यदि आप किसी ऐसी फसल की तलाश कर रहे हो जिसकी खेती करके आप हर साल लगातार बढ़िया कमाई कर सको और उसमें लागत भी आपकी एक बार ही आए तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी कम का साबित होने वाला है क्योंकि आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको एक ऐसी खास फसल के बारे में जानकारी देने वाले हैं ।
जिसकी खेती करके आप आसानी से इतनी अच्छी कमाई कर सकते हो ज्यादातर व्यक्ति को इसके बारे में जानकारी नहीं होती है तो आई फिर ज्यादा देर ना करते हुए इसके बारे में जानना और समझना शुरू करते हैं कि आखिरकार ऐसी कौन सी फसल है जिसकी खेती से आप हर साल मोटा पैसा छाप सकते हैं।
कौन सी फसल की खेती से होगी मोटी कमाई
जिस फसल की खेती से आप हर साल मोटी कमाई कर सकते हो उसे खास फसल का नाम कला है अकेला आप सभी जानते होंगे लेकिन कभी आपने यह नहीं सोचा होगा कि आखिरकार इसकी खेती कैसे करी जाए और उसकी खेती से कितना मुनाफा हो सकता है।
- 10 गुना 10 की जगह मैं इसकी खेती करके 3 लाख का मुनाफा कमाओ
- खेत की बाउंड्री पर ये 20 पौधे लगाओ और 4 लाख कमाओ
- 2500 में इस खास फसल की खेती शुरू करके 4 लाख रुपए कमाओ
- किसानों के लिए वरदान है यह खेती एक बीघा से 2 लाख कमाओ , बहुत कम लागत में
इसकी खेती से जो मुनाफा होगा उसे सुनने के बाद में आपके दिमाग पूरी तरीके से हिल जाएगा और आप इसकी खेती करने के लिए बेताब हो जाओगे इसकी खेती करते समय आपको बस थोड़ी बहुत बातों का ध्यान रखना है यदि आप इन बातों का ध्यान रखते हो तो यकीन मानिए की खेती से अच्छी खासी कमाई कर सकते हो तो आई फिर ज्यादा देरी न करते हुए केले की खेती करनी से जुड़े सभी महत्वपूर्ण बातों को जानते हैं ।
केले की खेती कैसे करें
केले की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको अपने खेत की तैयारी करनी होगी यदि आप अपने खेत की सही तरीके से तैयारी नहीं करोगे तो फिर आपको घटा देखने को मिल सकता है केले की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी खेती की जुताई कर लेनी है और खेत में आपको आधा फितूर ऊंची जगह रख लेनी है एक बेड से दूसरे बेड के बीच में एक बेड से दूसरे बेड के बीच की दूरी आपको 7 फिट रखती है।
वहीं एक वजह से दूसरे पौधे के बीच की दूरी आपको 4 फिट रखती है इस हिसाब से यदि आप एक एकड़ में पौधे लगाओगे तो वहां पर करीब 1250 पौधे लगने वाले है। यदि आप नर्सरी से पौधा खरीदने हो तो यह आपको पौधा करीब ₹10 से लेकर ₹15 के आसपास मिल जाएगा नर्सरी से पौधा खरीदने का यह फायदा होगा कि आपको पौधे की किस्म के बारे में अच्छी तरीके से पता होगा और सबसे कमल की बात यह है एक बार इसका पौधा लगा देने के बाद में आपको दोबारा लगाने की जरूरत नहीं है।
हर बार से इसमें नए पौधे नीचे जमीन से उगते रहेंगे। वहीं इसकी खेती के लिए इस तापमान के बारे में बात करते खेती के लिए तापमान करीब 5 डिग्री सेल्सियस से लेकर 40 डिग्री सेल्सियस के बीच का काफी अच्छा माना जाता है और वैसे भी देखा जाए तो उत्तरी भारत के अंदर थोड़े से दिनों के लिए ही कम तापमान होता है बाकी के समय तापमान ज्यादा ही रहता है मैं इसकी खेती के लिए मिट्टी के पीएच मान के बारे में बात करें तो मिट्टी का पीएच मान 6.5 से लेकर 8 के बीच में होना चाहिए।
मिट्टी के बारे में बात करें तो पूरे भारत में जितनी भी तरह की मिट्टी पाई जाती है उन सभी में आप आसानी से इसकी खेती कर सकते हो और बढ़ियाकमाई कर सकते हो इसमें आपको समय-समय पर खाद्य छिड़कना होगा यदि आप सही तरीके से इसमें पोषक तत्व नहीं डालोगे तो आपका पौधा झुक जाएगा जिसकी वजह से आपकी लागत बढ़ जाएगी यदि आप समय-समय पर पौधे को खाद देते रहोगे तो उसके झुकाने की संभावना खत्म हो जाएगी वहीं सिंचाई के बारे में बात करते समय आपको डबल ड्रिप का सिस्टम बढ़ा देना है।
इस तरीके से आप केले की खेती कर सकते हो वैसे देश में कोई ज्यादा विशेष बीमारियां नहीं देखने को मिलती है इसके लिए आप अपने आसपास मौजूद किसी डॉक्टर से मिल सकते हो और जब भी इसमें कोई बीमारी देखने को मिले तो आप उसका तुरंत समाधान कर सकते हो केले की खेती शुरू करने से पहले आपकी इसकी अच्छी तरीके से खोजबीन कर लेनी है कि आखिरकार इसमें कौन-कौन सी बीमारी आती है और उनसे क्या-क्या समाधान हो सकता है। आई अब जानते हैं कि आप केले की खेती करते हो तो आपकी कितनी कमाई होगी
केले की खेती से कितनी कमाई होगी
केले की खेती से कितनी कमाई होगी यह इस बात पर निर्भर पड़ता है कि आखिरकार आपको कितना उत्पादन प्राप्त हुआ है एक केले के पौधे से आपको कम से भी काम 30 किलो के आसपास उत्पादन प्राप्त होगा और वहीं कहीं दूसरे खेलों से आपको 35 किलो से लेकर 40 किलो के आसपास उत्पादन भी प्राप्त होगा कुछ केले के पौधे से भी होंगे जिनसे आपको 25 किलो के आसपास भी उत्पादन प्राप्त होगा।
तो हम इन सभी का एवरेज 30 किलो मानकर चलते हैं आपकी सीट में करीब 1250 पौधे हैं हम 1200 ही मन कर चलते हैं यदि आपको प्रत्येक पौधे से 30 किलो के आसपास उत्पादन प्राप्त होता है तो आपके करीब 36000 किलो का उत्पादन प्राप्त होगा बाजार में यदि आप इसे थोक भाव पर भेजोगे तो आपसे गिरा से गिरा रेट कम से कम ₹10 किलो के आसपास मिलेगा वर्तमान समय में आने वाले समय में इसका रेट आपको और भी ज्यादा मिल सकता है।
इसकी कीमत आपको ₹15 किलो तक मिल सकती है हम ₹10 ही मन कर चलते हैं यदि इतनी भी आपको भाव मिल जाता है तो आपको इससे करीब करीब कमाई 360000 रुपए के आसपास हो जाने वाली है इसमें यदि आप खेती करते हो तो आपकी लागत करीब 1 लाख से कम ही रहने वाली है तो इस हिसाब से देखा जाए तो शुद्ध आपको दो गुना से ज्यादा का मुनाफा होने वाला है।