भारत के अंदर जो भी छोटे किसान है उन्हें काफी ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता है क्योंकि उनके पास में कम जमीन होती है जिससे कि वह ज्यादा मुनाफा नहीं कमा पाते हैं यदि आपके पास में कम जमीन है तो आपको चिंतित नहीं होना है आप यदि इस खास फसल की खेती करने लग जाते हो तो यकीन मानिए आप इसकी खेती करके ज्यादा मुनाफा कमा सकते हो तो आई फिर मैं करते हुए उस खास फसल की खेती के बारे में जानते हैं। ज्यादातर किसान भाइयों को ऐसी फसलों के बारे में जानकारी नहीं होती है।
कौन सी फसल की खेती करने पर छोटी किसान कमाएंगे लाखों में मुनाफा
जिस फसल की खेती करके आप कम जमीन से भी लाखों में मुनाफा कमा सकते हो उसे खास फसल का नाम मटर है। मटर को आप सभी जानते होंगे लेकिन कभी आपने यह नहीं सोचा होगा किसकी खेती करने पर कितना मुनाफा होता है यह जानने के बाद में आप चौंक जाओगे की आखिरकार खेती करके भी इतना ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है।
- मात्र 1 बार ₹30000 लगाकर इस खास फसल की खेती करके 11 लाख रुपए कमाओ
- एक बीघा से 2 लाख कमाओ , बहुत कम लागत में इस खास फसल की खेती शुरू करें
- कम पानी ,कम खर्चे में एक बार इस फसल की खेती करके हर साल ₹400000 से भी ज्यादा कमाई करो
यदि आप सही तरीके से मटर की खेती करने लग जाती हो तो इससे आपको बढ़िया मुनाफा हो सकता है तो आई फिर ज्यादा देरी न करती हो मटर की सफल खेती करने के तरीके के बारे में जानते हैं।
मटर की खेती कैसे करें
मटर की खेती से कितना मुनाफा होगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि आखिरकार आप इसकी खेती किस तरीके से करते हो खेती करने के लिए सबसे पहले आपको अपने जमीन की अच्छी तरीके से तैयारी कर लेनी है उसमें आपको गोबर की खाद और जरूरी पोषक तत्वों को डाल देना है इसके बाद में आपको अपने खेत की अच्छी तरीके से जुताई कर लेनी है जुदाई कर लेने के बाद में आपको अपने खेत में मटर के बीजों को लगाना है ।
मटर की खेती करने के लिए आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि पौधे के बीच में निश्चित दूरी होनी चाहिए मटर की खेती यदि आप करते हो तो आपके बीच की दूरी 3 सेंटीमीटर और एक लाइन से दूसरे लाइन के बीच की दूरी 5 सेंटीमीटर रखनी चाहिए यदि आप इस हिसाब से मटर की खेती करोगे तो 1 एकड़ भूमि में 3 किलो से भी ज्यादा भी लगेंगे। मटर की खेती करते समय आपको वातावरण का भी विशेष ध्यान रखना होगा मटर की खेती के लिए तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से लेकर 40 डिग्री सेल्सियस के बीच में काफी अच्छा माना जाता है।
वहीं इसकी खेती के लिए मिट्टी की पीएच मान के बारे में बात करें तो मिट्टी का पीएच मान 6.5 से लेकर 7.5 के बीच में होना चाहिए वही मिट्टी के बारे में बात करें तो पूरे भारत में जितने भी तरह की मिट्टी पाई जाती है उन सभी में आप इसकी खेती करके बढ़िया मुनाफा कमा सकते हो। वहीं इसकी खेती करने के सही समय के बारे में बात कर रहे थे इसकी खेती आप अगस्त से लेकर दिसंबर के बीच में कभी भी कर सकते हो।
इसकी खेती यदि आप करते हो तो इसमें बीच-बीच पर आपको कहीं सारी बीमारियां भी देखने को मिलेगी तो हम सबका आपको समाधान कर देना है। आई अब जानते हैं कि यदि आप मटर की खेती करोगे तो उससे आपको कितनी कमाई होगी।
मटर की खेती से कितनी कमाई होगी
मटर की खेती से कितना घंटा होगा कि इस बात करता है कि आखिरकार इससे आपको कितना उत्पादन प्राप्त होता है विद्या मटर की खेती करते हो तो आपके करीब 50 कुंतल के आसपास उत्पादन प्राप्त होगा मटर की खेती करते हो तो बाजार में इसका प्रभाव आपको कम से कम ₹20 किलो के आसपास देखने को मिलेगा तो इस हिसाब से आप इसे बाजार में भेजोगे तो आपकी ₹100000 कमाई होगी लेकिन वही यदि आप थोड़ा दिमाग लगाते हो और डायरेक्ट कस्टमर तक इस भेजोगे तो आपकी कमाई ₹200000 तक हो सकती है मटर की खेती से और यह कमाई मात्रा आपकी तीन महीने में होगी। इसलिए को कोई हरा पढ़ लेने के बाद में अपने जान लिया है क्या सरकार कैसे छोटे किसान मात्रा कम समय के अंदर ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं यदि आप सही रणनीति बनाकर पदार्थ की खेती करते हो तो फिर आपको इससे ज्यादा मुनाफा कमाने से कोई भी नहीं रोक सकता है।