Nano DAP : खेती-बाड़ी करने वाले किसान भाइयों के लिए बहुत अच्छी खबर आई है। सरकार ने नैनो डीएपी को किसानो को सस्ते मे देने का निर्यण किया। केंद्र सरकार में डीएपी वितरण को लेकर पूरी तैयारी कर चुकी है। खबरों के मुताबिक जनवरी के पहले सप्ताह में नैनो DAP मिलना शुरू हो सकता है। किसान भाइयों को Nano DAP आने से बहुत बड़ा फायदा होने वाला है। क्योंकि सामन्य डीएपी खाद के मुकाबले इसकी कीमत बहुत कम में होने वाली है।
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) ने नैनो डीएपी को लेकर एक सलाह दिया है। नैनो डीएपी को 1 साल के लिए अस्थाई रूप से इसका प्रयोग करें। क्योंकि इसके इस्तेमाल होने के नतीजे की जांच भी करना होगा। इसके बाद अंतिम निर्णय लिया जाऐ कि सभी किसान इसका उपयोग करें या नहीं करें।
उर्वरक मंत्रालय ने क्या कहाँ, आइये जानते है
नैनो-डीएपी को लेकर उर्वरक मंत्रालय के मंत्री मनसुख मंडावली ने गुरुवार को जैविक सुरक्षा और टॉक्सिसिटी टेस्ट की रिपोर्ट के आधार पर बताया कि यह सुरक्षित खाद है। ऐसे में इस को जल्द ही सरकार द्वारा मंजूरी मिल सकती है। नैनो-डीएपी को लेकर कोरोमंडल इंटरनेशनल और इफको ने भी इसको उपयोग करने की मांग की है।
Nano DAP के उपयोग क्या समस्या है।
नैनो डीएपी के उपयोग को लेकर किसान भाइयों सहित सरकार को भी स्थिति स्पष्ट नहीं है कि इसके उपयोग से फसल और खेत पर क्या प्रभाव पड़ेगा। क्योंकि अभी यह नहीं पता चल पाया है कि, इस खाद का इस्तेमाल व्यवसाय खेती में किया जाए या फिर केवल बीज रूप खेती में किया जाए। वहीं सरकार ने आईसीआर के सुझाव को गंभीरता से लिया है। जल्दी ही इन सभी मुद्दों पर स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी। इसके बाद ही इसका उपयोग करने के लिए मान्यता दी जाएगी।
इसे भी पढ़े
- 13वीं किस्त से पहले पीएम मोदी ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा! खाते में आएंगे 15 लाख
- सर्पगंधा की खेती कैसे करें, कम खर्च मे ज्यादा मुनाफा जाने संम्पूर्ण जानकारी
सामन्य डीएपी खाद कैसे अच्छा होगा नैनो डीएपी खाद, आइये जानते है
खबरों मे मिली जानकारी के अनुसार नैनो डीएपी खाद सामान्य खाद के मुताबिक बेहतर होगा। किसान नैनो यूरिया का यूज करके अपने समय को बचा सकते हैं और फसल की अच्छी पैदावार भी प्राप्त कर सकते है। वैज्ञानिकों ने इस नए आविष्कार और नए विचार से किसानों के जीवन में एक क्रांति लाने का प्रयास किया है। तथा इस खाद को उपयोग करने की सलाह भी दी है।
हालांकि यह अभी पूरे देश में इसका उपयोग किए जाने पर कुछ जगह इसका साइड इफेक्ट देखने को मिल सकता है। इसके लिए वैज्ञानिकों ने सरकार को सुझाव दिया है की खुदरा विक्रेताओं के आस पास प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र, टेलीकॉन्फ्रेंस की एक सुविधा स्थापित किया जाए। ताकि अगर कहीं भी किसी प्रकार की किसानों को कोई समस्या आये तो वह सीधे कृषि वैज्ञानिक से बात कर सके और अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकें।
नैनो डीएपी खाद का दाम कितना रहेगा
नैनो डीएपी फर्टिलाइजर का दाम IFFCO के प्रबंध निदेशक यूएस अवस्थी के अनुसार खरीफ सीजन मे वर्ष में 500 मिलीलीटर की बोतल 600 रुपये मे बेचा जाता है। जबकि 500 मिलीलीटर की बोतल डीएपी की 50 किलो की बैग को सामान्य है। जबकि अगर आप सामान्य डीएपी खाद लेंगे 50 किलो की तो इस समय सब्सिडी को मिलाकर 1350 रुपये में दिया जा रहा है।
FAQ :
Q : DAP की कीमत कितनी है?
Ans : सामान्य डीएपी खाद लेंगे 50 किलो की तो इस समय सब्सिडी को मिलाकर 1350 रुपये में दिया जा रहा है।
Q : DAP खाद में क्या होता है?
Ans : सामान्य डीएपी खाद मे 18% नाईट्रोजन (15.5% अमोनियम नाईट्रेट) तथा 46% फास्फोरस (39.5% फास्फोरस पानी में घुलनशील) होता है।
Q : नैनो खाद क्या है?
Ans : नैनो खाद एक लिक्विड होता है। जिसके आधा लीटर बोतल में 40,000 पीपीएम नाइट्रोजन होता है। सामान्य यूरिया के एक बैग के बराबर नाइट्रोजन पोषक तत्व देता है। बताया जा रहा है किसानो के लिए रामबाण साबित होने वाला है।
Q : नैनो यूरिया की कीमत क्या है?
Ans : नैरो यूरिया की 500 मिलीलीटर की बोतल 600 रुपये मे बेचा जाता है। जबकि 500 मिलीलीटर की बोतल डीएपी की 50 किलो की बैग को सामान्य है।