजह यही है कि वह किसी नई फसल की खेती करने की शुरुआत ही नहीं करते हैं वह अभी तक पारंपरिक तरीके से खेती करते हैं जिसके कारण उन्हें खेती से कम मुनाफा होता है जैसे जैसे इस लेख को आप आगे पढ़ोगे वैसे वैसे आपको समझ में आ जाएगा कि आखिरकार ऐसी कौन सी कास्ट फसल है जिस की खेती करके आप 1.5 करोड़ रुपए की कमाई कर सकते हो इस खास फसल की खेती शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आखिरकार इसकी खेती कैसे करी जाती है और इसी के साथ में इसकी खेती करने में कितनी लागत होती है
1.5 करोड़ रुपए की कमाई कौन कौन सी खास फसल की खेती करके करी जा सकती है
1.5 करोड़ रुपए की कमाई आप जिस फसल की खेती करके करोगे उस फसल का नाम अनार है अनार का भारत में बड़ी मात्रा में उपयोग किया जाता है इसी के साथ में इसका विदेश में भी भारी मात्रा में उपयोग किया जाता है ज्यादातर बीमार आदमी को डॉक्टर भी सलाह देते हैं इस फल का सेवन करने के लिए तो इस बात से साफ समझा जा सकता है कि इसकी भारत के बाजारों में भयंकर मांग हैं यदि आप इसकी खेती करना शुरू कर देते हो तो आप इसकी खेती करके बढ़िया मुनाफा कमा सकते हो लेकिन अनार की खेती शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आखिरकार अनार की खेती कैसे करी जाती है अनार की खेती के लिए खेत कैसे तैयार करा जाता है अनार की खेती करने में कितनी लागत आती है यदि आपको इन सभी बातों के बारे में जानकारी नहीं है तो आपको चिंतित नहीं होना है हम आपको इन सभी बातों से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएंगे ।
- अंजीर की खेती 2023:हर साल ₹500000 कमाओ 1 एकड़ जमीन से इस खास फसल की खेती करके
- 2 करोड़ से ज्यादा की कमाई करो इस खास फल की खेती करके
- बिना पानी और बिना पैसों के इस खास फसल की खेती को करके ₹50000 कमाओ
अनार की खेती के लिए कैसे वातावरण की आवश्यकता होती है
अनार की खेती शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आखिरकार अनार की खेती के लिए कैसे बताबरण की आवश्यकता होती है ताकि आपको हिसाब से सारी चीजों को समझकर अनार की खेती करके बढ़िया मुनाफा ले सको अनार की खेती के लिए आपको सबसे पहले तापमान को समझने की आवश्यकता होती है अनार की खेती के लिए कम से कम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस और ज्यादा से ज्यादा तापमान 47 डिग्री सेल्सियस काफी अच्छा माना जाता है वही मिट्टी की बात करें तो भारत में जितने भी तरह की मिट्टी पाई जाती है लगभग उन सभी में आप अनार की खेती कर सकते हो लेकिन आपको एक बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि मिट्टी का पीएच अनार के पौधे के अनुकूल होना चाहिए मिट्टी का पीएच करीब 6.5 से लेकर 8 के बीच में होना चाहिए यदि आपके इलाके में यह सभी जरूरी चीजें मौजूद है तो आप अनार की खेती कर सकते हो और उससे बढ़िया मुनाफा कमा सकते हो अब चलिए आगे जानते हैं कि अनार की खेती के लिए खेत की तैयारी कैसे करें ।
अनार की खेती कैसे करें
अनार की खेती शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आखिरकार की खेती कैसे करी जाती है अनार की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको अपने खेत की तैयारी करनी होगी खेत की तैयारी करने के लिए सबसे पहले आपको अपने खेत में अच्छी तरीके से जुताई करनी होगी अच्छी तरीके से जुताई कर लेने के बाद में आपको अपने खेत में निश्चित दूरी पर गड्ढे खोजने होंगे यदि आप के खेत में ज्यादा पानी भरने की समस्या है तो आप फिर बेड बनाकर बेड विधि के माध्यम से अनार के पौधों की खेती कर सकते हो इससे अनार के पौधे खराब नहीं होंगे और आपको बढ़िया उत्पादन मिलेगा अनार का पौधा लगाते समय आपको निश्चित दूरी रखनी है अनार के पौधे के लिए आपको पौधे से पौधे की बीच की दूरी 8 फिट रखन है और एक लाइन से दूसरे लाइन की बीच की दूरी भी रखनी है इस दूरी के हिसाब से यदि आप 1 एकड़ जमीन में गड्ढे करोगे तो करीब 680 पौधे लगेंगे हम 650 पौधे ही मान कर चलते हैं क्योंकि खेत के चारों तरफ थोड़ी थोड़ी जगह छोड़नी पड़ेगी उस हिसाब से अब बात आती है अनार के पौधे खरीदने की तो अनार के पौधे खरीदने के लिए आप अपने आसपास मौजूद किसी बड़ी नर्सरी में जा सकती हो इसी के अलावा आप इंटरनेट पर जाकर भी अनार के पौधे को खरीद सकते हो यहां अपने आसपास मौजूद किसी किसान से जाकर मिल सकते हो जो पहले ही अनार की खेती करता है अनार के पौधे के लिए गड्ढा खोदने के बाद में आपको उसमें बेसल डोज अवश्य देना है वहीं सिंचाई के बारे में बात करें तो आपको अनार के पौधे को 1 महीने में कम से भी कम 2 बार पानी पिलाना होगा यदि इस अवधि के दौरान बारिश हो जाती है तो फिर आप को पानी नहीं पिलाना है यदि 15 दिनों तक बारिश नहीं होती है तो फिर आप को पानी पिलाना होगा और वहीं यदि ठंड के मौसम रहता है तो आपको महीने भर में 1 बार पानी पिलाना होगा अब आगे आप जानोगे के अनार के पौधे लगाने का सही समय कौन सा है
अनार की खेती करने का सही समय कौन सा है
अनार की खेती शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आखिरकार अनार की खेती करने का सही समय कौन सा है ताकि आप उस हिसाब से सही समय पर अनार के पौधे लगा सकूं और उनसे बढ़िया मुनाफा कमा सको अनार के पौधे लगाने का सही समय फरवरी-मार्च और अगस्त माना गया है क्योंकि इस समय अनार के पौधे लगाने पर उनके चलने की ज्यादा संभावना होती है आगे आप जानोगे कि अनार के पौधे से फल कितने समय बाद मिलेगा
अनार के पौधे से उत्पादन कितने समय बाद मिलता है
अनार की खेती शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आखिरकार अनार के पौधे से उत्पादन कितना समय बाद मिलता है ताकि आप उसे साफ से सारी व्यवस्था कर सकूं और अंदाजा लगा सको कि आखिरकार कब से आपको इससे कमाई होना शुरू हो जाएगी अनार का पौधा लगाने के 2 वर्ष बाद ही आपको उससे उत्पादन मिलना शुरू हो जाता है जब पौधा 5 वर्ष का हो जाता है तब आपको उससे बंपर उत्पादन मिलने लग जाता है और पौधा जैसे-जैसे बड़ा होता है आपको उससे ज्यादा पर मिलने लग जाता है अनार के पौधे पर जब फल लगता है तो आपको इस बात का ध्यान रखना है कि यदि आपको कोई फल खराब नजर आता है तो आप उसे तोड़ सकते हो ऐसा करने के कारण और फल अच्छी तरीके से बढ़िया वजनदार बन पाएंगे अनार के पौधे पर एक बार जब फल आने लग जाते हैं तो यह फल आपको अगले 25 वर्ष के समय तक लगातार मिलते हैं ।
अनार की खेती करने में कितनी लागत आती है
अनार की खेती शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि यदि आप अनार की खेती करने लग जाते हो तो उसमें आपको कितनी लागत आने वाली है ताकि आप उस हिसाब से सारी जरूरी चीजों का अंदाजा लगाकर व्यवस्था कर सको अनार की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको पौधे खरीदने होंगे अनार के एक पौधे की कीमत बाजार में ₹15 से लेकर ₹20 के आसपास है तो आप को करीब 650 पौधों की आवश्यकता पड़ने वाली है तो इस हिसाब से देखा जाए तो आपको करीब ₹14000 अनार के पौधे खरीदने में खर्च करने होंगे वही फिर इसके बाद में आपको और भी जरूरी चीजों का ध्यान रखना होगा विशेषज्ञों का कहना है कि अनार के 1 पौधे की लागत ₹250 आती है आपने करीब 650 पौधे लगाए हैं तो इस हिसाब से देखा जाए तो अनार की 1 एकड़ में खेती करने पर ₹162500 के आसपास लागत आती है आगे आप जानोगे की आप अनार की खेती करके कितना मुनाफा कमा सकते हो
अनार की खेती करके कितना मुनाफा कमाया जा सकता है
अनार की खेती शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आखिरकार यदि आप 1 एकड़ जमीन में अनार के पौधे लगाते हो तो उससे आप की कितनी कमाई होगी अनार के पौधों से कितनी कमाई होगी यह इस बात पर निर्भर करता है कि उस अनार से आपको कितना उत्पादन मिलता है तो सबसे पहले यह समझना होगा कि आपको अनार से कितना उत्पादन मिलने वाला है 2 वर्ष बाद में जब अनार के पौधे पर फल लगने शुरु होते हैं तो आपको इससे करीब 12 किलो से लेकर 15 किलो के आसपास फल मिलता है और वहीं 5 वर्ष बाद आपको एक पौधे से करीब 25 किलो से लेकर 35 किलो के बीच में फल प्राप्त होते हैं बाजार में 1 किलो अनार का थोक रेट ₹50 के आसपास यदि आपको एक पौधे से 20 किलो फल प्राप्त होते हैं तो आपको इस हिसाब से एक पौधे से करीब ₹1000 की कमाई होगी आपके खेत में करीब 650 पौधे हैं तो इन पौधों से आपको ₹665000 की कमाई होने वाली है अब यह कमाई लगातार आपको 20 वर्ष तक होने वाली है तो इस हिसाब से देखा जाए तो आपको करीब 20 वर्षों में 1.5 करोड रुपए की कमाई होने वाली है क्योंकि जैसे जैसे अनार का पौधा पुराना होगा वैसे वैसे आपको ज्यादा कमाई होगी । इस लेख को यहां तक पढ़ लेने के बाद में आपने जान लिया है कि आखिरकार ऐसी कौन सी खास फसल है जिसकी खेती करके आप 1.5 करोड रुपए से ज्यादा की कमाई कर सकते हो ।