यदी आप किसी ऐसी फसल की सोच रहे हो जिसकी खेती करके आप करीब करीब हर साल 12 लख रुपए कमा सकूंगा भी बहुत कम लागत के साथ में और बहुत कम जोखिम के साथ में तो फिर यह फसल आपके लिए वरदान साबित होने वाली है।
क्योंकि आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको एक ऐसी फसल के बारे में बताने वाले हैं जिसकी खेती करके आप आसानी से इतनी ज्यादा कमाई कर सकते हो तो आई फिर ज्यादा देरी न करते हुए उसे फसल के बारे में जानना और समझना शुरू करते हैं जिसकी खेती से आपका इतना ज्यादा मुनाफा होगा।
कौन सी फसल की खेती से होगी 12 लाख की कमाई
जिस फसल की खेती से आप 12 लख रुपए तक की कमाई कर सकते हो और बढ़िया मुनाफा कमा सकते हो उसे खास फसल का नाम अखरोट है अखरोट का नाम आपने पहले कभी नहीं सुना होगा या हो सकता है सुन लिया हो लेकिन आपने कभी इसकी खेती के बारे में नहीं सोचा होगा आपकी जानकारी के लिए बता दीजिए एक ड्राई फ्रूट है और उसकी बाजार में काफी ज्यादा मांग है।
- इस खेती ने बदल दी बाराबंकी के किसान की किस्मत, लागत से दस गुना तक करता है कमाई…जानें क्या
- गजब की खेती 1 एकड़ मे लाखों कमाने का राज, जानिए क्या करना होगा
- 3 महीने में तीन गुना ज्यादा मुनाफा कमाओ इस फसल की खेती शुरू करके
- 17 मीटर लंबी जगह से हर साल 6 लाख कमाओ इसकी खेती शुरू करके
- इस गांव की किस्मत! 3 महीने में बदली इस खेती से हो रही है लाखो की कमाई
- 6 महीने में 15 लाख कमाओ इस खास फसल की खेती शुरू करके
- 10 गुना 10 की जगह मैं इसकी खेती करके 3 लाख का मुनाफा कमाओ
- 2500 में इस खास फसल की खेती शुरू करके 4 लाख रुपए कमाओ
- किसानों के लिए वरदान है यह खेती एक बीघा से 2 लाख कमाओ , बहुत कम लागत में
- 8 लाख से लेकर 30 लाख तक कमाओ 1 साल में इस खास फसल की खेती करके
जिसकी वजह से यदि आप इसकी खेती करने लग जाते हो तो यकीन मानिए आप इसकी खेती करके बढ़िया मुनाफा कमा सकते हो लेकिन ज्यादातर व्यक्तियों को इसके बारे में खबर नहीं होती है जिसके चलते वह ऐसा नहीं कर पाते है। तो आई फिर ज्यादा देरी न करते हुए अखरोट की खेती करने के तरीके के बारे में जानते हैं और समझते हैं।
अखरोट की खेती कैसे करें
अखरोट की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको अपने खेत के अच्छे तरीके से तैयारी करनी होगी यदि आप अपने खेत की अच्छी तरीके से तैयारी नहीं कर पाओगे तो फिर आपको सही तरीके से उत्पादन में प्राप्त नहीं होने वाला है बात करें अखरोट की खेती के लिए जरूरी तापमान के बारे में तो यदि आपके इलाके का तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है।
तो भी आप इसकी खेती कर सकते हो वही मिट्टी के पीएच मान के बारे में बात करे तुम मिट्टी का पीएच मानचित्र श्लोक 5 से लेकर 7.5 के बीच में होना चाहिए वही बात करें इसकी खेती के लिए बढ़िया मिट्टी के बारे में तो पूरे भारत में जितनी भी तरह के मिट्टी पाई जाती है उन सभी में आप इसकी खेती करके बढ़िया मुनाफा प्राप्त कर सकते हो इसकी खेती करने के लिए आपको नर्सरी से तैयार इसके पूरे खरीद लेने हैं और इन पौधों को आपको लगा देना है।
एक पौधे से दूसरे पौधे के बीच की दूरी आपके करीब 15 फिट रखती है वही एक लाइन से दूसरे लाइन के बीच की दूरी पर 15 फिट रखती है यदि इस दूरी के हिसाब से आप पौधे लगाओगे तो करीब 210 पौधे लगने वाले हैं इसकी खेती की एक और विशेष बात यह है कि आपको इसके लिए ज्यादा पानी की व्यवस्था नहीं करनी होगी कम पानी में भी यह फसल हो जाती है यदि आपके इलाके में कम पानी की उपलब्ध देता है तो भी आप इसकी खेती कर सकते हो और एक विशेष बात यह है कि इसमें आपका दवाइयां का खर्चा बिल्कुल भी नहीं होने वाला है बस आपको पौधा लगाना है पौधे की समय-समय पर सिंचाई करतार रहना है और उसे समय-समय पर खाद्य देते रहना है।
बस इन दो ही चीजों की आपकी लंबे समय में लागत रहने वाली है और आपको इस समय पर तोड़ाई कर कर बाजार में बेच देना है बस इन कामों को करने के लिए ही आपको लागत खर्च करनी पड़ेगी दवाइयां के लिए जो खर्चा होगा वह काफी हद तक बच जाएगा और वहीं यदि आप उसकी खेती करते हो तो आपको इसको बाजार में ले जाकर बेचने की बिल्कुल भी चिंता नहीं करनी है क्योंकि आप इसे जब तक चाहे तब तक अपने पास में सुरक्षित रख सकते हो क्योंकि यह फसल ऐसी है इसे आप अपने पास सालों साल रख सकते हो।
तो भी यह खराब नहीं होगी तो कई सारे फायदे होते हैं इस फसल के वैसे जैसे ही फसल तैयार होगी तो आप इसे आसानी से बाजार में ले जाकर भेज सकोगे क्योंकि इसके बड़े-बड़े व्यापारी मौजूद है। आईए जानते अखरोट की खेती से कितना उत्पादन प्राप्त होगा जिससे कि आपकी कितनी कमाई होगी।
अखरोट की खेती से कितनी कमाई होगी
अखरोट की खेती से कितनी कमाई होगी यह इस बात पर निर्भर करता है कि आखिरकार आपको इससे कितना उत्पादन प्राप्त हुआ है यदि आपको सही तरीके से उत्पादन प्राप्त हो जाता है तो आप आसानी से इसकी खेती से बढ़िया मुनाफा प्राप्त कर सकते हो 4 वर्ष के बाद में आपको एक पौधे से कम से भी काम 20 किलो के आसपास अखरोट का उत्पादन प्राप्त होगा आपके खेत में करीब 210 पौधे हैं तो इसे आपके करीब 4200 किलो के आसपास उत्पादन प्राप्त होगा।
बाजार में से यदि आप भेजोगे तो आपको इसका भाव करीब ₹300 के आसपास देखने को मिलेगा तो आपकी कमाई करीब 12 लाख 60000 रुपए के आसपास होने वाली है यह कमाई हमने आपको 4 वर्ष के बाद की बताई है जैसे ही पौधा और बड़ा होगा तो इससे उत्पादन भी बढ़ेगा और आपकी कमाई भी बढ़ेगी एक समय ऐसा आ जाएगा जब आप बैठे-बैठे एक एकड़ जमीन से मात्र हर साल आसानी से 30 लख रुपए कमा सकोगे।
क्योंकि फिर इसके पौधे से आपको उत्पादन 60 किलो से लेकर 80 किलो तक प्राप्त होने लग जाएगा और जैसे कि हर एक चीज की कीमत बढ़ती है समय के साथ में तो अखरोट की भी कीमत बढ़ेगी जिसकी वजह से आप आसानी से इतना मुनाफा कमा लोगे।