ज्यादातर किसान भाई जब भी खेती करते हैं तो उन्हें खेती के अंदर घाटा लग जाता है जिसकी चलते किसानों को काफी ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता है किसान और ज्यादा खरीदे के जाल में उलझते हुए चले जाते हैं लेकिन इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको एक ऐसी फसल के बारे में बताने वाले हैं।
जिसकी खेती करके आप आसानी से बहुत शानदार मुनाफा कमा सकते हो तो आई फिर ज्यादा देर ना करते हुए अब उसे खास फसल के बारे में जानना शुरू करते हैं जिसकी खेती करके आप घाटे से बच सकते हो और मुनाफे वाली खेती कर सकते हो।
कौन सी फसल की खेती से होगी बढ़िया कमाई
जिस फसल की खेती करके आप बढ़िया कमाई कर सकते हो और बढ़िया मुनाफा कमा सकते हो उसे खास फसल का नाम कटहल है कटहल का नाम आप सभी में से ज्यादातर किसान भाइयों ने सुना होगा लेकिन कभी आपने यह नहीं सोचा होगा कि आखिरकार इसकी खेती करके कितना मुनाफा कमाया जा सकता है।
यकीन मनी यदि आप कटहल की खेती करने लग जाते हो तो उसकी खेती से आपका कभी भी घट नहीं होने वाला है क्योंकि जो इसे फल प्राप्त होने वाला है इसे आप कई दिनों तक अपने पास रख सकती हो और यह डबल ज्यादा पुराना हो जाता है।
- 10 गुना 10 की जगह मैं इसकी खेती करके 3 लाख का मुनाफा कमाओ
- हर साल 12 लाख कमाओ इस फसल की खेती शुरू करके
- एक खाली प्लॉट में इस खास फसल की खेती करके पूरे 13 लाख रुपए कमाओ
- एक बीघा जमीन में 10 हजार लगाकर 14 लाख रुपए कमाओ इस खास फसल की खेती करके
- कम पैसे और कम जमीन से इस खास फसल की खेती करके हर साल 6 लाख कमाओ
तो आप इस फल को आइसक्रीम कंपनी को भेज सकते हो वहां पर आपका यह फल भी काम आ जाएगा तो फल की बेचने को लेकर और फल को खराब होने की चिंता पूरी तरीके से खत्म हो जाएगी यदि आप इसकी खेती करते हो तो।
कटहल की खेती कैसे करें
कटहल की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको अपने खेत की तैयारी पर ध्यान देना होगा बात करें इसकी खेती की तापमान के लिए तो उसकी खेती आप 5 डिग्री सेल्सियस से लेकर 45 डिग्री सेल्सियस का तापमान के बीच में बहुत आसानी से कर सकते हो आपको अपने क्षेत्र के मुताबिक किम का चुनाव करना है।
क्योंकि तभी आपको अच्छा मुनाफा होने वाला है अन्यथा आपको अच्छा मुनाफा नहीं हो सकता है यदि आप इसकी खेती करोगे। वहीं इसकी खेती के लिए मिट्टी के बारे में बात कर दो काली और चिकनी 2 मिनट मिट्टी इसकी खेती के लिए काफी अच्छी मानी जाती है मिट्टी के पीएच मान के बारे में बात करते मिट्टी का पीएच मान 6.5 से लेकर 7.5 के बीच में होना चाहिए बात करें इसकी खेती के लिए सिंचाई के लिए तो इसकी खेती मैं आपको कम पानी की आवश्यकता पड़ने वाली हूं।
जिसकी वजह से सिस्टम लगा लेते हो तो आपको कम पानी की भी आवश्यकता होगी जिससे कि आपकी कमाई भी अच्छी खासी होगी अब बात करते हैं इसके पौधे लगाने के बारे में तो आपको एक पौधे से दूसरे पौधे के बीच की दूरी 12 फिट रखती है वही एक लाइन से दूसरे लड़की बीच की दूरी आपको 15 फिट रखती है इस हिसाब से आपको अपने खेत में पौधे लगा देना है यदि इस हिसाब से आपको दिल लगाओगे।
तो करीब करीब 250 पौधे लगने वाले ही बात करें इसकी खेती करने के सही समय के बारे में तो इसकी खेती आप अप्रैल से लेकर अगस्त के बीच में कभी भी कर सकते हो। सबसे कमल की बात यह है कि इसमें कोई ऐसी ज्यादा बीमारियां नहीं देखने को मिलती है जिसकी वजह से आपका नुकसान भी काफी हद तक कम होने वाला है आईए जानते हैं कि अब यह भी आप इसकी खेती करते हो तो आप का कैसे ज्यादा मुनाफा होगा।
कटहल की खेती से कितना मुनाफा होगा
कटहल की खेती से कितना मुनाफा होगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि आखिरकार आपको कितना उत्पादन प्राप्त हुआ है तो 5 वर्ष के बाद में आपको उत्पादन प्राप्त होना लग जाएगा और एक पौधे से आपको कम से भी कम एक क्विंटल के आसपास उत्पादन प्राप्त होगा यदि आपके खेत में 250 पौधे हैं तो आपको कभी 250 कुंतल के आसपास उत्पादन प्राप्त होने वाला है।
बाजार की कीमत के बारे में बात करते बाजार में इसका भाव आपके करीब करीब 30 रुपए के आसपास देखने को मिलेगा तो इस हिसाब से यदि आप इसे बाजार में भेजोगे तो आपकी कमाई करी 750000 के आसपास होने वाली है सबसे कमल की बात यह है। यदि आप एक-एक करने की खेती करने वाले हो तो आपकी लागत मात्र ₹50000 ही आने वाली है फिर भी आपके करीब 7 लख रुपए के आसपास का शुद्ध मुनाफा बचाने वाला है यदि आप इसकी खेती करते हो तो।
तो इस आर्टिकल को यहां तक पढ़ने के बाद में अपनी जान लिया है क्या आखिरकार कैसे आप बिना घाटे के साथ लख रुपए तक का मुनाफा कमा सकते हो अब आपके अंदर इस फसल को लेकर कोई भी सवाल नहीं बचा होगा।