नाशपाती का वैज्ञानिक नाम, scientific name of pears नाशपाती के फायदे और नुकसान नाशपाती खाने के फायदे व नुकसान नाशपाती की रेसिपी – नाशपाती सेब से जुड़ा हुआ अम्लीय फल है इसमें मीठा अधिक पाया जाता है तथा खट्टे पन की मात्रा कम पाई जाती है यह मूल रूप से उत्तरी अफ़्रीका और पश्चिमी यूरोप का माना जाता है। लेकिन इसकी खेती अब पूरे विश्व में की जाती है। इसके पेड़ की ऊंचाई लगभग 10 से 17 मीटर तक होती है। यह एक प्रकार से झाड़ियों के रूप में दिखाई देता है जिसकी ऊंचाई अधिक नहीं होती है। इसका फल चौड़ा,सकरा, गोला अनुसार होता है। यह फल अधिकतर या ठंडी के सीजन में उपयोग किया जाता है। नाशपाती में विटामिंस और मिनरल्स के मात्रा अधिक पाए जाते हैं जो हमारे शरीर में विटामिन की कमी को पूरा करते हैं और हमें स्वस्थ बनाने में मदद करते हैं। आज हम इस लेख में आपको बताएंगे कि नाशपाती खाने ने से शरीर में क्या क्या लाभ होते है। साथ ही साथ आप को बताएंगे की नाशपाती का वैज्ञानिक नाम, फायदे, नुकसान, बनने वाले पकवान। जो श्याद आप नही जानते होगें।
नाशपाती का वैज्ञानिक नाम एवं कुल ( Pears Scientific Name in Hindi )
- नाशपाती का वैज्ञानिक नाम पायरस ( Pyrus) है।
- यह रोसेसी कुल का पौधा है।
- नाशपाती में रेशों की मात्रा अच्छी होती है, जोकि पाचन तन्त्र को मजबूत बनाने मे मदद करता है। नाशपाती खाने से कब्ज ठीक हो जाता है
- आयुर्वेद के अनुसार नाशपाती पौष्टिक आहार माना गया है।
- यह कई औषधीय गुणों से भरा हुआ है।
- नाशपाती की रेसिपी कैसे बनाई जाती है। आइये जानते हैं नाशपाती की सब्जी कैसे बनती है।
नाशपाती की रेसपी
नाशपाती सेहत के लिए अच्छा माना जाता है नाशपाती खाने से शरीर के कई रोग खत्म हो जाते है। आज हम आपको नाशपाती की सब्जी बनाने की विधि, नाशपाती की सब्जी कैसे बनाये जिसके लिए आपको बहुत ज्यादा सामग्री जुटाने की जरूरत नहीं है और बहुत ही कम समय में नाशपाती की सब्जी बनाकर तैयार कर सकते है।
नाशपाती की सब्जी बनाने के लिए सामान
- नाशपाती ( pears)
- प्याज, बारीक कटा हुआ (onion, finely chopped)
- लहसुन (garlic )
- अदरक (ginger)
- टमाटर (tomatoes)
- करी पाउडर (curry powder)
- हल्दी पाउडर (turmeric powder)
- जीरा पाउडर (cumin powder)
- धनिया पाउडर (coriander powder)
- लाल मिर्च पाउडर (red chili powder)
- नारियल का दूध (coconut milk)
- तेल (oil)
- हरी धनिया पत्ती (Fresh cilantro)
नाशपाती की सब्जी बनाने की विधि
- सबसे पहले एक कराही ले उसमे तेल डाले और मध्यम आँच पर तेल गरम करें।
- इसके बाद कटा हुआ प्याज़ डालें और सुनहरा होने तक उसे भूनें।
- अब कराही में कीमा बनाया हुआ लहसुन और अदरक डालें और एक और मिनट के लिए पकाएँ।
- इसके बाद कराही में करी पाउडर, हल्दी पाउडर, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालें।
और सभी मसाले के साथ प्याज, लहसुन और अदरक को अच्छी तरह से मिलाएँ। - आब कराही में कटे हुए नाशपाती डालें और मसाले के मिश्रण के साथ अच्छी तरह से मिलाएँ।
- इसके बाद कटे हुए टमाटर डालें और कुछ मिनट तक पकाएं।
- अब आपको नारियल का दूध डालें और नमक भी डाले। इसके बाद सब कुछ एक साथ मिलाएँ।
- इसके बाद आँच को कम कर दें और कराही को ढक दें और सब्जी को लगभग 10-15 मिनट तक पाकये जब तक उबलने ना लगें।
- एक बार जब नाशपाती पक जाए और तो कराही को आंच से उतार लें।
- और इस प्रकार आपकी नाशपाती की सब्जी तैयार है ऊपर से धनिया की हरी पत्तियों को डाले।
- नाशपाती करी को गरमा गरम चावल या रोटी के साथ परोसें।
चलिए आपको बताते हैं कि नाशपाती खाने से शरीर में किस प्रकार के फायदे और नुकसान होने है, दोनों के बारे में पूरी जानकारी देंगे तो आप हमारे साथ बने रहें और नाशपाती के बारे मे पूरी जानकारी नीचे प्राप्त करें।
इसे भी पढ़े:-
- पपीता का वैज्ञानिक नाम, फायदे, नुकसान, बनने वाले पकवान
- केला का वैज्ञानिक नाम, फायदे, नुकसान, बनने वाले पकवान
नाशपाती के फायदे (Benefits of Pears in Hindi)
नाशपाती खाने के फायदे। नाशपाती में कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं उसमें, विटामिन सी, टोटल एस्कॉर्बिक एसिड, थियामिन, राइबोफ्लेविन, नियासिन, विटामिन बी-6, फोलेट, डीएफई, विटामिन ए, आरएई, विटामिन ए, आईयू, विटामिन ई , विटामिन डी तथा के प्रोटीन भी पाए जाते हैं। नाशपाती बहुत ही फायदेमंद होता है। इसके बारे में पूरी जानकारी हम नीचे दे रहे है। आप इसे पुरा पढ़े
1. लिवर के लिए नाशपाती का फायदे
नाशपाती में विटामिन सी और फ्लेवोनॉयड्स कई एंटीऑक्सिडेंट पाये जाते हैं, जो लिवर की कोशिकाओं को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करते हैं। यह एंटीऑक्सीडेंट लीवर में ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करने में मदद करते है नाशपाती फाइबर का एक अच्छा स्रोत माना जाता पाचन में सहायता करता है, जो नियमित मल त्याग को बढ़ावा देने और शरीर मे खराब पदार्थों को खत्म करने में मदद करके लीवर के स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
2. बुखार के लिए नाशपाती के फायदे
नाशपाती में पानी की मात्रा अधिक होती है जो आपको बुखार के दौरान हाइड्रेटेड रखने में मदद कर सकती है। यह शरीर के तापमान को नियंत्रित करने में मदद करता है नाशपाती विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सिडेंट का एक अच्छा स्रोत माना जाता है, जो बुखार के दौरान प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने मे मदद करता है। नाशपाती आसानी से पचने वाला फल माना जाता है। बुखार के दौरान, जब भूख कम हो सकती है, तो नाशपाती एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इससे पाचन संबंधी परेशानी होने की संभावना नहीं होती है।
3. गर्भावस्था के लिए नाशपाती का उपयोग
जैसा की हम जानते है नाशपाती मे फाइबर भरपूर मात्रा मे पाया जाता है जो कब्ज को रोकने में मदद करता है, जो गर्भावस्था के दौरान एक आम समस्या है। पर्याप्त फाइबर का सेवन नियमित मल त्याग को बढ़ावा देता है और पाचन स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है। तथा नाशपाती में पानी की मात्रा अधिक होती है जो गर्भावस्था के दौरान उचित हाइड्रेशन में योगदान कर सकती है। हाइड्रेटेड रहना मां और बच्चे दोनों की सेहत के लिए जरूरी है। इसके के साथ नाशपाती में विटामिन सी और फ्लेवोनॉयड्स जैसे एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो कोशिकाओं को मुक्त कणों से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करते हैं। एंटीऑक्सिडेंट प्रतिरक्षा प्रणाली का समर्थन करते हैं और समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं।
4. बालों के लिए नाशपाती के फायदे
नाशपाती विटामिन और खनिजों का एक अच्छा स्रोत माना जाता है जो स्वस्थ बालों को बढ़ावा देता है। क्योकि नाशपाती मे विटामिन ए और सी दोनो होते हैं, जो बालों को स्वस्थ रखने मे मदद करते है। नाशपाती में पानी की मात्रा अधिक होती है, जो शरीर और स्कैल्प को हाइड्रेटेड रखने में मदद करती है। इसके साथ नाशपाती में विटामिन सी और फ्लेवोनॉयड्स जैसे एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो बालों के रोम को मुक्त कणों से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करते हैं। नाशपाती का नियमित रुप से सेवन करने पर बालों मे लाभ देखा गया है।
नाशपाती के नुकसान (Side Effects of pears Hindi)
आपको नाशपाती का उतना ही उपयोग करना चाहिए, जिससे आप को कोई समस्याओं का सामना ना करना पड़े। नाशपाती के खाने से हमें फायदे और नुकसान दोनों होते हैं नीचे हमने नाशपाती के खाने से कुछ नुकसान के बारे में बताया है।
- कुछ लोग नाशपाती के छिलके सहित खा जाते हैं जो उनके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है जिससे उनको पेट की समस्या हो सकती है।
- अगर किसी को दस्त की समस्या है तो वह नाशपाती का उपयोग ना करें इससे उनकी समस्या और अधिक बढ़ सकती है।
- अगर किसी व्यक्ति को एलर्जी की समस्या है तो वह नाशपाती खाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लेकर ही इसका उपयोग करें।
- नाशपाती तीसर ठंडी होती है इसलिए सर्दी जुकाम में इसका उपयोग नहीं करना चाहिए नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
आज हमने नाशपाती से संबंधित जानकारियां इस लेख में बताई हैं आशा करता हूं कि आज हमने नाशपाती का वैज्ञानिक नाम के साथ नाशपाती के फायदे नुकसान के बारे में जो आपको जानकारियां प्रदान की है वह आपके लिए काफी मददगार साबित हुई होंगी। ऐसे ही जानकारियों के लिए हमारे साथ जुड़े रहे। धन्यवाद
इसे भी पढ़े:-
- चावल के फायदे, नुकसान, वैज्ञानिक नाम, बनने वाली रेसपी
- बाजरा के फायदे, नुकसान, वैज्ञानिक नाम, बनने वाली रेसपी
- गेहूं के फायदे, नुकसान, वैज्ञानिक नाम, बनने वाली रेसपी
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
1.) नाशपाती का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
Answer:- नाशपाती का वैज्ञानिक नाम पायरस ( Pyrus) है।
2.) क्या सुबह नाशपाती खाना ठीक है??
Answer:- नाशपाती एक फल है जो कि हमारे शरीर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है इसका उपयोग आप सुबह के नाश्ते के रूप में कर सकते हैं या तो आप दोपहर में भोजन के बाद भी ले सकते हैं लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आप को अधिकतम दो ही नाशपाती दिन भर में खाना है।
3.) क्या मैं दिन में 4 नाशपाती खा सकता हूं?
Answer:- नाशपाती में चीनी की मात्रा अधिक होती है इसलिए आप दिन में एक या दो नाशपाती खा सकते हैं नहीं तो यह आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है और आपकी ब्लड शुगर की मात्रा बढ़ सकती है इसलिए इसका उचित मात्रा में ही उपयोग करें।