किसानों के लिए वरदान साबित होने वाली है यह फसल यदि आप इसकी खेती करना शुरू कर देते हो तो ज्यादातर किसान भाइयों के इसके बारे में जानकारी नहीं होती है। लेकिन हमको चिंतित नहीं होना है इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको फसल के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं।आर्टिकल को पढ़ने के बाद में आपके अंदर इस फसल को लेकर कोई भी सवाल नहीं बचाने वाला है तो आई फिर ज्यादा देरी न करते हुए इस खास फसल के बारे में जानना और समझना शुरू करते हैं।
कौन सी फसल की खेती से होगी किसानों की 2 लाख कमाई
जिस फसल की खेती करके आप ज्यादा कमाई कर सकते हो उसे खास फसल का नाम ड्रैगन फ्रूट है इसका नाम आप में से ज्यादातर किसान पहली बार सुन रहे होंगे। लेकिन यकीन मानिए इसकी भारत के बाजार में बहुत ज्यादा मांग है और विदेश में भी इसकी कहीं ज्यादा मांग है जिसके कारण यदि आप इसकी खेती सही तरीके से कर लेते हो।तो आप इसे बेचकर काफी अच्छा मुनाफा कमा सकती हो ज्यादातर किसान भाइयों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती है जिसके कारण वह इसकी खेती से इतना ज्यादा मुनाफा नहीं कमा पाते हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको आज इस खास फसल के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं जिसके बाद में आपको फसल के तौर तरीकों के बारे में पता चल जाएगा।और आप समझ सकोगे की आपको अपने इलाके में स्पेशल की खेती करना चाहिए या नहीं तो आई फिर ज्यादा देरी न करते हुए इसके बारे में जानना और समझना शुरू करते हैं।
ड्रैगन फ्रूट की खेती कैसे करें
ड्रैगन फ्रूट की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको अपने खेत की तैयारी करनी होगी खेत की तैयारी करते समय आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपके खेत में पानी नहीं रुकना चाहिए या पानी नहीं भरना चाहिए।अन्यथा आपको काफी ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ सकता है आपको निश्चित दूरी पर इसकी खेती करनी है आपको एक पौधे से दूसरे पौधे के बीच की दूरी 8 फिट रखती है वहीं एक लाइन से दूसरे लाइन के बीच की दूरी 8 फिट रखती है इस तरीके से आप इसकी खेती कर सकते हो और बढ़िया मुनाफा प्राप्त कर सकते हो।इस हिसाब से यदि आप एक बीघा में इसके पौधे लगाने वाले हो तो वहां पर करीब 240 के आसपास पॉल लगने वाले हैं इसके चारों तरफ आपको ड्रैगन फ्रूट के पौधे को लगा देना है तो इस हिसाब से एक बीघा में करीब करीब 1000 पौधे लगने वाले है । बात करें इसकी खेती के लिए बढ़िया मिट्टी के बारे में तो पूरे भारत में जितने भी तरह की मिट्टी पाई जाती है उन सभी में आप आसानी से इसकी खेती कर सकते हो और बढ़िया उत्पादन प्राप्त कर सकते हो वही मिट्टी के पीएच मान के बारे में बात करें तो मिट्टी का पीएच मान 6.5 से लेकर 7.5 के बीच में होना चाहिए।
- लाजवाब खेती सिर्फ और सिर्फ 1 बीघा से 10 लाख कमाओ इस खास फसल की खेती करके
- पहले साल से ही 3 लाख से ज्यादा कमाई इस खास फसल की खेती शुरू करके
- हर साल बंजर भूमि से 5 लाख कमाओ इस खास फसल की खेती करके
- एक खाली प्लॉट में इस खास फसल की खेती करके पूरे 13 लाख रुपए कमाओ
- एक बीघा से 360000 रुपए कमाओ, इस खास फसल की खेती करके
इसी के अलावा आपके क्षेत्र का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से लेकर 40 डिग्री सेल्सियस के बीच में होना चाहिए इसकी खेती करने के सही समय के बारे में बात करें तो आप ठंडाई के दिनों में इसके पौधे को लगा सकते हो।यानी कि आप सितंबर अक्टूबर और जनवरी-फरवरी के बीच में इसकी खेती करना शुरू कर सकते थे अब आईए जानते हैं इसकी खेती से आपकी कितनी कमाई होने वाली है।
ड्रैगन फ्रूट की खेती से कितनी कमाई होगी
किसी फसल की यदि आप खेती करते हो तो वह इस बात पर निर्भर करता है कि आखिरकार आपकी उससे कितना उत्पादन प्राप्त होने वाला है ड्रैगन फ्रूट की खेती में आपको पहले वर्षी से ही उत्पादन प्राप्त शुरू होने लग जाएगा और दूसरे वर्ष में आपको इतना उत्पादन प्राप्त होने लग जाएगा।कि आप उसे बाजार में बेचकर करीब ₹200000 तक का मुनाफा कमा सकोगे 5 वर्ष मे आपको इतना उत्पादन प्राप्त होने लग जाएगा कि आपसे बाजार में बेचकर करीब चार लाख रुपए से लेकर 5 लख रुपए तक के आसपास कमाई कर सकोगे। इस आर्टिकल को यहां तक पढ़ लेने के बाद में अपने जान लिया है।कि आखिरकार ऐसी कौन सी फसल है जिसकी खेती करके आप एक विकास से ₹200000 कमाना शुरू कर सकते हो इस फसल की खास बात यह है कि उसने आपको कम बीमारियां देखने को मिलती है यदि आपके क्षेत्र की जलवायु इसके मुताबिक है तो आप इसकी खेती करके बढ़िया उत्पादन प्राप्त कर सकते हो।इस आर्टिकल को यहां तक पढ़ लेने के बाद में आपने समझ लिया है कि आखिरकार ऐसी कौन सी फसल है जिसकी खेती करके आप आसानी से एक विवाह से ₹200000 तक की कमाई कर सकते हो।
Dragan fruit ka seed boya jata hai ya eski paudh lagayee jati hai ? Ye seed ya paudh kaha milegi ?