यदि आप काफी लंबे समय से खेती कर रहे हो लेकिन यदि अभी तक आपको कोई ऐसी फसल नहीं मिली है जिसकी खेती करके आप ₹300000 से ज्यादा की कमाई कर सको तो अब आपको चिंतित नहीं होना है क्योंकि हम आपके लिए एक ऐसा फल खोज कर लाए हैं जिसकी खेती यदि आप करना शुरू कर देते हो तो आप ₹300000 से ज्यादा की कमाई कर लोगे तो चलिए फिर ज्यादा देरी ना करते हुए उस फल के बारे में जानते हैं और जानते हैं कि कैसे आप उस फल की खेती शुरू कर सकते हो ।
कौन सा फल कराएगा ₹300000 से ज्यादा की कमाई
जो फल आपकी ₹300000 से ज्यादा की कमाई करा सकता है उस फल का नाम अकेला ही केले को आप सभी जानते होंगे और आपने कभी ना कभी अपने जीवन में इसका उपयोग भी किया होगा भारत में ज्यादातर व्यक्ति केले का उपयोग करते हैं जिसकी वजह से इसकी 12 महीने बाजार में मांग बनी रहती है जिसकी वजह से यदि आप इसकी खेती करना शुरू कर देते हो तो आप बढ़िया कमाई कर सकते हो तो आइए जानते हैं कि आखिरकार कैसे केले की खेती करी जाती है
केले की खेती कैसे करें
केले की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको अपने खेत की तैयारी पर विशेष ध्यान देना होगा खेत की तैयारी से पहले आपको आसपास के तापमान का और वातावरण का ध्यान रखना होगा तापमान की बात करें तो केले की खेती के लिए 20 डिग्री सेल्सियस से लेकर 42 डिग्री के बीच का तापमान बढ़िया माना जाता है यह तापमान केले की किस्में के ऊपर भी निर्भर पड़ता है वहीं मिट्टी के पीएच के बारे में बात करें तो PH 6.5 से लेकर 8 के बीच में होना चाहिए
भारत में जितने भी तरह की मिट्टी पाई जाती है लगभग आप सभी में ही केले की खेती कर सकते हो लेकिन यदि आप किसी ऐसी मिट्टी का चुनाव करते हो जिसकी पकड़ कड़क होती है तो वह मिट्टी बहुत अच्छी मानी जाती है केले की खेती के लिए केले की खेती के लिए आपको निश्चित दूरी पर केले के पौधे लगाने होंगे
- 1.5 करोड़ से ज्यादा की कमाई करो इस खास फसल की खेती करके
- हर महीने ₹24000 कमाओ इस खास फसल की खेती करके
- 2 करोड़ से ज्यादा की कमाई करो इस खास फल की खेती करके
आपको एक लाइन से दूसरे लाइन की बीच की दूरी 8 फुट रखनी है और वही केले के एक पौधे से दूसरे को दे की बीच की दूरी करीब 4 फुट रखनी है यदि इस हिसाब से आप 1 एकड़ जमीन में केले के पौधे लगाओ गे तो उसमें करीब 12 सौ पौधे लगेंगे बाजार में एक केले के पौधे की कीमत के बारे में बात करें तो यह ₹10 से लेकर ₹15 के बीच में है यदि आप चौक पर खरीदोगे तो आपको एक केले का पौधा ₹10 की कीमत में ही मिल जाएगा तो इस हिसाब से देखें तो करीब ₹12000 की लागत आपको पौधे खरीदने में आने वाली है एक बात का विशेष ध्यान रखना है
आपको कि जब आप केले का पौधा लगाओगे तो जिस जगह पौधा लगा रहे हो उसे आपको बेड की तरह बना लेना है यानी कि जो आपने बीच में जगह छोड़ी है उससे जिस जगह आप केला का पौधा लगा रहे हो वह आधा फिट ऊपर होनी चाहिए ताकि आप जब केले के पौधे पर फल लगे तो उसे सल्फर और पानी अच्छी तरीके से दे सकें सल्फर देने की वजह से केले का पौधा नहीं झुकेगा और केले के पौधे की एक खास बात यह है कि इसकी जड़ें नीचे गहराई में नहीं जाती है मिट्टी के ऊपर सतह पर ही रहती है
इस वजह से जब केले का उत्पादन होना शुरू होगा तो आपको बीच की तैयारियों में पानी छोड़ देना है जिसकी वजह से आपके केले जल्दी और मोटे तैयार होंगे अब चलिए जानते हैं कि आखिरकार केले की खेती करके कितनी कमाई करी जा सकती है या फिर केले की खेती से कैसे कमाया जा सकता है ₹300000 से ज्यादा का मुनाफा
केले की खेती से कैसे कमाया जा सकता है ₹300000 से ज्यादा मुनाफा
केले की खेती से आपका कितना मुनाफा होगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि आखिरकार केले का कितना उत्पादन हुआ है केले के पौधे में फल खाने में और तैयार होने में करीब 10 महीने का समय लग जाता है उसके बाद में आपको हार्दिक स्टिंग मिलने लग जाती है केले के एक पौधे से 35 किलो से लेकर 40 किलो तक फल प्राप्त होता है हम 30 किलो मानकर चलते हैं आपने 1 एकड़ जमीन में करीब 12 से पौधे लगाए हैं तो इस हिसाब से आपको करीब 36000 किलो केले का उत्पादन प्राप्त होगा
बाजार में इसकी रेट वैसे तो वर्तमान समय में काफी ज्यादा है लेकिन हम कम से कम ₹10 रेट मान कर चलते हैं यदि इस हिसाब से आपके लिए बेचते हो तो आपको करीब ₹360000 की कमाई होने वाली है लेकिन मेरा यकीन मानिए जिस समय आप केले की खेती कर कर इसे बाजार में बैठोगे तो आप कम से कम इसे ₹20 किलो बेचोगे तो आपकी यह कमाई ज्यादा ही होगी क्योंकि वर्तमान समय में केले की कीमत ₹40 किलो चल रही है तो आने वाले समय में यह बढ़कर बहुत ज्यादा होने वाली है ।