Bans ki kheti : यदि आप खेती करना चाहते हो और केवल आपके पास जमीन है लेकिन आपके पास पैसे नहीं है तो अब आपको बिल्कुल भी निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप अपनी खाली पड़ी जमीन में बास की खेती करके ₹200000 बड़ी ही आसानी से कमा सकते हो क्योंकि खेती करने में सबसे बड़ा मुसीबत यही होती है कि एक किसान जैसे तैसे फसल को तैयार तो कर लेता है लेकिन फिर यदि सही समय पर दवाई का छिड़काव नहीं किया जाए तो फसल नष्ट हो सकती है नीचे बताए गए इस तरीके से आप बांस की खेती करके इन सारी झंझटों से छुटकारा पा सकते हो नीचे आपको इस लेख में जानने को मिलेगा कि बांस की खेती (Bans ki kheti) कैसे करें, बांस की खेती में कितनी लागत आती है, बांस की खेती में कितना मुनाफा होता है ,बांस को कहां पर बेचे ,बांस का बीज कहां से खरीदें
बांस के जरूरी उपयोग
Bans ki kheti में कदम रखने से पहले आपको यह जरूर पता होना चाहिए कि आखिरकार बांस का उपयोग कौन सी जगह पर किया जाता है बाजार में इसकी कितनी मांग है यदि आप बिना इस बात को समझे बांस की खेती करना शुरू कर देते हो तो आपक कम मुनाफा देखने को मिल सकता है तो सबसे पहले बात करें बांस के उपयोग के बारे में तो बांस का उपयोग कागज बनाने में कुर्सी बनाने में , फर्श की प्लाई बनाने में आइसक्रीम की लकड़ी बनाने में बांस की चम्मच बनाने में चॉपस्टिक बनाने में एथेनॉल बनाने में बायो सीएनजी बनाने में और इतना ही नहीं बांस के कपड़े बनाने में भी बांस का उपयोग किया जाता है और इतना ही नहीं और जो भी नई तकनीक आ रही हैं उनमें भी कई रूपों में बांस का उपयोग किया जा रहा है तो इस वजह से बांस की मांग ज्यादा बढ़ती जा रही है बाजार में केवल भारत में ही नहीं विदेश में भी बांस की मांग में बढ़ोतरी देखने को मिली है तो इस वजह से इस समय बांस की खेती करना आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है
Also read : 1 एकड़ में इस पेड़ को लगा कर 2 करोड़ रुपए कमाओ
Bans ki kheti करने के लिए पौधा या बीज कहां से खरीदें
- Bans ki kheti शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आपको बीच कहां से खरीदना है तो यदि आप बीज के साथ में बांस की खेती शुरू करना चाहते हो
- तो आप ऑनलाइन का सहारा लेकर बांस का बीज खरीद कर उससे बांस की खेती करना शुरू कर सकते हो इसके अलावा एक और रास्ता है
- जिसमें आपको ₹1 भी खर्च नहीं करना है आपको अपने आसपास किसी ऐसे किसान को ढूंढना है जो पहले से ही बांस की खेती करता हूं
- आपको उस किसान के पास जाना है और जब वह बांस को तैयार हो जाने के बाद में बांस को काट लेता है
- तो फिर उसके नीचे जो जड़ बस्ती है आपको उसे उखाड़ के लाना है और अपने खेत में लगा देना है इसके अलावा आप बांस के तैयार पौधे भी खरीद सकते हो
- यदि आप सरकारी नर्सरी से खरीदोगे तो आपको बांस के पौधे मुफ्त में मिल जाएंगे
- और यदि आप प्राइवेट नर्सरी से खरीदोगे तो आपको उनके लिए कुछ रुपया खर्च करना होगा
बीज या पौधा दोनों में से किसे खरीदें
- पहले आपको यह समझना होगा कि यदि आप बीज खरीदते हो तो उसे बड़ा करने में कितना समय लगेगा
- और यदि आपको बीज खरीदते हो तो उसे बड़ा होने में कितना समय लगेगा
- यदि आप बाजार से बीज खरीदते हो तो सबसे पहले आपको इसे अपने हिसाब से उगाना होगा इसे उगाने के लिए आपको कम से भी कम 6 महीने से लेकर 8 महीने तक का समय देना होगा
- तब जाकर इसका ठीक-ठाक होगा लगेगा जिसे ले जाकर आप जमीन में उगा सकते हो यदि आप बीज से उग आना चाहते हो
- तो इसमें आपको पैसा भी खर्च करना पड़ेगा और समय भी खर्च करना पड़ेगा लेकिन वही यदि आप पौधा खरीदे हो तो
- इसमें आपको 6 महीने से लेकर 8 महीने का इंतजार करने की जरूरत नहीं है आप सीधा पौधे को ले जाकर अपने खेत में लगा सकते हो
- तो इसमें आपको एक पैसों की भी बचत होगी और आपके समय की भी बचत होगी अब आप अपने हिसाब से तय कर सकते हो कि आपको दोनों में से किस रास्ते को अपनाना है
Also read : Amrud ki kheti :1 एकड़ से ₹4 लाख कमाओ ,इस तरीके से अमरूद की खेती करके
बांस की खेती (Bans ki kheti) कैसे करें
- Bans ki kheti करने के लिए सबसे पहले आपको अपने खेत को तैयार करना होगा और आपको यह पता होना चाहिए कि बात को आप को कितनी दूरी पर लगाना है
- आपको निश्चित दूरी तय करके बॉस्को लगाना है अन्यथा आपका बात सीधा नहीं जाएगा वह टेढ़ा हो जाएगा और उसका आपको बाजार में सही रेट नहीं मिलेगा जो लोग इसकी खेती करते हैं
- उनके मुताबिक आप 12 फीट 1 लाइन की दूसरी लाइन से दूरी रख सकते हो और उस लाइन में जो आप पौधा लगाओगे तो उस पौधे की आपको एक पौधे से दूसरे पौधे के बीच में 4 फीट की दूरी रखनी है
- इससे आप का बास का पूरा बिल्कुल सीधा बढ़ेगा जिसकी वजह से आपको बाजार में इसका अच्छा रेट मिलेगा बांस की खेती की खास बात यह है
- कि यदि आपके इलाके में अच्छी बारिश हो जाती है तो आपको इसे पानी पिलाने की भी जरूरत नहीं है जब आप पौधा लगाओगे
- तब आपको इसको बस थोड़े से दिनों के लिए पानी पिलाना है जब तक यह अच्छी तरीके से उगने नहीं लग जाता है
- इसके साथ ही आपको इसमें दवाइयां छिड़कने के लिए बिल्कुल भी रुपैया खर्च नहीं करना है क्योंकि बांस की खेती में आपको दवाइयों की बिल्कुल भी जरूरत नहीं पड़ने वाली है
बांस के पौधे को तैयार होने में कितना समय लगता है
यदि आप अच्छी तरीके से तैयार पौधा लगाते हो तो उससे आप 3 वर्ष के बाद बांस लेना शुरू कर सकते हो 3 वर्ष के बाद आप 15 वर्ष तक लगातार हर 1 वर्ष में उस पेड़ से बाहर ले सकते हो
1 एकड़ में कितने बांस के पौधे लगेंगे
ऊपर बताई गई दूरी के हिसाब से यदि आप बांस के गड्ढे करके उनमें पौधा लगाते हो तो 1 एकड़ में करीब 908 बांस के पौधे लगेंगे
बांस की खेती करने में कितनी लागत आती है
- यदि आपको कोई किसान मिल जाता है तो आपको पौधे को खरीदने के लिए जो रुपए खर्च करने होंगे वह बच जाएंगे अन्यथा आपको पौधे खरीदने में करीब 4 से ₹5000 खर्च करने होंगे
- और यदि आपके यहां पर बारिश हो जाती है तो फिर आपको इसे पानी पिलाने की झंझट ही नहीं लेनी है यदि आपके यहां बारिश कम होती है
- तो आपको पौधों को पानी पिलाना होगा तो इसके लिए आपका लाइट का खर्च आएगा बस यही खर्चा आएगा आपका बांस की खेती में
- यह खर्चा केवल 1 वर्ष का है 1 वर्ष के बाद में आपको अगले 15 वर्ष तक बिल्कुल भी खर्चा नहीं करना है बस हां आप को पानी पिलाने का खर्चा करना है
Also read : Angur ki kheti:इस तरीके से अंगूर की खेती करके 1 एकड़ से 10 लाख रुपए कमाओ
बांस के एक पौधे की कीमत कितनी है
वैसे अलग-अलग नर्सरी वाले अपने हिसाब से पौधे का रेट निर्धारित करते हैं फिर भी बांस के पौधे आपको 4 से ₹5 की रेट के बीच में मिल जाएगा बाजार में
बांस की खेती करके कितना मुनाफा कमाया जा सकता है 1 वर्ष में
- बांस की खेती में पहले 3 वर्षीय आपको एक एकड़ में बिल्कुल भी कमाई नहीं होगी उसके बाद में यदि आपने एक एकड़ में 908 बांस के पौधे लगाए हुए तो एक बांस के पौधे पर आपको करीब चार-पांच कम से कम बांस मिलेगा
- इससे ज्यादा भी आपको बहुत मिल सकते हैं तो 908 के हिसाब से आपको 1 एकड़ से 3 वर्ष बाद में हर वर्ष 3632 बास प्राप्त होंगे बाजार में बांस का रेट कम से कम ₹50 के आसपास रहता है
- तो इस हिसाब से आपको करीब ₹180000 का मुनाफा होगा शुरुआती वर्ष में बांस की खेती करने में आप की लागत केवल ₹10000 से कम आएगी
- जो कि ना के बराबर है इस लागत को निकाल देने के बाद भी आपको ₹170000 का मुनाफा होगा और जैसे-जैसे समय भी तथा जाएगा
- वैसे वैसे आपका मुनाफा भी बढ़ता हुआ जाएगा क्योंकि आपको एक पौधे से 7 से 8 बास भी मिल सकते हैं
बांस को कहां पर बेचे
- यदि आपने Bans ki kheti करने का मन बना लिया है तो आपको सबसे पहले अपने लोकल बाजार में जाना है
- वहां पर जरूर बांस की नियम फर्नीचर की आपको बड़ी बड़ी दुकानें मिल जाएगी जो बॉस को बेचने का काम करते हैं
- तो वहां पर जाकर आपको उनसे बात करनी है अन्यथा आप इंटरनेट का सहारा भी ले सकते हो जब आपको बांस के बेचने के बारे में अच्छी तरह से
- जानकारी हो जाए तब आप Bans ki kheti करना शुरू कर सकते हो बिना किसी झिझक के
बांस की खेती से जुड़े सावधानियां
यदि आप बांस की खेती करने जा रहे हो तो सबसे पहले आपको बांस की खेती की ट्रेनिंग लेनी है और किसी ऐसे किसान से जाकर मिलना है कि जो पहले से ही बांस की खेती कर रहा हो आपको जाकर उसके साथ में रहना है और उसका पूरा अनुभव जानना है बांस की खेती का उसके बाद में फिर आपको बांस के बाजार को अच्छी तरीके से समझना है जब आपके इस को लेकर सारे सवाल खत्म हो जाए तब जाकर आप Bans ki kheti करना शुरू कर सकते ह