Join WhatsApp Channel

Join Telegram Group

आलू में पहला स्प्रे मे लगा दो यह दवा एक पेड़ मे होंगे 30 आलू

आलू में पहला स्प्रे मे लगा दो यह दवा एक पेड़ मे होंगे 30 आलू – किसान भाइयों जिस समय हमारे आलू की फसल लगभग 20 से 25 दिन के आसपास की हो जाती है और हम उसमें पहली स्प्रे लगाने की सोचते हैं जिससे हमारे आलू के जो पौधे वह स्वस्थ रहे तना मोटा रहे पत्तिया चौड़ी रहे और आलू के पौधों की जड़ मजबूत रहे और आलू के पौधों में आलू का पड़ाव ज्यादा हो अर्थात उसमें ज्यादा से ज्यादा आलू पड़ सके जो हमारे दाने बनते हैं जो ट्यूमर बनते हैं वह ज्यादा से ज्यादा बन सके जिससे हमें आलू की जो पैदावार है वो बंपर मिल सके किसान भाइयों आपको मै ऐसी दवाइयां बताऊंगा ऐसा एक स्प्रे बताऊंगा जिसे आप यदि समय से करते हैं तो आप अपने आलू की फसल से बढ़िया और शानदार उत्पादन ले सकते हैं

आलू में पहला स्प्रे

अगर आप की आलू की फसल 35 दिन के आसपास हो चुकी है तो हमें पहली स्प्रे लगानी है तो किसान भाई आपको मैं बता दूं कि आप 35 दिन की फसल पर यदि पहली स्प्रे लगाएंगे और उसमें आपको एनपीके 191 और 2 वगैरह डालेंगे तो आपकी फसल केवल ग्रोथ करेगी ना कि उसमें आलू का पड़ाव ज्यादा होगा या उसके अंदर आलू फलेगांव आपको लगभग 30 दिन से पहले पहले लगानी है अर्थात आपका आलू एक महीने से पहले होना चाहिए एक महीने के बाद आपको दूसरे स्प्रे की तैयारी करनी है।

पहली स्प्रे की तो पहली स्प्रे के साथ भायो अपने आलू की फसल पर आपको लगभग 25 दिन की अवस्था में जरूर लगा देनी चाहिए तो पहली स्प्रे में साथ भाइयों जो आपको मार्केट से दवाइयां लेकर आनी है तो ये आपको लेकर आने के साथ भाइयों 1 किग्रा पृथ एकल के हिसाब से आपको लेकर आना है

आलू में पहला स्प्रे की दवा

एनपीके 1919 दूसरे के साथ इसमें आपको एक फंगीसाइड ऐड करना है फंगीसाइड में आप m45 ले सकते हैं 500 ग्राम प्रति एकड़ यदि आपको m45 नहीं मिलता है तो आप साफ ले सकते हैं 250 ग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से इन दोनों फंगीसाइड में से आपको केवल एक ही फंगीसाइड लेना है आप m45 ले सकते हैं या आप साफ ले सकते हैं दोनों नहीं लेने किसान भाइयों केवल एक ही लेना है तीसरा इसमें किसान में आपको ऐड करना है एक कीटनाशक कीटनाशक में सान में आपको लेनी है 100 एमए इडा क्लोप इड 177.8 पर वाली चौथा इसमें के साथ आपको ऐड करना है टॉनिक टॉनिक के साथ भा आप सिजेंटा की ले सकते हैं या आप जीवा एग्रो का सेपन ले सकते हैं दोनों ही टोनिक बेस्ट है।

स्प्रे कैसे तैयार करें

किसान भाइयों और दोनों में से केवल आपको एक ही लेना है इसकी यदि हम डोज की बात करें यदि आपकी फसल नॉर्मल है सही चल रही है तो आपको 250 एए प्रति एकड़ लेना है यदि आपकी फसल हल्की है तो आपको 500 एए प्रति एकड़ लेना है किसान भाइयों यह सभी दवाईया आपको किसान मार्केट से लेकर आनी है और लाने के बाद में किसान भाइयों इनका आपको घोल तैयार करना है घोल तैयार करते समय आपको एक बात का विशेष ध्यान रखना है जो आपने एनपीके 1919 लिया है

इसका घोल आपको अलग बाल्टी में तैयार करना है और जो बाकी दवाइया किसान भाइयों जो आपका फंगीसाइड है कीटनाशक है और आपका टॉनिक है यह आपको दूसरी बाल्टी में घोलना है मान लीजिए आपको अपने आलू की फसल में छह टंकी पानी लगाना है तो आपको दो बाल्टिया लेनी है एक बाल्टी में 6 लीटर पानी करना है और आपको एनपी के 191 घोल देना है दूसरी बाल्टी में आपको फिर 6 लीटर पानी करना है और जो बाकी तीन दवाइयां ये घोल देनी है

इस प्रकार से घोलने के बाद किसान भाइयों आपको जो पंप लिया आपने जिससे आपको स्प्रे करनी है पहले आप आधा पंप पानी से भर लें और आधा पंप पानी से भरने के बाद में एक एक लीटर दवाई दोनों में से डाल दें और पंप को पूरा भर लें उसके बाद किसान आप अपने आलू की फसल पर स्प्रे कर सकते हैं स्प्रे करते समय आपको एक बात का विशेष ध्यान रखना है जिस समय आप स्प्रे करें आपके खेत में पर्याप्त नमी होनी चाहिए।

इसे भी पढ़े 

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

Leave a Comment