अक्सर देखा जाता है किसान बढ़िया कमाई करने के लिए खेती करते हैं लेकिन हालात ऐसे पैदा हो जाते हैं कि उन्हें फसलों का सही रेट नहीं मिल पाता या फिर उनकी पैदावार कम होती है जिसके कारण उनकी आर्थिक ज़रूरतें पूरी नहीं हो पाती है और वह कर्ज के जाल में उलझते हुए चले जाते हैं क्योंकि आर्थिक जरूरत को पूरा करने के लिए फिर वह अपनी जान पहचान के व्यक्तियों से पैसे उधार पर लेते हैं। यदि आप इन सभी समस्याओं का सामना कर रहे हो. तो आप सही जगह पर आए हो। क्योंकि आज आपको इसलिए के माध्यम से हम आपको एक ऐसी फसल के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं जिसकी खेती करके आप आसानी से बहुत कम समय में ₹2 लाख की कमाई कर सकते हो तो आई फिर ज्यादा देरी ना करते हुए उसे खास फसल के बारे में जानते हैं।
कौन सी फसल की खेती करने से होगी कम समय में 2 लाख की कमाई
जिस फसल की खेती करके आप आसानी से कम समय में ₹200000 तक की कमाई कर सकते हो। उसे खास फसल का नाम बरबटी है इसे लीबिया के नाम से भी जाना जाता है सर्दी के दिनों में इसकी बाजार में काफी ज्यादा मन पैदा होती है जिसकी वजह से यदि कोई किसान इसकी खेती करने लग जाता है तो उसे फिर बढ़िया मुनाफा कमाने से कोई नहीं रोक सकता है अब आपके अंदर यह सवाल अवश्य उठ रहा होगा कि आखिरकार बरबटी की खेती कैसे होती है। बरबटी की खेती से कितना उत्पादन प्राप्त होता है बरबटी की खेती के लिए कितने तापमान की आवश्यकता होती है बरबटी की खेती कौन सी मिट्टी में करी जाती है। तुम सभी बातों के बारे में जानने के लिए कृपया इस लेख को आगे तक ध्यान पूर्वक पड़े ।
Also read
- अब बहुत छोटे जमीन के टुकड़े से हर महीने ₹50000 कमाओ इस खास फसल की खेती करके
- एक बार लगा देने के बाद में हर रोज कमाई करो इस खास फसल की खेती करके
बरबटी की खेती कैसे करें
- बरबटी की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि आखिरकार इसकी खेती कैसे की जाती है इसकी खेती करने के लिए सबसे पहले आपको अच्छी तरीके से अपने खेत को तैयार करना है आपके खेत में जिस भी पोषक तत्व की कमी है उन सभी को आपको पूरा करना है बरबटी की खेती करने से पहले आपको इसके लिए सही वातावरण के बारे में समझ लेना चाहिए।
- तो बरबटी की खेती के लिए तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस के बीच में बहुत अच्छा माना जाता है वही बात करें इसकी खेती के लिए मिट्टी के पीएच मान के बारे में तो मिट्टी का पीएच मान 6.5 से लेकर 7.5 के बीच में होना चाहिए वही बात करें इसकी खेती के लिए बढ़िया मिट्टी के बारे में तो पूरे भारत में जितनी भी तरह की मिट्टी पाई जाती है उन सभी में आप इसकी खेती करके बढ़िया मुनाफा प्राप्त कर सकते हो।
- लीबिया की खेती यदि आप करना चाहते हो तो आपको अपने खेत को इस तरीके से तैयार करना है कि यदि इसमें पानी भी भर जाए तो इस फसल के ऊपर कोई असर न पड़े तो आप बेड विधि से इसकी खेती करना शुरू कर सकती है आपको एक बेड से दूसरे बेड के बीच की दूरी 1 फिट रखती है वही एक बेड की ऊंचाई आपको आधा फिट रखनी है, इस बेड पर आपको एक फिट की दूरी से इसके बीजों को लगाना है इस तरीके से आप बरबटी की इस तरीके से खेती कर सकते हो और बढ़िया उत्पादन प्राप्त कर सकते हो समय-समय पर आपको निराई करना होगा ,
- इस तरीके से खेती करने पर आपको निराई गुड़ाई करने में बहुत आसानी होगी। आई अब जानते हैं कि यदि आप इसकी खेती करते हो तो आखिरकार आपको बरबटी कितना उत्पादन प्राप्त होगा और बरबटी का आपको बाजार में कितना भाव मिलेगा।
बरबटी की खेती से कितनी कमाई होगी
- बरबटी की खेती शुरू करने से पहले आपको इस बात को समझ लेना चाहिए कि आखिरकार इससे आपको कितनी कमाई होने वाली है बरबटी की खेती से कितनी कमाई होगी यह इस बात पर निर्भर करता है कि आखिरकार आपको कितना ऊपर प्राप्त हुआ है यदि आप इसकी खेती करते हो तो आपको एक एकड़ भूमि से करीब 200 क्विंटल तक उत्पादन प्राप्त हो सकता है यदि आप अच्छी तरीके से इसकी खेती करते हो तो बाजार में 1 किलो बरबटी की कीमत आपको कम से भी काम ₹10 से लेकर ₹15 के आसपास देखने को मिलेगी।
- तो इस हिसाब से भी देखा जाए तो भी आपकी कमाई करीब 250000 रुपए के आसपास होने वाली है बर्बादी की खेती से और यह कमाई आपको मार्केट 6 महीने से भी कम समय के अंदर होगी जहां किसान पूरे साल भर काम करके इतना मुनाफा नहीं कमा पाते हैं वहां पर आप 6 महीने में ही इतना मुनाफा कमा लोगे ।