Join WhatsApp Channel

Join Telegram Group

Kathal ki kheti : सबसे कम लागत में ,1 एकड़ से 27 लाख कमाओ इस तरीके से कटहल की खेती करके

Kathal ki kheti : वैसे तो बहुत सारे तरीके मौजूद है कृषि से पैसा कमाने के लेकिन उन तरीकों में आपको मेहनत भी ज्यादा करनी होती है और रुपैया भी ज्यादा खर्च करना होता है लेकिन कटहल की खेती में आपको केवल एक ही बार रुपैया खर्च करना है और उसके बाद जिंदगी भर आपको फल लेना है आपको उसमें फिर दोबारा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है यदि आप कम पैसों में ज्यादा मुनाफा देने वाली खेती की तलाश कर रहे हो तो आप कटहल की खेती करना शुरू कर सकते हो नीचे इस लेख में आपको kathal ki kheti से संबंधित महत्वपूर्ण सवालों के जवाब मिलेंगे

kathal ki kheti कैसे करें

  •  kathal ki kheti करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि इसके लिए कौन सी तरह की मिट्टी अच्छी रहती है और कौन सी जलवायु अच्छी रहती है
  •  यदि आप इन्हें समझे बिना खेती करना शुरू करते हो तो आपको नुकसान होने की ज्यादा संभावना है
  •  तो कटहल का पौधा एकमात्र ऐसा पौधा है जिसे आप किसी भी जलवायु में लगा सकते हो
  • यानी कि आपके यहां पर ज्यादा तापमान में परिवर्तन होता है तो वहां पर भी आप कटहल की खेती कर सकते हो
  •  बस आपको उस मिट्टी के पीएच वैल्यू का ध्यान रखना है कटहल का पौधा लगाने के लिए मिट्टी की पीएच वैल्यू 7 – 7.5 के बीच में होनी चाहिए
  • अन्यथा आपकी मिट्टी में कटहल का पौधा उग नहीं पाएगा इन सभी जरूरी बातों पर गौर करने के बाद में फिर आपको अपने खेत की जुताई करनी है
  • जुताई कर देने के बाद में आपको फिर निश्चित दूरी पर कटल के पौधे के लिए गड्ढे खोदने आपको लाइन से लाइन की दूरी 7 से 8 मीटर के बीच में रखनी है
  •  और वही पौधे से पौधे की दूरी भी आपको 7 से 8 मीटर रखनी है यदि आप इस हिसाब से अपने खेत में गड्ढे करोगे तो 1 एकड़ जमीन पर करीब 150 गड्ढे होंगे
  •  पौधा लगाने के करीब आपको 1 महीने पहले यह गड्ढे खोदने होंगे और इन्हें आपको खुला छोड़ देना है
  • ताकि इनके अंदर जो भी कीटाणु हैं वह धूप की रोशनी से जलकर खत्म हो जाए
  • Also read : 1 एकड़ में इस पेड़ को लगा कर 2 करोड़ रुपए कमाओ
  • फिर उसके बाद में आपको इन गड्ढों के अंदर करीब खाद डालना है देसी गोबर का
  • गड्ढों को खोदते समय आपको गड्ढे को 1 मीटर लंबा चौड़ा और गहरा खोदना खाद डालने के बाद में आपको गड्ढे को बंद कर देना है
  • और फिर इस गड्ढे को पानी देना है पानी देने के बाद में जैसे ही मिट्टी सूख जाएगी तो फिर आपको उसमें पौधा लगाना है

kathal ki kheti के लिए पौधा कहां से खरीदें

यदि आपने कटहल की खेती करने का अपना मन बना लिया है तो आप इंटरनेट का सहारा लेकर सर्च कर सकते हो अपने आसपास के इलाके में कटहल के पौधे या आप यदि किसी नर्सरी को जानते हो तो वहां पर जाकर भी आप कटहल के पौधे को खरीद सकते हो

कटहल के 1 पौधे की कीमत

Jackfruit ki kheti करने के लिए सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि इसका एक पौधा आपको कितने में मिलेगा आप पटेल का कौन सी किस्म का पौधा खरीदना चाहते हो उस हिसाब से इसके पौधे की कीमत निर्धारित होती है बाजार में आपको कटहल का एक पौधा ₹50 ,100 रुपए ₹150 ₹200 तक मिल सकता है

Jackfruit ki kheti 1 एकड़ में करने पर कितनी लागत आती है

  • यदि आप Jackfruit ki kheti करना चाहते हो तो उससे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि यदि आप 1 एकड़ में इसकी खेती करोगे
  • तो उसमें कितनी लागत आने वाली है सबसे पहले आपकी इस में लाकर पौधे को खरीदने की आएगी
  • तो यदि आप ₹150 की कीमत में पौधा खरीदते हो तो आपको 1 एकड़ में करीब 150 पौधे लगाने होंगे
  • तो इन 150 पौधों को खरीदने में आप की लागत ₹22500 आएगी इसके अलावा फिर आपको इन पौधों को नर्सरी से अपने घर पर भी लाना होगा
  • तो वहां से आपके घर पर लाने की ट्रांसपोर्टेशन फीस भी लगेगी इसके बाद में आपको गड्ढे भी करने होंगे
  •  यदि आप खुद ही करते हो तो मजदूर की लागत बच जाएगी और यदि आप मजदूर का सहारा लेते हो तो ₹3000 आपको मजदूरी देनी होगी
  •  इसके बाद में आपको समय-समय पर कटहल के पौधे को पानी भी पिलाना होगा तो बिजली का बिल भी आएगा
  • और यदि कटल के पौधे में कोई रोग लग जाता है तो उसके लिए आपको बाजार से दवाई भी खरीदनी पड़ सकती है सारी लागत की बात करें
  • तो पहले वर्ष में आपको 30 से ₹35000 की लागत आएगी कटहल के पौधे अगले वर्ष की बात करें तो आपको केवल ₹5000 के आसपास लागत आने वाली है इससे ज्यादा लागत नहीं आएगी

कटहल की खेती करने पर कटहल के पौधे से फल कितने दिनों में मिलना शुरू हो जाएगा

वैसे यदि आप कटहल का साधारण पौधा लगाते हो तो आपको कटहल से फल मिलने में करीब 8 वर्ष का समय लग जाएगा लेकिन यदि आप कलमी पौधा लगाते हो तो आपको जल्द ही भी फल देखने को मिल सकता है इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी जानकारी मौजूद है कि लोग अलग किस्म के कटहल के पौधे की कान में लगाकर केवल 2 से 3 वर्ष के अंदर कटहल के पौधे से फल लेना शुरू कर देते हैं

Also read : Angur ki kheti:इस तरीके से अंगूर की खेती करके 1 एकड़ से 10 लाख रुपए कमाओ

1 एकड़ में Jackfruit farming करके कितना मुनाफा कमाया जा सकता है

  • यदि आप 1 एकड़ में Jackfruit farming करते हो तो आपका यह समझना बहुत जरूरी है कि इससे आपको कितना मुनाफा होगा
  • यदि आप ऊपर बताई गई गणना के मुताबिक चलते हो तो 1 एकड़ में करीब आपके 150 पेड़ तैयार होंगे 8 वर्ष बाद जब इन पेड़ पर फल लगना शुरू होंगे
  • तो एक पेड़ पर करीब 30 के आसपास फल लग जाते हैं वैसे कहीं लोगों का कहना है कि वह पौधे की बढ़िया देखभाल करके उससे 80 से 100 के बीच में फल ले लेते हैं
  • लेकिन हम कम से कम मांग कर चलते हैं कि आपको 30 फल जरूर प्राप्त होंगे कटहल के पेड़ पर आने वाले 1 फल में वजन करीब 20 किलो के आसपास होता है
  • तो यदि करीब आपके एक पेड़ पर 30 फल लगते हैं तो 20 किलो के हिसाब से आपको एक पेड़ से 600 किलो कटहल प्राप्त होगी
  • बाजार में 1 किलो कटहल की कीमत वर्तमान समय में ₹30 से लेकर ₹50 के बीच में हैं हम कम से कम ₹30 मान कर चलते हैं
  • तो भी आपको एक पेड़ से ₹18000 की कमाई होगी ऐसे आपके पास में 150 पेड़ है यदि आपको प्रत्येक पेड़ से ₹18000 की कमाई होती है
  • तो इस हिसाब से 150 पेड़ से आपको करीब 2700000 रुपए की कमाई होगी और यदि आप एक पेड़ से ज्यादा उत्पादन ले सकते हैं
  •  तो आप करीब 5000000 पर तक कमा सकते हो 8 वर्ष बाद में लेकिन आप ₹27000 तो जरूर कमा लोगे 8 वर्ष बाद में इससे कम आपकी कमाई नहीं होगी

कटहल के फल को कहां पर बेचे

खेती के अंदर सब कुछ करना आसान है लेकिन सबसे बड़ी परेशानी इसे बेचने में आती है तो आपको खेती शुरू करने से पहले कटहल के बाजार को अच्छी तरीके से समझना होगा आपके आसपास में जितनी भी बड़ी सब्जी मंडी है वहां पर जाकर आपको घूमना होगा और वहां पर जाकर आपको जानकारी इकट्ठा करनी होगी जब एक बार आपका लोगों से संपर्क हो जाएगा तो आप फिर कटहल की खेती करना शुरू कर सकते हो

कटहल की खेती करने वाले किसानों का भविष्य

kathal ki kheti करने वाले किसानों का भविष्य सुनहरा होने वाला है क्योंकि आने वाले समय में लोग वैगन मीट को ज्यादा खाना पसंद करेंगे और वेगन फूड में कटहल के फल का ज्यादा उपयोग होता है तो इस वजह से बाजार में इसकी भारी मांग बढ़ेगी और बहुत सारी रिसर्च भी चल रही है कटहल का उपयोग कई सारी दवाइयां बनाने में भी होता है जैसे ही कटहल का उपयोग दवाइयां बनाने में होगा तो बाजार में इसकी मांग और भी बढ़ना शुरू हो जाएगी और इतना ही नहीं कटहल का भारत से दूसरे देश में एक्सपोर्ट भी होता है साफ शब्दों में कहें तो Jackfruit ki kheti अभी शुरू करने वाले किसानों को भविष्य में बढ़िया मुनाफा होगा

 

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

Leave a Comment