Join WhatsApp Channel

Join Telegram Group

Palak ki kheti : 1 एकड़ जमीन से 1 लाख कमाओ 1 महीने में इस तरह से पालक की खेती करके

Palak ki kheti : यदि आपके पास में 1 एकड़ जमीन है और आप उस 1 एकड़ जमीन में जल्द से जल्द खेती करके ज्यादा पैसा कमाना चाहते हो तो आप पालक की खेती की तरफ देख सकते हो क्योंकि पालक की खेती करने पर इसमें आपको पालक जल्दी मिल जाता है जिसे आप बाजार में रोजाना बेचकर मुनाफा कमा सकते हो वैसे तो आप और भी दूसरी चीजों की खेती कर सकते हो लेकिन उनमें आपको इतना जल्दी मुनाफा नहीं मिलेगा जितना पालक की खेती में मिलेगा नीचे आपको इस लेख में पालक की खेती कैसे करें, Palak ki kheti को करने का सही समय क्या है, पालक की खेती के लिए खाद कैसे तैयार करें ,और इसके साथ ही पालक की खेती में कितनी लागत आती है, और पालक की खेती करके कितना मुनाफा कमाया जा सकता है इन सभी सवालों का जवाब मिलेगा

Palak ki kheti करने के लिए जरूरी वातावरण

Palak ki kheti करने से पहले आपको पालक की खेती के लिए जरूरी बात आवरण को समझना बहुत जरूरी है यदि आप गलत वातावरण में पालक की खेती करना शुरू कर देते हो तो आपका मन चाहे परिणाम नहीं मिलेंगे नीचे आपको पालक की खेती करने का सही समय क्या है, पालक की खेती करने के लिए कितने तापमान की आवश्यकता होती है, पालक की खेती कौन सी मिट्टी में करी जाती है, और पालक की खेती करने के लिए मिट्टी का PH कितना होना चाहिए आदि संबंधित सवालों का जवाब मिलेगा

Palak ki kheti करने का सही समय क्या है

किसी भी फसल को उगाने से पहले आपको इस बात के बारे में समझना बहुत जरूरी है कि आखिरकार उस फसल को उगाने का सही समय कौन सा होता है पालक की खेती यदि आप करने जा रही हो तो आप पालक की खेती गर्मी के दिनों में सितंबर से लेकर दिसंबर के बीच में कर सकते हो इसके अलावा आप जायद की फसल जिसका समय फरवरी से लेकर मार्च होता है इस बीच भी आप Palak ki kheti कर सकते हो इसके अलावा बरसात के समय जून जुलाई के महीने में भी आप पालक की खेती कर सकते हो इन महीनों में खेती करने पर आपको ज्यादा मुनाफा होगा

Mushroom ki kheti:केवल एक कमरे में इस तरीके से मशरूम की खेती करके ₹2 लाख कमाओ

Makhana ki kheti : 1 एकड़ से 2 लाख कमाओ केवल 6 महीने में , इस तरीके से मखाना की खेती करके

पालक की खेती करने के लिए कितना तापमान होना चाहिए

Palak ki kheti शुरू करने से पहले आपको पालक की खेती के लिए जरूरी तापमान के बारे में समझना बहुत जरूरी है कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि पालक की खेती के लिए तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच में होना चाहिए इससे कम या ज्यादा तापमान होने पर पालक के खराब होने की ज्यादा संभावना है

Palak ki kheti कौन सी मिट्टी में करने पर ज्यादा पैदावार मिलेगी

यदि आप किसी भी तरह की फसल को गलत मिट्टी में उड़ाते हो तो आपको उससे कम परिणाम मिलने की संभावना है बात करें पालक की खेती के लिए कौन सी मिट्टी अच्छी रहेगी तो कृषि वैज्ञानिकों का मानना है पालक की खेती के लिए काली मिट्टी काली दोमट मिट्टी पीली मिट्टी ब्लूई  मिट्टी ब्लूई दोमट मिट्टी उपयुक्त मानी जाती है इस मिट्टी में करने पर आपको पालक की खेती से ज्यादा पैदावार और ज्यादा मुनाफा मिलेगा

पालक की खेती करने के लिए मिट्टी का कितना PH होना चाहिए

मिट्टी का चुनाव कर लेने के बाद में आपको फिर मिट्टी के बारे में यह बात पर गौर करना चाहिए कि आखिरकार इस मिट्टी का पीएच कितना है यदि आप मिट्टी के पीएच के बारे में जांच नहीं करोगे तो आपको पालक की खेती से मनचाहे परिणाम नहीं मिलेंगे पालक की खेती के लिए कृषि वैज्ञानिकों ने पीएच 6  से लेकर 7  के बीच में बता रखा है इससे कम या ज्यादा होने पर पालक की पैदावार कम होगी

पालक की खेती कैसे करें  या Palak ki kheti के लिए खेत कैसे तैयार करें

  • पालक की खेती करने से पहले आपको ऊपर बताई गई जानकारी को अच्छी तरीके से अपने मिट्टी में मैं चेक करना है
  • अगर ऊपर बताए गए सभी जरूरी शर्तें आप की मिट्टी पूरी करती हैं तो फिर आप खेत को तैयार करना शुरू कर सकते हो
  • सबसे पहले आपको ट्रैक्टर की सहायता से खेत की जुताई करनी है जुताई कर लेने के बाद में आपको पालक की खेती से ज्यादा मुनाफा लेने के लिए बेड बनाने होंगे
  • इन बेड के बीच में आपको नालिया छूट नहीं होगी ताकि अगर बारिश हो जाती है तो उन नालियों में बह कर पानी निकल जाएगा
  • जिससे आपकी पालक की फसल खराब नहीं होगी बेड को बनाते समय आपको बेड की लंबाई ऊंचाई और चौड़ाई पर विशेष ध्यान देना है
  • बेड से बेड की यह दूरी आपको 2.5 फिट रखनी है वही बेड की चौड़ाई की बात करें तो उसे आपको 2.5 फिट रखना है
  • और वही बेड की ऊंचाई की बात करें तो इससे आपको एक फिट रखना है इन्हें तैयार करने के लिए आप बेड मेकर का इस्तेमाल कर सकते हो इससे आप बड़ी ही आसानी से बेड बना लोगे
  • खेत को तैयार कर लेने के बाद में अब आपको खेत में खाद देना है यदि आप सही से तैयार करके खाद नहीं दोगे
  • तो आपको पालक की खेती से मनचाहे परिणाम मिलने की संभावना कम है नीचे आपको पालक की खेती के लिए खाद बनाने की विधि के बारे में बताया जाएगा

Palak ki kheti के लिए 1 एकड़ जमीन के लिए खाद कैसे तैयार करें

खेत को तैयार कर लेने के बाद में आपको पालक की खेती के लिए खाद बनाने की विधि के बारे में समझना बहुत जरूरी है पालक के खेत में आपको बेसन रोज देना है बैड तैयार कर देने के बाद में नीचे आपको बेसल डोज बनाने की विधि बताई गई है

  1. SSP आपको 50 KG लेना है
  2. इसके बाद MOP आपको 20 KG लेना है
  3. इसके बाद DAP आपको 25 KG लेना है
  4. इसके बाद में आपको Regent दानेदार 5 KG लेना है
  5. अंत में आपको दो ट्रॉली गोबर का खाद लेना

इन सभी आपको बढ़िया तरीके से मिक्स करके बेड के ऊपर डाल देना है 1 एकड़ में यदि आपके पास कम या ज्यादा जमीन है तो आप उस हिसाब से इस मात्रा को कम ज्यादा कर सकते हो  अब आपको पालक की सही किस्म के बारे में जानना बहुत जरूरी है यदि आप गलत किस्म को अपने खेत में लगा देते हो तो उससे आपको कम पैदावार मिलेगी नीचे आपको पालक की उन किसानों के बारे में बताया जाएगा जो ज्यादा पैदावार देती है

पालक की कौन सी किसमें ज्यादा पैदावार देती है

पालक की खेती के लिए बीज लगाने से पहले आपको यह समझना बहुत जरूरी होता है कि आखिरकार कौन सी किसमें होती है जिन्हें लगा कर आप ज्यादा मुनाफा कमा सकते हो जो लोग पहले से पालक की खेती कर रहे हैं उन लोगों के मुताबिक नीचे बताए गई पांच किसमें ज्यादा पैदावार देती है और इनकी बाजार में मांग भी ज्यादा होगी

  1. नामधारी NS1479
  2. श्रीराम ग्रीन Bordar
  3. Indam Kolkata
  4. Sarpan Spinach – 11
  5. Semenac Pune Green

इन 5 किसानों को लगाकर आप ज्यादा मुनाफा और ज्यादा पैदावार पा सकते हो यदि आपके इलाके में किसी दूसरी किस्म को करके ज्यादा मुनाफा मिलता है तो आप उस किस्म के पालक की भी खेती कर सकते हो

पालक की खेती के लिए बीज कैसे लगाएं

पालक की खेती से संबंधित ऊपर बताए गए समस्त तैयारियां करने के बाद में अब बारी आती है बीज को लगाने की तो बीज को लगाने के लिए आप पौधे से पौधे की दूरी 2 सेंटीमीटर रख सकते हो और एक लाइन से दूसरी लाइन की दूरी आप 4 सेंटीमीटर तक रख सकते हो आपको पालक के बीज को 2 सेंटीमीटर तक गहरा लगाना है आप पालक के बीज को लगाने के लिए छिटका का विधि का भी उपयोग कर सकते हो

पालक की खेती के लिए बीज कहां से खरीदें

पालक की खेती करने के लिए सबसे जरूरी यह है कि आपको पता होना चाहिए कि कहां से आपको सही बीज मिलेगा आपको अपने आसपास किसके किसानों से बात करनी है उनसे बात करने पर आपको बढ़िया बीज की दुकान के बारे में पता चल जाएगा आपके नजदीकी बाजार में अन्यथा आप इंटरनेट का सहारा भी ले सकते हो और आप ऑनलाइन भी पालक की मनचाही किस्म का बीज भी खरीद सकते हो

1 एकड़ जमीन में कितना किलो पालक के बीज की जरूरत पड़ती है

बीज खरीदने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि 1 एकड़ जमीन में कितना फीस लगता है ताकि आप उस हिसाब से ही तो बीज खरीदोगे ना यदि आप की जमीन कमियां ज्यादा है तो आप इस बीच ही मात्रा उसी अनुपात में कम ज्यादा कर सकते हो वैसे जानकारों का मानना है कि पालक की 1 एकड़ जमीन खेती करने पर करीब 10 से 12 किलो बीज की आवश्यकता होती है

1KG पालक के बीज की कीमत कितनी होती है

बीज खरीदने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि बाजार में 1 किलो पालक की कीमत कितनी है ताकि आप कम से कम रुपयों में खरीद सको पालक का बीज अलग-अलग किस्म के मुताबिक पालक के बीज की कीमत में उतार-चढ़ाव हो सकता है जैसे पालक का बीज आपको ₹50 से लेकर ₹110 के बीच में मिल जाएगा

पालक की खेती 1 एकड़ जमीन में करने पर कितनी लागत या कितना खर्चा आता है

Palak ki kheti यदि आप 1 एकड़ जमीन में करने जा रहे हो तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें आपकी कितनी अनुमानित लागत आ जाएगी विशेषज्ञों का कहना है कि पालक की खेती 1 एकड़ में करने पर आपको 10 से ₹12000 का खर्चा आएगा इसमें बीज दवाइयां और खाद और मजदूरी सभी के पैसे शामिल है

भारतीय बाजारों में 1 किलो पालक की कितनी कीमत होती है

पालक की खेती करने से पूर्व आपको यह भी पता होना चाहिए कि आखिरकार आपको अपनी पैदावार की कितनी कीमत मिल सकती है बाजार में इसलिए आंकड़ों के मुताबिक 1 किलो पालक का रेट बाजार में ₹10 से लेकर ₹30 किलो तक रहता है यह रेट इससे ज्यादा भी जा सकता है बाजार में पालक की मांग के मुताबिक लेकिन कभी भी 10 से नीचे नहीं आता है

1 एकड़ जमीन में कितना क्विंटल पालक का उत्पादन होता है

यदि आप ऊपर बताए गए सभी बातों को ध्यान में रखकर पालक की खेती करना शुरू करते हो तो आपको 1 एकड़ जमीन में 60 से 70 क्विंटल तक पालक प्राप्त हो सकता है 1 महीने के अंदर

पालक की खेती करके 1 एकड़ जमीन से कितना मुनाफा कमाया जा सकता है

पालक की खेती यदि आप 1 एकड़ जमीन में करते हो तो आप कितना मुनाफा कमा सकते हो खुद से यह सवाल पूछना बहुत जरूरी है उदाहरण के तौर पर बाजार में 1 किलो पालक का रेट वर्तमान समय में ₹15 चल रहा है तो इस हिसाब से 1 क्विंटल जाने की 100 किलो पालक का रेट पंद्रह ₹100 हो जाएगा हिसाब से यदि आपको 65 क्विंटल पालक प्राप्त होता है तो आपको उससे करीब ₹97500 प्राप्त होंगे इन ₹97500 में से यदि आप ₹12000 लागत निकाल देते हो तो भी आपको ₹85000 का शुद्ध लाभ बचता है यह हमने कम से कम बताया है 1 महीने में 150000 कमा सकते हो

पालक की खेती से जुड़ी कुछ सावधानियां

पालक की खेती करने से पहले आपको अपने आसपास मौजूद किसी किसान से जाकर मिलना है और उससे पालक की खेती से संबंधित पूछताछ करनी है इसके साथ ही आपको अपने यहां पर सब्जी बाजार भी देखना है वहां पर जाकर समझना है कि उस जगह पालक की मांग कितनी है वैसे भारत के हर इलाके में पालक की मांग होती है पालक को उगने के बाद में आपको समय-समय पर इसे खरपतवार से बचाने के लिए इसकी निराई करनी होगी अन्यथा आप को Palak ki kheti  में मनचाहे परिणाम नहीं मिल पाएंगे

 

 

 

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

Leave a Comment