Soil Testing lab Business:- सरकार किसानों तथा ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए लगातार योजनाएं चलाती रहती है। जिससे कि देश के गांव का भी विकास हो सके। इन सभी योजनाओं के क्रम में सरकार ने मिट्टी जांच करने का बिजनेस (Soil Testing Lab) खोलने के लिए सरकार 75% तक की सब्सिडी दे रही है। जिसका लाभ उठाकर किसान या बेरोजगार युवा अपने गांव में ही रहकर इस बिजनेस को शुरू करते हैं। अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। किसान साथ ही साथ खेती-बाड़ी का कार्य भी कर सकते हैं। यह बिजनेस करने से किसान एक तीर से दो निशाना लगा सकते है। मतलब एक तरफ बिजनेस से भी अच्छी कमाई होगी और साथ ही साथ वह अपने खेती-बाड़ी का भी काम कर सकेंगे। आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे की मिट्टी जांच का बिजनेस खोलने के लिए कितना खर्च आता है। सरकार क्या-क्या मदद कर रही है। किन बातों का ध्यान देना आवश्यक है। तो हमारे साथ बने रहिए।
मिट्टी जांच लैब बिजनेस क्या है (What is soil testing lab business)
सॉइल टेस्टिंग लैब बिजनेस मे आप किसानों के खेत की मिट्टी का जाचं करंगे। जैसे की मिट्टी में कितने पोषक तत्वों की आवश्यकता है। उसका पूरा रिपोर्ट तैयार करके किसान को देंगे इस कार्ड को सोयल हेल्थ कार्ड भी कहाँ जाता है। इस कार्ड को बनाने के लिए किसान आपको कुछ शुल्क भुगतान करें। जिससे आपकी कमाई होगी। मिट्टी जांच बिजनेस में किसान भाइयों को आप को उनकी खेत की पूरी जानकारी देनी होगी।खेत मे कितना मिट्टी, कितना खाद, कितना उर्वरक, कितने पोषक तत्व जरूरी है आदि। यदि आप इस बिजनेस को खोलना चाहते है तो आपके पास कौन सी योग्यता होनी चाहिए नीचे दिया गया है उसे भी पढ़ें।
मिट्टी जांच लैब बिजनेस के लिए योग्यता (Soil Testing Lab Business Qualification)
मिट्टी जांच करने का बिजनेस खोलने के लिए सरकार द्वारा कुछ योग्यता निर्धारित की गई है। जो आपके पास होना जरूरी है। तभी आप इस बिजनेस को कर सकते हैं। इस बिजनेस को खोलने के लिए नीचे दिए गए पात्रता की जांच करें।
- यह बिजनेस केवल किसान परिवार के ही लोग कर सकते हैं
- मिट्टी जांच बिजनेस खोलने के लिए कम से कम दसवीं कक्षा पास होना जरूरी है
- इस योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास एग्री क्लीनिक या एग्री कृषि उद्यमी की ट्रेनिंग भी होना जरूरी है
योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपके पास एक किराए या खुद की पक्की जगह होनी चाहिए। यदि नहीं है तो आप मोबाइल साइल टेस्टिंग वैन में भी इसको खोल सकते है।
इसे भी पढ़े:-
- स्माम किसान योजना 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें @agrimachinery.nic.in Login
- Up Khet Talab Yojana Online Apply 2023 | खेत तालाब योजना फॉर्म, आवेदन प्रक्रिया संपूर्ण जानकारी
मिट्टी जांच लैब बिजनेस खोलने मे कितना खर्चा आता है (soil testing lab business open cost )
मिट्टी जांच लैब बिजनेस शुरू करने के लिए कम से कम 4 से 5 लाख रुपये की जरूरत होती है। इस बिजनेस मे कई प्रकार की मशीनें खरीदने पड़ती है। जैसे कंप्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर, जीपीएस, इसके अलावा कुछ अन्य जांच करने के लिए टेस्टिंग टूल भी खरीदने पड़ते हैं। इस बिजनेस को करने के लिए आपके पास कम से कम 5 से 6 लाख की धनराशि होना आवश्यक है।
मिट्टी जांच लैब बिजनेस कितनी सब्सिडी मिलेगी (Soil Testing Lab Bussiness subsidy)
मिट्टी जांच का बिजनेस करेने के लिए सरकार द्वारा 75% की सब्सिडी प्रदान की जा रही है। यह सब्सिडी केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा दिया जा रहा है। अगर कोई भी किसान परिवार का एक व्यक्ति मिट्टी जांच करने का बिजनेस करता है। जिसमें उसकी लागत 5 लाख आती है। तो सरकार द्वारा उसे 3,75,000 दिया जाएगा। बाकी शेष धनराशि उसे नीचे खुद से लगानी होगी।
मिट्टी जांच लैब बिजनेस से कितनी कमाई हो सकता है (soil testing lab business earn money)
मिट्टी जांच लैब बिजनेस मे आप किसानों के खेत की मिट्टी की पूरी जांच करेंगे और उनका एक सॉइल हेल्थ कार्ड भी बना कर देंगे। जिसके लिए आप लगभग 200 से 300 रुपये चार्ज करेंगे। दिनभर मे 3 से 4 टेस्ट करते है तो दिन का आप 1000 से लेकर 1200 रुपये आराम से करा सकते है। और महीने मे आप 25 से 30 हजार रुपये घर बैठे आसानी से कमा सकते हैं।
मिट्टी जांच लैब बिजनेस खोलने के लिए कहां संपर्क करें (contact no. soil testing lab business)
यह आप मिट्टी जांच बिजनेस करना चाहते हैं। तो आप अपने जिले की कृषि उप निर्देशक या संयुक्त निदेशक कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट agricoop.nic.in या soilhealth.dac.gov.in पर जाकर भी संपर्क कर सकते हैं। इस योजना के विषय में अधिक जानकारी के लिए आप किसान कॉल सेंटर 1800-180-1551 से भी संपर्क कर सकते हैं।
FAQ :
Q :मिट्टी की जाँच का बिजनेस शुरू करने मे कितना खर्च आता है?
Ans : मिट्टी जांच लैब बिजनेस शुरू करने के लिए कम से कम 4 से 5 लाख रुपये का खर्च आता है।
Q : मिट्टी की जाँच का बिजनेस करने के लिए सरकार कितनी सब्सिडी दे रही है?
Ans : मिट्टी की जाँच का बिजनेस करने के लिए सरकार 75% तक सब्सिडी दे रही है। आज प्रयोगशाला खोलने मे कुल 5 लाख का खर्च आता है तो सरकार 3 लाख 75 हजार रुपये देगी।
Q : मिट्टी की जाँच का बिजनेस मे एक दिन कितनी कमाई होती है?
Ans : मिट्टी की जाँच का बिजनेस मे एक दिन आप लगभग 1000 से 1200 रुपये आराम से घर बैठे कमा सकते है।
Q : मिट्टी की जाँच का बिजनेस का क्या काम होता है?
Ans : इस बिजनेस मे आपको किसान के खेत की मिट्टी की जाँच करनी होगी और उनका एक सॉइल हेल्थ कार्ड भी बना कर देंगे।
इसे भी पढ़े:-