Join WhatsApp Channel

Join Telegram Group

Chia ki kheti: 1 एकड़ से 4 महीनों में 4 लाख रुपए कमाओ इस तरीके से चिया सीड की खेती करके

Chia ki kheti : यदि आप खेती करते होंगे तो शायद ही आपको किसी ऐसी चीज के बारे में पता होगा जिसकी खेती करके आप हर महीने ₹100000 का मुनाफा कमा सकते हो ऐसी बहुत कम फसलें है लेकिन आपको जानकर यकीन नहीं होगा कि  Chia seeds ki kheti करके आप 1 एकड़ जमीन से 4 महीनों में ₹400000 कमा सकते हो क्योंकि इसी बाजार में रेट बहुत ज्यादा है और इसकी बाजार में मांगी बहुत ज्यादा है वैसे तो भारत के बहुत कम किसान है जो इसकी खेती कर रहे हैं इस वजह से बाजार में इसकी कीमत है बहुत से किसानों ने तो अभी तक इसका नाम ही नहीं सुना है यदि आप भी उन किसानों में से एक हो तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है आपको इस लेख को अंतिम तक ध्यान पूर्वक पढ़ना है क्योंकि इस लेख में  नीचे आपको चिया सीड्स की खेती कैसे करें ,Chia seeds ki kheti करके कितना मुनाफा कमाया जा सकता है, चिया सीड्स को तैयार होने में कितना समय लगता है आदि सभी महत्वपूर्ण सवालों का जवाब मिलेगा

Chia seeds ki kheti के लिए वातावरण कैसा होना चाहिए

Chia seeds ki kheti करने से पहले आपको पता होना चाहिए कि इसके लिए सही वातावरण कैसा होना चाहिए चिया सीड्स की खेती करने के लिए कितना तापमान होना चाहिए ,चिया सीडस की खेती करने के लिए कैसी मिट्टी होनी चाहिए , चिया सीड्स की खेती करने के लिए मिट्टी का पीएच कितना होना चाहिए इन सभी सवालों के जवाब होने चाहिए आपके पास में नीचे एक-एक करके आपको इन सवालों के जवाब मिलेंगे

चिया सीड्स की खेती करने के लिए कितना तापमान होना चाहिए

Chia seeds ki kheti करने के लिए सबसे पहले आपका समझना जरूरी है कि इसकी खेती के लिए कितना तापमान होना चाहिए आपके इलाके का , जानकारों का कहना है कि लगभग भारत में सभी जगह पर चिया सीड्स की खेती हो जाती है जहां का तापमान साधारण रहता है चिया सीड्स की खेती केवल उसी जगह पर नहीं करी जा सकती जहां पर ज्यादा ठंडा ही रहती है जैसे कि हिमाचल और जम्मू-कश्मीर बाकी भारत के सभी इलाकों में उनकी खेती आसानी से करी जा सकती है

  1. Makhana ki kheti : 1 एकड़ से 2 लाख कमाओ केवल 6 महीने में , इस तरीके से मखाना की खेती करके 
  2. Palak ki kheti : 1 एकड़ जमीन से 1 लाख कमाओ 1 महीने में इस तरह से पालक की खेती करके 
  3. Angur ki kheti:इस तरीके से अंगूर की खेती करके 1 एकड़ से 10 लाख रुपए कमाओ

चिया सीड्स की खेती कौन सी मिट्टी मैं करनी चाहिए

चिया सीड्स की खेती करने से पहले आपकी उम्र मिट्टी के बारे में समझना बहुत जरूरी है विशेषज्ञों का कहना है कि चिया सीड्स की खेती वैसे तो लगभग सभी तरह की मिट्टी में करी जा सकती है लेकिन यदि आप ऐसी मिट्टी में चिया सीड्स की खेती करते हो जिसमें पानी कम रुकता है तो उसने आपको ज्यादा उत्पादन देखने को मिलेगा वैसे यदि आपके इलाके में दोमट मिट्टी हेतु आपको इसकी खेती करने पर ज्यादा मुनाफा होगा

Chia seeds ki kheti खेती के लिए मिट्टी का पीएच कितना होना चाहिए

चिया सीड्स की खेती करने के लिए आपको यह समझना बहुत जरूरी है कि आखिरकार इसके लिए कितने पीएच की जरूरत होती है तो विशेषज्ञों का कहना है कि चिया सीड्स की खेती के लिए मिट्टी का पीएच कम से कम 6 होना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 8 होना चाहिए इससे ज्यादा कम या इससे ज्यादा होने पर आप इसकी खेती नहीं कर पाओगे

चिया सीड्स की खास बात क्या है

इसकी खेती करने से पहले आपको इसकी खास बात के बारे में समझना होगा जो लोग भी पहली बार इसका नाम सुन रहे हैं उनका इस बारे में जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि 66 से 1 आयुर्वेदिक दवाई है इसका औषधि के रूप में उपयोग किया जाता है इस वजह से बाजार में इसकी मांग बढ़ रही है और कितनी कीमत है चिया सीड्स का सेवन करने वाले आदमियों को भरपूर मात्रा में सभी मेंबर और फाइबर कैल्शियम विटामिन और प्रोटीन मिलते हैं और हृदय से संबंधित रोगों को दूर करने में भी इसका सेवन किया जाता है इसका सेवन करने से आदमी की इम्युनिटी मजबूत होती है इन सभी कारणों की वजह से इसकी बाजार में दिनो दिन ज्यादा मांग बढ़ती जा रही है

चिया सीड्स की खेती कैसे करें ( Chia seeds ki kheti kese Karen

  • Chia seeds ki kheti करने से पहले आपको ऊपर बताए गए जरूरी वातावरण को समझना बहुत जरूरी है
  • यदि आप जिस जगह इसकी खेती करने जा रहे हो वहां पर आपको ऊपर बताया गया वातावरण हे
  • तो आप फिर आप इसके लिए खेत की तैयारी करना शुरू कर सकते हो
  • खेत की तैयारी करने के लिए सबसे पहले आपको अपने खेत की अच्छी तरीके से जुताई करनी है
  •  दो से तीन बार जूताई करने के बाद में आपको इसमें बीज लगा देना है
  • जिस तरीके से आप सरसों की खेती करते समय इसके बीज को सकते हो या फिर आप छोटी-छोटी नालिया बनाकर इसके बीच को लगा सकते हो
  •  आपको इन दोनों तरीकों में से जो भी तरीका ज्यादा उचित लगता है आप उस का चुनाव करके इसकी खेती करना शुरू कर सकते हो
  • बीज को छिड़कने से पहले आपको इस बात के बारे में ध्यान रखना है कि पहले आपको बीज को अच्छी तरीके से उपचारित कर लेना है
  • उसके बाद में आपको उस बीज का छिड़काव करना है ताकि जल्द से जल्द बीच में से पौधा निकल सके

चिया सीड्स की खेती करने का सही समय क्या है

चिया सीड्स की खेती करने के लिए जरूरी है कि आप इसकी सही समय पर बुवाई करें अन्यथा आप को मनचाहे परिणाम नहीं मिलेंगे विशेषज्ञों का कहना है कि जिस समय रबी और खरीफ की फसल उगाई जाती है उस समय आप चिया सीड्स खेती कर सकते हो यानी कि इसकी फसल आप अक्टूबर से नवंबर के महीने और अप्रैल से मई के बीच में कर सकते हो

चिया सीड्स की खेती में सिंचाई कितनी बार करनी होती है

Chia seeds ki kheti करने पर इसमें सही समय कौन सा है पानी देने का यह आपको जरूर पता होना चाहिए जो लोग इसकी खेती करते हैं उनका कहना है कि पहली बार आपको पानी इसका बीज छिड़कने के बाद में लेना है फिर उसके बाद में आपको 20 से 25 दिन के समय के बाद में इसे पानी देना है इन 4 महीनों में करीब आपको इसे 4 से 5 बार पानी देना है वातावरण को देखते हुए यदि इस दौरान बीच में बारिश हो जाती है तो आपको केवल दो से तीन बार ही पानी पिलाना होगा

Chia seeds ki kheti के लिए बीज कहां से खरीदें

आप जिस जगह भी रहते हो वहां पर आपके पास में बढ़िया बीज की दुकान होगी ही सही यदि आपको उसके बारे में पता नहीं है तो आप अपने इलाके में रहने वाले दूसरे किसानों से बात करके उसके बारे में पता लगा सकते हो और वहां पर जाकर आप इसका बीज खरीद सकते हो यदि आपको वहां पर इसका बीज नहीं मिलता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है आप ऑनलाइन जाकर भी इसका बीज खरीद सकते हो

1 एकड़ जमीन में कितने किलो चिया सीड्स की जरूरत होती है

यहां पर हम आपको एक एकड़ के मुताबिक छिया सीड्स के बीच बता रहे हैं आपके पास इससे कम या ज्यादा जमीन है तो आप इस मात्रा को कम ज्यादा कर सकते हो विशेषज्ञों के मुताबिक 1 एकड़ जमीन में करीब 1 किलो से लेकर 1.5 किलो तक चिया सीड्स के बीज की जरूरत होती है

भारतीय बाजारों में 1 किलो चिया सीड्स के बीज की कीमत या भाव कितना है

Chia seeds ki kheti करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि बाजार में आपको इसका 1 किलो बीज कितने का मिलेगा ताकि आप कम से कम रुपयों में से 20 को खरीद सकूं अलग-अलग लोग इसकी अलग-अलग कीमत रखते हैं वैसे यदि आप इसका बीज खरीदने बाजार में जाते हो तो इसके बीज आपको ₹800 से लेकर ₹1200 के बीच में मिल जाएगा 1 किलो

चिया सीड्स की फसल को तैयार होने में कितना समय लगता है

चिया सीड्स की खेती करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि इसकी फसल को तैयार होने में कितना समय लगता है विशेषज्ञों के मुताबिक यदि आप इसकी खेती करते हो तो इसकी फसल को पूरी तरीके से दही पकड़ कर तैयार होने में करीब 115 दिन से लेकर 120 दिन का समय लगता है यानी कि 4 महीने के समय के अंदर इसकी फसल पक कर तैयार हो जाती है फिर आप इसे ले जाकर बाजार में बड़ी ही आसानी से बेच सकते हो

चिया सीड्स की खेती करके 1 एकड़ जमीन से कितना उत्पादन लिया जा सकता है

Chia seeds ki kheti करके कितना उत्पादन लिया जा सकता है इन 4 महीनों में खेती करने से पहले आपका इस सवाल के बारे में जानना बहुत जरूरी है जानकार के मुताबिक करीब 1 एकड़ जमीन से कम से कम 4 से 5 क्विंटल तक आप चिया सीड्स का उत्पादन ले सकते हो आपकी मिट्टी की गुणवत्ता के मुताबिक आपको इससे थोड़ा कम और इससे थोड़ा ज्यादा उत्पादन भी मिल सकता है

चिया सीड्स की खेती में कौन-कौन से रोग लगते हैं

चिया सीड्स की खेती करने पर वैसे तो बहुत कम लोग लगते हैं क्योंकि यह खुद औषधीय दवाई है लेकिन आपके यहां पर मौसम में ज्यादा उतार-चढ़ाव होता है तो उसकी वजह से इस में झुलसा रोग और फंगस लग सकता है तो इन लोगों के लिए बाजार में आसानी से दवाइयां उपलब्ध है वहां से आप खरीद कर ला कर इनका छिड़काव कर सकते हो और अपनी फसल को बर्बाद होने से बचा सकते हो इसके अलावा आपको इसे खरपतवार से बचाने के लिए समय-समय पर आपको इसकी निराई गुड़ाई करनी है इसकी निराई गुड़ाई आपको कम से कम 4 महीनों में दो से तीन बार करनी है

चिया सीड्स की खेती करने पर 1 एकड़ में कितनी लागत आती है

चिया सीड्स की खेती करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आपकी इस में कुल लागत कितने आने वाली है ताकि आप उस हिसाब से अपने बजट को देखकर इसकी खेती कर सको

  • सबसे पहले आपको इसके लिए बीच खरीदना होगा तो बीच की लागत आपकी 1 एकड़ जमीन के लिए ₹2000 आने वाली है
  • इसके बाद में आपको खेत तैयार करना होगा तो 1 एकड़ खेत तैयार करने की आप की लागत ₹2100 आने वाली है
  • इसके बाद में आपको इसमें समय समय पर पूर्व रख देने होंगे तो इसकी लागत आपकी 12:00 ₹100 आने वाली है
  • इसके बाद में आपको इसकी बुवाई करवानी होगी तो बुवाई की लागत करीब आपकी ₹600 आने वाली है
  • इसकी फसल को आपको समय-समय पर पानी पिलाना होगा तो पानी यानी सिंचाई की लागत आपकी करीब ₹2000 आने वाली है
  • इसके साथ ही आपको कीट नियंत्रण का भी ध्यान रखना होगा तो कीट नियंत्रण यानी रोगों से बचाने के लिए आपकी इसमें लागत है ₹800 आने वाली है
  • इसके बाद में आपको मजदूर की जरूरत पड़ेगी तो मजदूरी की कुल लागत करीब ₹3000 आएगी
  • फसल तैयार होने के बाद में इसे आपको कटवाना होगा तो इसे कटाई की लागत करीब ₹6000 आने वाली है

यानी कि 1 एकड़ जमीन में चिया सीड्स खेती करने पर आपकी लागत ₹17700 के आसपास आने वाली है

1 एकड़ में चिया सीड्स की खेती करके कितना मुनाफा कमाया जा सकता है

यदि आप 1 एकड़ जमीन में चिया सीड्स की खेती करते हो तो आप करीब ₹400000 तक का मुनाफा कमा सकते हैं क्योंकि बाजार में 1 किलो चिया सीड्स की कीमत करीब ₹800 से लेकर ₹1200 के बीच में है तो इस हिसाब से यदि आप के खेत में 4 क्विंटल चिया सीड्स का उत्पादन होता है और यदि इन्हें आप ₹1000 किलो के हिसाब से बेचते हो तो आपको आराम से ₹400000 का मुनाफा हो जाएगा केवल 4 महीनों में इसका मुनाफा आपको कम ज्यादा हो सकता है क्योंकि यह मुनाफा बाजार में इसके भाव और आपके 1 एकड़ जमीन में उत्पादन पर निर्भर करेगा लेकिन इतना मुनाफा कम से कम इसके खेती करने वाले किसानों को अवश्य  मिलता है

एक क्विंटल चिया सीड्स का बाजार में भाव कितना है

एक क्विंटल चिया सीड्स का भाव आपको बाजार में ₹80000 से लेकर ₹100000 तक रहता है

चिया सीड्स की फसल को कहां पर बेचे

Chia seeds ki kheti करने से पहले आपको पास में इस सवाल का जवाब अवश्य होना चाहिए कि इसकी फसल को आप तैयार करके कहां पर बेच सकते हो यदि आप मध्यप्रदेश में रहते हो तो आपके लिए खुशखबरी की बात यह है कि आप मध्यप्रदेश में मौजूद नीमच मंडी में ले जाकर उसे आराम से बेच सकते हो अन्यथा आप ऑनलाइन जाकर जो बड़ी-बड़ी कंपनियां हैं वह चिया सीड्स के बीच बेचती है उनसे जाकर आप संपर्क कर सकते हो वह भी आपके बीच को खरीद लेंगे अन्यथा आप जिस भी इलाके में रहते हो वहां पर लोकल मंडियों में जाकर इसकी तलाश कर सकते हो

चिया सीड्स की खेती करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें

चिया सीड्स की खेती करने से पहले आपको किसी ऐसे किसान से जाकर मिलना है जो पहले से ही इसकी खेती कर रहा हूं अन्यथा आप कृषि अनुसंधान केंद्र में जाकर कृषि वैज्ञानिकों से बात करके इसकी ट्रेनिंग ले सकते हो यदि आपको यह दोनों ही उपलब्ध होते हैं तो आपको इन दोनों से जाकर अवश्य बात करना चाहिए और फिर इसकी खेती करने से पहले आपको इसके बाजार को अच्छी तरीके से समझना चाहिए कि आप इसे कैसे कहां पर और किसे बेचोगे क्योंकि एक बात याद रखिएगा खेती करके फसल उगाना आसान है लेकिन उसे जाकर बाजार में बेचना कठिन है तो आपको पहले इस कठिन काम को आसान बनाना है

 

 

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

Leave a Comment