ज्यादातर किसान भाई खेती तो करना चाहते हैं लेकिन वह इस बात से पीछे हट जाते हैं कि जो खेती करने में लागत आएगी उसे लागत को कौन उठायेगा इसी बात को समझते हुए भारत सरकार ने बहुत ही शानदार कदम उठाया है इसके बारे में जानने के बाद में आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगी सरकार ने एक योजना निकाली है जिसके तहत यदि आप उसे खास फसल की खेती करते हो तो सरकार उसमें आपको आधे से भी ज्यादा जो लागत आएगी ।
वह देने वाली है यानी कि सरकार आपके करीब 75% से भी ज्यादा सब्सिडी देगी जिसके कारण यदि आप इसकी खेती करते हो तो आपको मुनाफा ज्यादा होगा क्योंकि आपकी लागत बहुत कमाने वाली है उसका स्पेशल की खेती करने पर तो आई फिर ज्यादा देरी ना करते हुए उसे खास फसल के बारे में जानते हैं।
कौन सी फसल की खेती करने पर होगी 6 महीने में चार लाख की कमाई
जिस फसल की खेती करके आप 6 महीना में ₹400000 तक की कमाई कर सकते हो उस खास फसल का नाम मखाना है मखाना के बारे में आप सभी जानते होंगे लेकिन कभी भी आपने इसकी खेती के बारे में नहीं सोचा होगा वैसे मखाना की कीमतें आप इंटरनेट पर जाकर चेक कर सकते हो उसके बाद में आपको यकीन हो जाएगा की हकीकत में यदि आप मखाना की खेती करना शुरू कर देते हो तो उसे आप इतनी कमाई कर सकते हो।
मखाना की आने वाले समय में और ज्यादा मांग बढ़ने वाली है जिसकी वजह से यदि आप इसकी खेती में लग जाते हो तो आपको बढ़िया मुनाफा कमाने को मिलेगा तो आई फिर ज्यादा देरी न करते हुए अब मखाना की खेती के बारे में जानते हैं।
मखाना की खेती कैसे करें
यदि आपक मखाना की खेती करना चाहते हो तो इसके लिए आपको अपने खेत की तैयारी करनी होगी तभी आप अच्छी तरीके से मखाना की खेती कर सकोगे मखाना की खेती करने के लिए आपको अपने खेत को तालाब बनाना होगा यानी कि आपको अपने खेत की खुदाई करनी होगी और इसमें आपको पानी भरना होगा मखाना की खेती करने के लिए कम से भी काम आपको एक फिट गहरा खेत खोदना होगा.
- बहुत मांग लिए अपनों से उधार पैसे , आज से ही इस खास फसल की खेती शुरू करके कम समय में ₹2 लाख कमाओ
- अब बहुत छोटे जमीन के टुकड़े से हर महीने ₹50000 कमाओ इस खास फसल की खेती करके Seaweed की खेती कैसे करें
- एक बार लगा देने के बाद में हर रोज कमाई करो इस खास फसल की खेती करके
और फिर इसमें पानी भरना होगा। पानी भरने से पहले आपको एक महीने पहले ही इसकी नर्सरी तैयार कर लेनी है और पानी भरने से पहले आपको भूमि की जांच भी करवा लेनी है कि इसमें कौन-कौन से पोषक तत्वों की कमी है आपको जो भी पोषक तत्वों की कमी नजर आती है उन पोषक तत्वों को फिर आपको डाल देना है इस तरीके से आप मखाना की खेती करने के लिए खुद की खेत को तैयार कर सकते हो मखाना की खेती के लिए आपको सबसे पहले नर्सरी तैयार करनी होगी.
तो इसको नर्सरी तैयार करने का सही समय फरवरी से लेकर मार्च के बीच में माना जाता है उसके बाद में फिर आपको इन्हें अपने खेत में ले जाकर लगा देना है और फिर अक्टूबर के बाद में आप अपने खेत से मखाना प्राप्त कर सकते हो इसमें आपको बहुत कम बीमारियां देखने को मिलती है जिसकी वजह से ज्यादातर किसान मखाना की खेती करना पसंद करते हैं एक बार मखाना के तैयार हो जाने के बाद में आपको तालाब में उतरना है और फिर पहले तो इसके पौधे को हटा देना है काटकर फिर उसके बाद में आपको जो नीचे मखाना के बीज गिरे होंगे।
उन्हें उठा कर बाहर निकाल लेना है और फिर यदि आप चाहो तो हिना सीधे बाजार में ले जाकर भी भेज सकते हो और यदि आप चाहो तो इस प्रक्रिया करके भी बेच सकते हो ऐसा करने पर आपकी कमाई इससे दो गुनी तक बढ़ जाएगी। आईए जानते हैं मखाना की खेती करने पर कितनी कमाई होगी आपकी।
मखाना की खेती से कितनी कमाई होगी
मखाना की खेती से कितनी कमाई होगी इस बात पर निर्भर करता है कि आखिरकार आप इसे किस तरीके से बाजार में बेच रहे हो यदि आप कच्चा मखाना भेजोगे तो आपकी इससे 1 एकड़ भूमि से करीब 150000 रुपए के आसपास कमाई होगी और वहीं यदि आप इस प्रक्रिया करके भेजोगे तो फिर आपकी इससे यही कमाई बढ़ जाने वाली है आप करीब ₹300000 से लेकर ₹400000 तक कमा सकोगे ।
कौन सी योजना के तहत मिलेगी सब्सिडी
यदि आप मखाना की खेती करना चाहते हो तो मखाना की खेती में आपको कम से कम ₹100000 की आवश्यकता पड़ेगी लेकिन आपको इसके लिए चिंतित नहीं होना है इसके लिए सरकार ने बहुत ही शानदार कदम उठाया है जिसके तहत आप आवेदन करके करीब 75000 तक सब्सिडी प्रदान कर सकते हो यानी कि फिर आपको मात्र ₹25000 ही लगते होंगे बाकी का रुपया सरकार आपको प्रदान करेगी इस योजना का नाम मखाना विकास योजना रखा गया है।