भिंडी का वैज्ञानिक नाम, scientific name of okra भिंडी के फायदे, नुकसान, बनने वाले पकवान भिंडी के नुकसान भिंडी के फायदे और नुकसान भिंडी खाने के फायदे व नुकसान भिंडी की रेसिपी – भिंडी को सब्जी के साथ-साथ फल के रुप मे जाना जाता है। इसका पेड़ लगभग 1 मीटर लंबा होता है तथा भारत में अलग-अलग राज्यों और शहरों में भिंडी को कई नामों से जाना जाता है। जैसे- बनारस में भिंडी को राम तरोई कहते हैं, वहीं छत्तीसगढ़ में इसे रामकलीय’ कहते हैं, बंगाल में इसे फलशाक भी कहते हैं, मराठी में ‘भेंडी’ और गुजराती में ‘भींडा’ के नाम के साथ-साथ फारसी भाषा में ‘वामिया’ के नाम से जानते है। भिंडी की फसल के साथ-साथ भिंडी की जड़ से कई प्रकार के आयुर्वेदिक चूर्ण बनाया जाता है। जो शरीर में बहुत ही फायदेमंद होता है। भिंडी खाने से शरीर में आयरन की मात्रा बढ़ती है पूरे विश्व में सबसे अधिक भिंडी का उत्पादन भारत देश मे होता है। आज हम इस लेख में आपको बताएंगे कि भिंडी के Bhindi Ke Upyog से शरीर में क्या क्या लाभ होता है। भिंडी का उपयोग सब्जियों मे अधिक किया जाता है। आइए जानते हैं भिंडी का वैज्ञानिक नाम, फायदे, नुकसान, बनने वाले पकवान। जो श्याद आप नही जानते होगें।
भिंडी का वैज्ञानिक नाम एवं कुल (Okra Scientific Name in Hindi )
- भिंडी का वैज्ञानिक नाम Abelmoschus Esculentus (एबेल्मोस्कोस एस्कुलेंटस) है।
- भिंडी Malvaceae कुल की एक प्रजाति है।
- इसका स्वाद ना तीखा ना मिठा होता है। लोग आसानी से कच्चा खा सकते है।
- भिंडी पुराने समय से ही पकवान और औषधीय के रुप मे सब्जी के रूप में अधिकतर उपयोग किया जाता है
- भिंडी की स्वादिष्ट सब्जी कैसे बनाई जाती है। आइये जानते हैं भिंडी की रेसिपी के बारे में
भिंडी की रेसिपी
भिंडी तो लगभग सभी के घर में इस्तेमाल किया जाता है। भिंडी सेहत के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है भिंडी खाने से शरीर मे आयरन कि मात्रा भढ़ती है। भिंडी का आम तौर पर लोग सब्जी के रुप मे उपयोग करते है। आज हम आपको भिंडी की सब्जी बनाना बताएंगे जिसके लिए आपको बहुत ज्यादा सामग्री जुटाने की जरूरत नहीं है और बहुत ही कम समय में भिंडी की सब्जी बनाकर तैयार कर सकते है।
भिंडी की सब्जी बनाने के लिए सामान
- भिंडी
- सरसो का तेल
- जीरा
- नींबू का रस
- प्याज
- पानी
- अदरक बारीक कटा
- हल्दी
- नमक
- लाल मिर्च पाउडर
- कश्मीरी लाल मिर्च
- हरी मिर्च
- तेल
- सौंफ
- धनिया पाउडर
भिंडी की सब्जी बनाने का आसान तरीका
- भिंडी की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले आपको भिंडी को अच्छे से धो लेना है।
- इसके बाद उसके भिंडी छोटे-छोटे टुकड़ो मे काट ले।
- अब कराही में थोड़ा सा तेल डालकर हल्की आंच पर गर्म करना है।
- तेल जब हल्का गर्म हो जाए तो उसमें प्याज डाले और हल्का लाल करें।
- इसके बाद अदरक और हल्का पानी डालकर थोड़ी देर तक छोड़ दे।
- इसके बाद हल्दी धनिया पाउडर और कश्मीरी लाल मिर्च डालकर चलाएँ।
- इसके बाद आपको कटी हुई भिंडी को डाले और नमक डालकर उसको ढक दें।
- फिर भिंडी को अच्छे मिलाए इसके बाद सौफ. आमचूर डाले।
- इसके बाद काली मिर्च पाउडर डाले।
- इसके बाद आप लगभग 7 से 10 मिनट तक उसे ढककर पकाएं इसके बाद अपने गैस को बंद कर दे।
- इसके बाद सब्जी में ऊपर से नीबू का रस डालकर अच्छे।
- भिंडी की सब्जी आपकी तैयार हो चुकी है अब इसे रोटी या चावल के साथ खा सकते है।
भिंडी का उपयोग
भिंडी का कई तरह से उपयोग किया जाता है जो कि हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होता है। भिंडी मे अधिक मात्रा मे औषधि गुण पाया जाता हैं। भिंडी का स्वाद ना कड़वा ना मिटा होता है। भिंडी को कच्चा खाएं या पका कर खाये दोनो हमारे लिए औषधि के रुप मे काम करता है। जो हमारे स्वास्थ्य को बेहतर करने में मदद करता है। इसमें कई प्रकार के पोषक तत्व भी पाए जाते हैं।
- भिंडी के अचार का उपयोग कई स्थान पर बहुत ही लोकप्रिय है।
- कच्चा भिंडी खाने से पहले आपको डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए।
- भिंडी का आलू के साथ सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट होती है कई लोग भिंडी के साथ-साथ अन्य सब्जियों को साथ में मिलाकर सब्जी बनाते हैं
- कुरकुरी भिंडी की सब्जी कई स्थानों पर चावल के साथ खाई जाती है
- इसका उपयोग बालों और त्वचा के लिए भी किया जाता है।
- भिंडी के पाउडर का सप्लीमेंट भी कई लोग प्रयोग करते हैं लेकिन बिना डॉक्टर की सलाह के उपयोग ना करें।
चलिए आपको बताते हैं कि भिंडी खाने से शरीर में किस प्रकार के फायदे और नुकसान होने है, दोनों के बारे में पूरी जानकारी देंगे तो आप हमारे साथ बने रहें और भिंडी के बारे मे पूरी जानकारी नीचे प्राप्त करें।
इसे भी पढ़े:-
- खीरा का वैज्ञानिक नाम, फायदे, नुकसान, बनने वाले पकवान
- हरी मिर्च का वैज्ञानिक नाम, फायदे, नुकसान, बनने वाले पकवान
भिंडी के फायदे (Benefits of Okra in Hindi)
अगर आप भी भिंडी नहीं खाते हैं तो यह पढ़ने के बाद आप जरूर भिंडी खाना शुरू कर देंगे, क्योंकि भिंडी में कई प्रकार के औषधि गुण पाए जाते हैं जो हमें स्वस्थ रखने के लिए काफी मदद करते हैं। जैसा कि हमने ऊपर बताया कि भिंडी में कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं उसमें कैरोटीन, फोलिक एसिड, थियामिन, राइबोफ्लेविन, नियासिन, विटामिन-सी और अमीनो एसिड भी पाए जाते हैं। भिंडी बहुत ही फायदेमंद होता है। इसके बारे में पूरी जानकारी हम नीचे दे रहे है। आप इसे पुरा पढ़े
1. मधुमेह रोगियो के लिए
नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन की रिसर्च के अनुसार भिंडी में anti-diabetic और एंटी-हाइपरग्लाइसेमिक गुण पाए जाते है। जो रक्त में मौजूद ग्लूकोज के स्तर को कम करने में मदद करते हैं। इसके सेवन से शरीर में ब्लड तेजी से नहीं बढ़ता है और गुलकोज को नियंत्रण करने में मदद करता है। इसीलिए मधुमेह रोगियों को भिंडी का उपयोग करना चाहिए।
2. पाचन शक्ति बढाने के लिए
आज के दैनिक जीवन मसालेदार सब्जियां खाने से पाचन तंत्र बिगड़ जाता है। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पाचन तंत्र का सही रहना बहुत ही जरूरी होता है। एनसीबीआई की शोध के अनुसार भिंडी में फाइबर की अच्छी मात्रा पाई जाती है। जो हमारे पाचन तंत्र के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है।
3. कोलेस्ट्रोल के लिए भिंडी के फायदे
हृदय की समस्या से परेशान रोगियों के लिए भिंडी बहुत ही उपयोगी मानी जाती है कई रिसर्च के अनुसार भिंडी में फाइबर की मात्रा पाई जा जो कि शरीर में कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करती है जिससे हृदय संबंधी रोग होने की आशंका कम होती है।
4. आंखों के मरीजों के लिए भिंडी के फायदे
भिंडी के लगातार उपयोग से आंखों की रोशनी बढ़ती है। एक रिसर्च के अनुसार भिंडी में बीटा कैरोटीन पाया जाता है। जो शरीर में विटामिन ए की मात्रा को बढ़ाता है और आंखों की रोशनी बढ़ाने में मदद करता है। भिंडी का उपयोग आंखों की संबंधित बीमारियों को दूर करने में मदद करता है।
5. कब्ज रोगियों के लिए
कब्ज की समस्या होने पर मल त्यागने में बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यह एक पेड़ से जुड़ी हुई समस्या होती है। भिंडी इसके लिए रामबाण साबित होता है। एनसीबीआई की रिपोर्ट के अनुसार भिंडी में फाइबर की मात्रा पाई जाती है। जो आहार को पहचान करने में मदद करती है और गैस, कब्ज की समस्या से निजात दिलाती है।
6. मोटापा कम करने के लिए भिंडी के फायदे
मोटापा एक आम समस्या हो गई है। भिंडी का उपयोग करके आप अपने मोटापे को कम कर सकते हैं। एक रिसर्च के अनुसार भिंडी में गुड कार्ब्स और वसा जैसे पोषक तत्व मोटापे को कम करने में मदद करते हैं। साथ ही साथ भिंडी में फाइबर की मात्रा भी पाई जाती है जो वजन को कम करने में मदद करती है। इसके अलावा एक रिसर्च के अनुसार भिंडी में एंंटी-ऑवेसिटी गुण पाया जाता है जो अतिरिक्त वजन कम करने में मदद करता है।
7. गर्भावस्था के लिए
गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को भिंडी का सेवन करना चाहिए ऐसी क्योंकि भिंडी को उपयोग स्वास्थ्य अच्छा रहता है। भिंडी में विटामिन बी नए सेल्स के निर्माण होता हैं जो उनके लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। साथ ही साथ विटामिन सी की मात्रा बढ़ती है और बच्चे के विकास में मदद करती है। भिंडी में फोलेट महत्वपूर्ण पोषक तत्व पाया जाता है जो भ्रूण के मस्तिष्क के विकास मे मदद करता है। आप भिंडी खाने से पहले एक बार डॉक्टर का सलाह जरूर लें।
8. त्वचा के लिए भिंडी का उपयोग
भिंडी में कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारी त्वचा के लिए बहुत ही लाभकारी होते हैं एक रिसर्च के अनुसार भिंडी में विटामिन सी पाया जाता है जिसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होता है जो शरीर में नए टिश्यू यानी ऊतकों के निर्माण और मरम्मत करने में मदद करता है।
9. बालों के लिए भिंडी
बालों का झड़ना एक आम समस्या हो गए हैं भिंडी के उपयोग से इस समस्या को कम किया जा सकता है। भिंडी का उपयोग हेयर कंडीशनर के रूप में किया जाता है। यह स्कैल्प के लिए एक अच्छा मॉइस्चराइजर हो सकती है। भिंडी के उपयोग से स्कैल्प की खुजली, जूं और रूसी की समस्या को दूर किया जा सकता है। आपके बालों को चमकदार बनाने में मदद मिलती है। साथ ही साथ हमने बताया कि भिंडी में विटामिन सी की मात्रा पाई जाती है जो नए बालों को उगाने में मदद करती है।
भिंडी के नुकसान (Side Effects of Okra in Hindi)
भिंडी का उपयोग अधिकत्तर सब्जी के रुप मे उपयोग किया जाता है। इसका लोग अपनी पसंद के हिसाब से उपयोग करते हैं लेकिन कुछ परिस्थितियों में यह हमारे लिए हानिकारक हो सकता है इसलिए आपको भिंडी का उतना ही उपयोग करना चाहिए, जिससे आप को कोई समस्याओं का सामना ना करना पड़े। भिंडी के खाने से हमें फायदे और नुकसान दोनों होते हैं नीचे हमने भिंडी के खाने से कुछ नुकसान के बारे में बताया है।
- भिंडी के बहुत कम नुकसान होते है बस इसका आप सीमित मात्रा में ही उपयोग करें।
- भिंडी में पाए जाने वाले प्रोटियोलिटिक नामक एंजाइम के कारण त्वचा पर घाव हो सकता है।
- भिंडी में ऑक्सालेट्स नामक यौगिक पाया जाता है जो शरीर में पथरी को होने की शंका को बढ़ाता है अगर आपको पथरी की शिकायत है तो आप भिंडी का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले।
- कई लोगों में देखा गया है कि भिंडी के अधिक सेवन करने से उनके पेट की समस्या बढ़ गई है जैसे दस्त, गैस, ऐंठन और आंतों में सूजन की समस्या देखी गई है।
- 1 दिन में कितनी भिंडी खा सकते है कई लोग ऐसा पुछते है तो आप को बता दें की अधिक भिंडी खाने से आपके रक्त गाढ़ा हो जाता है जो आपके लिए समस्या पैदा करता है इसीलिए भिंडी की सीमित मात्रा में ही सेवन करना चाहिए।
यहां हमने भिंडी से संबंधित कुछ जानकारियां इस लेख में बताई हैं भिंडी हम सब सामान्य रूप से सब्जी मे उपयोग करते हैं। लेकिन इसका अत्यधिक सेवन नहीं करना चाहिए जिससे कि किसी प्रकार की समस्या का कारण बने। अगर आपको किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो आप अपने डॉक्टर से सलाह लेकर ही उपयोग करें। आशा करता हूं कि आज हमने भिंडी के बारे में जो आपको जानकारियां प्रदान की है वह आपके लिए काफी मददगार साबित हुई होंगी। ऐसे ही जानकारियों के लिए हमारे साथ जुड़े रहे। धन्यवाद
इसे भी पढ़े:-
- आलू का वैज्ञानिक नाम, फायदे, नुकसान, बनने वाले पकवान
- टमाटर का वैज्ञानिक नाम, फायदे, नुकसान, बनने वाले पकवान
-
शिमला मिर्च का वैज्ञानिक नाम, फायदे, नुकसान, बनने वाले पकवान
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
1.) भिंडी का वैज्ञानिक नाम और कुल क्या है ?
Answer:- भिंडी का वैज्ञानिक नाम Abelmoschus Esculentus (एबेल्मोस्कोस एस्कुलेंटस) है।
2.) भिंडी खाने के क्या फायदे हैं?
Answer:- भिंडी एक पौष्टिक भोजन है जो आयरन और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसके कई स्वास्थ्य लाभ हैं, जैसे पाचन में सुधार, प्रतिरक्षा को बढ़ावा देना और रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करना। ओकरा का उपयोग आयुर्वेदिक चिकित्सा में विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए भी किया जाता है।
3.) भिंडी का उपयोग कैसे करें?
Answer:- ओकरा का उपयोग आमतौर पर भारतीय व्यंजनों में करी और स्टर-फ्राई जैसे व्यंजनों में सब्जी के रूप में किया जाता है। कुछ क्षेत्रों में इसका अचार भी बनाया जाता है। भिंडी को कच्चा या पकाकर खाया जा सकता है, और इसे अक्सर आलू जैसी अन्य सब्जियों के साथ भी खाया जाता है।
4.) क्या भिंडी का उपयोग त्वचा और बालों की देखभाल होता है?
Answer:- हां, भिंडी त्वचा और बालों के स्वास्थ्य के लिए अच्छी होती है। इसमें विटामिन सी होता है जिसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो शरीर में नए ऊतकों के निर्माण और मरम्मत में मदद कर सकते हैं। भिंडी को स्कैल्प के लिए हेयर कंडीशनर और मॉइस्चराइजर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
5.) भिंडी के खाने से क्या नुकसान होते हैं?
Answer:-भिंडी के कुछ नुकसान हैं, इसके अत्यधिक सेवन से पेट की समस्याएं जैसे दस्त, गैस, ऐंठन और आंतों में सूजन हो सकती है। भिंडी में प्रोटियोलिटिक नामक एक एंजाइम होता है जो त्वचा के घावों का कारण बन सकता है। इसमें ऑक्सलेट नामक यौगिक भी होता है जो शरीर में पथरी बनने के जोखिम को बढ़ा सकता है। भिंडी का सेवन सीमित मात्रा में करने की सलाह दी जाती है।
6.) एक दिन में कितनी भिंडी का सेवन किया जा सकता है?
Answer:- भिंडी के अधिक सेवन से खून गाढ़ा हो सकता है जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। व्यक्तिगत स्वास्थ्य स्थितियों के आधार पर खपत की जाने वाली भिंडी की उचित मात्रा निर्धारित करने के लिए डॉक्टर से परामर्श करना सबसे अच्छा है।