Pudina ki kheti : भारत में जैसे गर्मी शुरू होती है वैसे ही पुदीने की मांग भी बढ़ जाती है क्योंकि लोग इसके बड़े स्तर पर उपयोग करने लगते हैं इसी के अलावा और समय इसकी मांग उस दिया बनाने में इसी के अलावा कॉस्मेटिक सामान बनाने में भी किया जाता है तो इससे साफ समझ में आता है कि पुदीना एक ऐसी फसल है जिसकी मांग पूरे वर्ष भारत में बनी रहती है यदि आप पुदीने की खेती करने की योजना बना रहे हो तो यह आपके लिए काफी लाभकारी साबित हो सकती है पुदीना की खेती शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आखिरकार पुदीना की खेती करने में कितना खर्च आता है पुदीना की खेती करके आप कितना मुनाफा कमा सकते हो एक हेक्टेयर जमीन में इसी के साथ में आपको यह भी पता होना चाहिए कि पुदीना की खेती कैसे करी जाती है यदि आपको इन सभी बातों के बारे में जानकारी नहीं है तो आपका चिंतित नहीं होना है नीचे इस लेख में आपको इन सभी तथ्यों से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई है जिसकी सहायता से आप आसानी से पुदीना की खेती करके बढ़िया मुनाफा कमा सकते हो
Pudina ki kheti करने के लिए कैसा वातावरण होना चाहिए
Pudina ki kheti शुरू करने से पहले आपको इस बारे में अच्छी तरीके से पता होना चाहिए कि पुदीना की खेती के लिए कैसे वातावरण की जरूरत होती है यदि आप सही वातावरण में पुदीने की खेती नहीं करोगे तो आपको भारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है सबसे पहले आपको पता होना चाहिए कि पूजना की खेती के लिए कितना पीएच होना चाहिए मिट्टी का पुदीना की खेती आप 6 पीएच से लेकर 7ph के बीच में कर सकते हो वही मिट्टी के बारे में बात करें तो आप लगभग हर तरह की मिट्टी में पुदीना की खेती लेकिन यदि आप इसकी खेती से ज्यादा उत्पादन लेना चाहते हो तो आप चिकनी बोलो ही दोमट मिट्टी में इसकी खेती करके बढ़िया कमाई कर सकते हो वही बात करें मौसम के बारे में तो आपको उस समय पुदीने की खेती करनी चाहिए जिस समय कम ठंड रहती हो इस समय पुदीना का पौधा बहुत तेजी से चलता है आगे इस लेख में जानोगे कि पुदीने की खेती कैसे करें
- Ginger ki kheti : इस तरीके से अदरक की खेती करके ₹300000 कमाओ 1 एकड़ जमीन से
- Rajnigandha phool ki kheti : इस तरीके से रजनीगंधा फूल की खेती करके ₹200000 कमाओ
- Nibu ki kheti : 1 एकड़ जमीन से ₹300000 कमाओ इस तरीके से नींबू की खेती करें
Pudina ki kheti कैसे करें
Pudina ki kheti शुरू करने से पहले आपको इस बारे में अच्छी तरीके से जानकारी होनी चाहिए क्या पुदीना की खेती के लिए खेत कैसे तैयार कर सकते हो क्योंकि सबसे पहला कदम यही होता है पुदीना की खेती शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपने खेत की अच्छी तरीके से जुताई कर नी है जब एक बार आप अपने खेत की जुताई कर लोगे फिर उसके बाद में आपको रोटावेटर की सहायता से मिट्टी को भुरभुरी कर लेना है जब आप मिट्टी को भुरभुरी कर लोगे उसके बाद में फिर आपको अपने खेत में बेड बनाना शुरू करना है आपको एक बेड से दूसरे बेड की दूरी करीब 7 से 8 सेंटीमीटर के बीच में रखनी है और वही आपके पुदीने को एक पौधे की दूरी दूसरे पौधे से करीब 12 सेंटीमीटर रखनी है एक बात का आपको ध्यान रखना है कि पुदीना का बीज आपको बाजार से मिल तो जाएगा लेकिन इसे तैयार करके उगाने में आपको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा इसके लिए आप किसी के साथ से मिलकर इसकी जड़ें ले सकते हो और उन जड़ों को अपने खेत में लगा सकते हो इससे आपको उत्पादन भी जल्दी मिलेगा इसे खरीदने के लिए आप अपने पास ही मौजूद किसी नर्सरी से भी संपर्क कर सकते हो इसके अलावा आप इंटरनेट पर भी जाकर खोज सकते हो वहां पर भी आपको इसे बेचने वाले आदमी मिल जाएंगे जैसे ही आप पुदीने की जड़े अपने खेत में लगा दोगे तो उसके 2 महीने बाद आपको पुदीने से उत्पादन मिलना शुरू हो जाएगा फिर आप इसे काटकर बेचना बाजार में शुरू कर सकते हो 2 महीने बाद में अगले हर महीने में आप पुदीने की कटाई करके बाजार में भेज सकते हो यह क्रम लगातार अगले 3 वर्ष तक चलेगा यानी कि आपको एक बार पुदीने की जड़ लगाना है और उसे 3 वर्ष तक लगातार उत्पादन लेना है इस तरीके से आप पुदीने की खेती के लिए खेत तैयार घर पर पुदीने की खेती शुरू कर के बढ़िया मुनाफा कमा सकते हो
पुदीना की खेती करने में कितनी लागत आएगी
पुदीना की खेती शुरू करने से पहले आपको इस बारे में अच्छी तरह से जानकारी होनी चाहिए कि यदि आप एक हेक्टेयर जमीन में पुदीने की खेती करने जा रहे हो तो उसमें आपको कितनी लागत आने वाली है ताकि आप उस हिसाब से सभी चीजों की व्यवस्था करके इसकी खेती शुरू कर सकूं सबसे पहले आपको बाजार से इसका बीज खरीदना होगा तो बीज आपक मुफ्त में ही मिल जाएगा जहां तक की उम्मीद है अन्यथा आपकी करीब ₹3000 लागत आएगी इसके पौधे को लगाने में उसके बाद आपको जरूरी खाद्य छिड़कने होंगे इस में डालने के लिए इसी के साथ में आपको लेबर की लागत भी आएगी इसकी खेती करने में इसी के साथ में आप इसे बाजार में ले जाकर बेचोगे तो उसमें भी आप उस लागत आने वाली है यदि इन सभी की लागत को जोड़ा जाए तो आप करीब ₹25000 की लागत के साथ में पुदीने की खेती शुरू कर सकते हो यह आपके पहले वर्ष की लागत है अगले वर्ष आपको मात्र ₹5000 से लेकर ₹10000 के बीच में ना बताने वाली है उसके अगले वर्ष भी आपको इतनी ही लागत आएगी
एक हेक्टेयर जमीन से पुदीना का कितना उत्पादन मिलता है
एक हेक्टेयर जमीन में पुदीने की खेती शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि इससे आपको कितना उत्पादन में सकता है ताकि आपको हिसाब से अंदाजा लगाकर पुदीना की खेती कर सको 1 एकड़ जमीन में आपको हर वर्ष से पुदीना की खेती से करीब 27 टन के आसपास उत्पादन मिलने की संभावना है आपको इससे ज्यादा भी उत्पादन मिल सकता है यानी कि इस हिसाब से देखा जाए तो आपको 3 वर्षों में 80 टन के आसपास उत्पादन मिलेगा पुदीने का
Pudina ki kheti करके कितना मुनाफा कमाया जा सकता है
Pudina ki kheti करके कितना मुनाफा कमाया जा सकता है इस बात को अवश्य समझ लेना है ताकि आपको किसी भी मुसीबत का सामना ना करना पड़े यदि आप एक हेक्टेयर जमीन में पुदीना की खेती करते हो तो इससे आपको करीब 27 टन के आसपास पोदीना मिलेगा बाजार में यदि 1 किलो पुदीने की कीमत के बारे में बात करें तो यह ₹20 से लेकर ₹25 के आसपास मिल जाएगी आपको इस हिसाब से यदि 27 टन पुदीना से होने वाली कमाई को जोड़ा जाए तो यह आंकड़ा निकल कर सामने आता है कि आप को करीब ₹675000 की कमाई होगी इस हिसाब से यदि लगातार तीन वर्ष की कमाई जोड़ी जाए तो आप करीब 2000000 रुपए की कमाई कर लोगे पुदीने की खेती करके 3 वर्ष में
Pudina ki kheti से जुड़ी सावधानियां
पुदीना की खेती शुरू करने से पहले आपको इस बारे में जान लेना चाहिए पुदीना की खेती करने से पहले आपको किसी ऐसे किसान से जाकर मिलना है जो काफी दिनों से पुदीने की खेती कर रहा है और इसे बेचकर बाजार में मुनाफा कमा रहा है उससे आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा पुदीना की खेती से संबंधित इसके बाद में आपको कृषि अनुसंधान केंद्र जाना है और वहां पर जाकर पुदीने की खेती के बारे में संपूर्ण ट्रेनिंग लेनी है उसे भविष्य में यदि पुदीने की फसल में कोई खराबी आती है तो उसे आप आसानी से सही कर सकोगे इसी के साथ में आपको अपने बाजार में जाकर जान पहचान बनानी है जिससे कि आप पुदीने को ले जाकर आसानी से भेज सकूं जब एक बार आप इन तीनों पहलुओं से संबंधित भरपूर जानकारी इकट्ठा कर लोगे तो आपको अपने आप भरोसा आ जाएगा पुदीने की खेती के ऊपर फिर आप इसे आसानी से शुरू करके बढ़िया मुनाफा कमा सकते हो इस लेख को यहां तक पढ़े लेने के बाद में अब आपने जान लिया है कि कैसे आप एक हेक्टेयर जमीन से पुदीना की खेती शुरू करके ₹600000 की कमाई कर सकते हो