Join WhatsApp Channel

Join Telegram Group

Supari ki kheti : 1 एकड़ से 5 लाख कमाओ इस तरीके से सुपारी की खेती करके

Supari ki kheti : अलग-अलग तरह की खेती करने पर आपको अलग-अलग समस्याओं का सामना करना पड़ता है और उनमें आपको कम मुनाफा भी मिलता है ऐसी बहुत कम खेती है जिसे करके आप ₹500000 तक कमा सकते हो यदि आप कम समय में और कम मेहनत में ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हो अपनी जमीन से तो आप सुपारी की खेती की तरफ देख सकते हो क्योंकि इसमें आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी है केवल एक बार आपको इसका पौधा जमीन में लगा कर छोड़ देना है फिर उसके बाद आपको हर महीने पैसे मिलते रहेंगे बस आपको फल को तोड़ना है और उसे जाकर बाजार में बेच देना बाकी यदि आप किसी दूसरी तरह की खेती करते हो तो उसमें आपको काफी ध्यान रखना पड़ता है सुपारी की खेती की तुलना में नीचे आपको इस लेख में Supari ki kheti कैसे करें, सुपारी की खेती के लिए खेत तैयार कैसे करें ,सुपारी की खेती करने में कितनी लागत आती है, सुपारी की खेती करके कितना मुनाफा कमाया जा सकता है ,Supari ki kheti के लिए बीज या पौधे कहां से खरीदें ,1 किलो सुपारी का कितना भाव है आदि सभी के बारे में जानने को मिलेगा

सुपारी की खेती के लिए जरूरी वातावरण कैसा होना चाहिए

Supari ki kheti की शुरुआत करने से पहले आपको इस बारे में अवश्य समझना चाहिए कि आखिरकार इसकी खेती करने के लिए कैसा वातावरण होना चाहिए यदि आप बिना इसके वातावरण को समझे इसकी खेती करना शुरू कर देते हो तो आपको मनचाहे परिणाम नहीं मिलेंगे सुपारी की खेती करने से पहले आपको पता होना चाहिए कि सुपारी की खेती के लिए कैसा तापमान होना चाहिए सुपारी की खेती के लिए कौन सी मिट्टी उपयुक्त होती है सुपारी की खेती करने के लिए मिट्टी का PH कितना होना चाहिए नीचे आपको इन सभी के बारे में जानने को मिलेगा

Supari ki kheti कौन सी मिट्टी में करनी चाहिए

Supari ki kheti करने से पहले आपको पता होना चाहिए कि आखिरकार कौन सी मिट्टी बढ़िया रहती है सुपारी की खेती के लिए वैसे तो आप हर तरह की मिट्टी में सुपारी की खेती कर सकते हो लेकिन यदि आप उस मिट्टी में सुपारी की खेती करोगे जिसमें पानी का ठहराव कम होता है तो उसमें आपको ज्यादा परिणाम देखने को मिले

  1. Palak ki kheti : 1 एकड़ जमीन से 1 लाख कमाओ 1 महीने में इस तरह से पालक की खेती करके 
  2. Chia ki kheti: 1 एकड़ से 4 महीनों में 4 लाख रुपए कमाओ इस तरीके से चिया सीड की खेती करके
  3. Palash flower ki kheti : 1 एकड़ जमीन से ₹5 लाख कमाओ इस तरह से पलाश फूल की खेती करके

सुपारी की खेती के लिए मिट्टी का कितना PH होना चाहिए

Supari ki kheti करने से पहले आपको यह भी पता होना चाहिए कि सुपारी की खेती करने के लिए मिट्टी का पीएच कम से कम कितना होना चाहिए सुपारी की खेती करने के लिए मिट्टी का पीएच 6.5 से लेकर 7.5 तक होना चाहिए इससे ज्यादा कम या इससे ज्यादा पीएच होने पर उस मिट्टी में सुपारी का पौधा चल नहीं पाएगा वह मर जाएगा

Supari ki kheti करने के लिए कितना तापमान होना चाहिए

  • यदि आप Supari ki kheti करने जा रहे हो तो आपको यह पता होना चाहिए कि उस जगह का कितना तापमान है
  • यदि आप इस बात को समझे बिना खेती करना शुरू कर देते हो जो आप के पौधे से कम फल प्राप्त होंगे सुपारी की खेती करने के लिए कम से कम तापमान 25 डिग्री होना चाहिए
  • और ज्यादा से ज्यादा 35 डिग्री होना चाहिए यदि इसके बीच में आपके यहां का तापमान रहता है तो आप कोई ज्यादा उत्पन्न प्राप्त होगा और यदि इससे नीचे आपके यहां का तापमान जाता है
  • और वह ज्यादा ही नहीं सब इसी के बीच में रुकता है तो आपको कम उत्पादन मिलेगा और संभावना है कि सुपारी का पौधा भी नहीं चल सके उस जगह पर

सुपारी की खेती कैसे करें

  • सुपारी की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको अपने खेत को तैयार करना होगा खेत को तैयार करने के लिए आपको सबसे पहले खेत की जुताई करनी है
  •  अच्छी तरीके से खेत की जुताई कर लेने के बाद में आपको इसे थोड़े समय के लिए छोड़ देना है
  •  ताकि इसके अंदर जो भी कीटाणु हो वह खत्म हो जाए उसके बाद में फिर आपको एक निश्चित दूरी पर गड्ढे करने हैं और गड्ढों में सुपारी का पौधा लगाना है
  •  गड्ढा खोद से समय आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है
  •  की सभी गड्ढों की एक गड्ढे से दूसरे गड्ढे की दूरी निश्चित होनी चाहिए यानी कि एक पौधे की दूसरे पौधे के बीच में दूरी निश्चित होनी चाहिए
  • गड्ढा खोदते  समय आपको करीब 1.5 फीट गहरा और 2 फीट चौड़ा गड्ढा खोदना है गड्ढा खोदने के बाद में आपको इसमें अपने मिट्टी के अनुसार खाद देना है
  •  यहां तो आप इसमें वर्मी कंपोस्ट खाद डाल सकते हो या फिर आप इसमें डीएपी खाद डाल सकते हो
  • इन खाद को डालने के बाद में आपको उसमें पौधा लगा देना है पौधे से पौधे की दूरी आपको कम से कम 8 feet रखनी है
  • और एक लाइन की दूसरी लाइन से दूरी आपको 8 फीट रखनी है इस दूरी को रखने से फायदा यह होगा की आप के पौधे सही से बड़े होंगे
  • और जब वह विशाल वृक्ष का रूप धारण कर लेंगे तो उनके बीच में हवा का सरकुलेशन अच्छी तरीके से हो पाएगा
  • और आपके पौधे ज्यादा उत्पादन देंगे इस तरह से आप सुपारी की खेती के लिए अपने खेत को तैयार कर सकते हो गड्ढे में सुपारी के पौधे को लगाते समय
  •  आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि आपको पौधे के नीचे जो प्लास्टिक की पिन्नी लगी रहती है
  • उसे अच्छी तरीके से हटाना है बिना पौधे की जड़ों को हिलाए तभी आप का पौधा सफलतापूर्वक उग पाएगा

1 एकड़ जमीन में सुपारी के कितने पौधे लगेंगे

सुपारी के पौधों को लगाने के लिए यदि आप पौधे से पौधे की दूरी 8 फीट और पौधे से लाइन की दूरी 8 फिट रखते हो तो इस गणना के मुताबिक 1 एकड़ में करीब 720 पौधे लगेंगे यदि आप दूरी को कम ज्यादा करते हो तो उस हिसाब से पौधों की संख्या भी कम ज्यादा होगी

सुपारी का पौधा लगाने का सही समय कौन सा है

Supari ki kheti करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए सुपारी का पौधा लगाने का सही समय कौन सा है वैसे तो आप 12 महीनों में कभी भी सुपारी का पौधा लगा सकते हो लेकिन यदि आप जून से लेकर जुलाई के बीच में यदि सुपारी का पौधा लगाते हो तो इस समय आपको पौधे के चलने की ज्यादा संभावना रहती है इस समय पर जितने भी पौधे लगते हैं उनसे दूसरे पौधों की तुलना में ज्यादा फल प्राप्त किया जाता है

सुपारी की खेती में कितने पानी की आवश्यकता होती है

यदि आपने इसलिए को यहां तक ध्यानपूर्वक पड़ा है तो अब तक आपको समझ में आ गया होगा कि सुपारी की खेती में आपको बहुत कम पानी की आवश्यकता होती है जब तक पौधा सही से नहीं चल जाता तब तक आपको उसे हर महीने करीब तीन से चार बार पानी पिलाना है और यदि बारिश हो जाती है तो फिर आपको उस हिसाब से पानी नहीं देना है जब एक बार पौधा सही से चल जाएगा तब आपको केवल महीने में एक बार ही पौधे को पानी पिलाना होगा यदि आपके यहां पानी की उपलब्धता कम है तो आप सुपारी के पौधे लगाकर खेती करना शुरू कर सकते हो क्योंकि इसमें कम पानी की आवश्यकता होती है और खेती की तुलना में

सुपारी की खेती के लिए पौधा या पेड़ कहां से खरीदें

Supari ki kheti करने के लिए यह ज्यादा जरूरी है कि आप सही किस्म का पौधा सही जगह से खरीदे यदि आप सही बोला नहीं खरीदोगे तो उसके चलने की बहुत संभावना होती है तो आपको अपने आसपास मौजूद किसानों से बात करना है उनसे जानकारी लेनी है कि सबसे बढ़िया नर्सरी कौन सी है अन्यथा आप अपने जगह पर मौजूद सबसे बड़ी नर्सरी में जाकर वहां से भी इसके पौधे खरीद सकते हो इसके अलावा आप ऑनलाइन का भी सहारा ले सकते हो आप इंटरनेट पर जाकर सर्च कर सकते हो सुपारी के पौधे वहां पर आपको आसानी से नर्सरी वालों के नंबर मिल जाएंगे फिर वहां से आप उनसे बात कर के पौधे मंगवा सकते हैं

सुपारी के एक पौधे की कीमत कितनी है

यदि आप बाजार में सुपारी का पौधा खरीदने जाते हो तो इसकी कीमत में आपको काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा क्योंकि अलग-अलग नर्सरी वाले इसका अलग-अलग रेट निर्धारित करते हैं आपको सुपारी के 1 पौधे की कीमत बाजार में ₹50 से लेकर ₹100 के बीच में मिलेगी

सुपारी का बीज कैसे लगाएं

  • सुपारी का बीज लगाने के लिए सबसे पहले आपको काली मिट्टी को प्लास्टिक के बैग में भर लेना है उसके बाद में फिर आपको बाजार के बीच खरीद कर लाना जो आपके पास प्लास्टिक का बैग है
  • इसमें आपको अच्छी तरीके से ख्वाब और मिट्टी का मिश्रण करके भरना है फिर इस मिश्रण के अंदर आपको सुपारी का बीज लगा देना है और इसे आपको अच्छी तरीके से पानी देना है
  • ताकि सुपारी का बीज जल्द से जल्द पौधा बन सके लेकिन आपको सही पौधा तैयार करने में करीब 10 महीनों से लेकर 12 महीनों तक का समय लग सकता है यदि आपके पास समय है
  • तो आप भी जिससे पौधा तैयार करके लगा सकते हो लेकिन यदि आपके पास समय नहीं है तो आप नर्सरी से जाकर को भी खरीद सकते हो और उन्हें लगा सकते हो नर्सरी से पौधा खरीदना
  • आप को महंगा पड़ सकता है लेकिन उसमें आपके समय की बर्बादी होने वाली है
  • और यदि आपके पास पैसे कम है और समय ज्यादा है तो आज बीज से पौधा लगा सकते हो

सुपारी का पेड़ कितने दिनों में तैयार होता है

  • Supari ki kheti करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आखिर पर कितना समय लग जाता है इसके पौधे को उगने में और तैयार होने में
  • यदि आप नर्सरी से सुपारी का हाइब्रिड पौधा खरीद कर लाते हो तो इस पौधे को बड़ा पेड़ बनने में करीब 4 से 5 वर्ष का समय लग जाएगा उस समय के बाद में फिर यह पेड़ आपको फल देना शुरु कर देगा
  • लेकिन यदि आप बीज खरीद कर लाते हो उसे पौधा बनाकर लगाते हो तो उसे बड़ा वृक्ष बनने में करीब 6 से 7 साल का समय लग जाएगा 6 से 7 साल के बाद में वह आपको फिर फल देना शुरू करेगा

Supari ki kheti करके एक एकड़ जमीन से कितना उत्पादन लिया जा सकता है

  • Supari ki kheti करने से पहले आपको यह जरूर पता होना चाहिए कि यदि आप 1 एकड़ जमीन में सुपारी की खेती करने जा रहे हो
  • तो उससे आपको कितना उत्पादन मिलेगा जो लोग पहले से इसकी खेती कर रहे हैं उन लोगों का कहना है कि आप 1 एकड़ जमीन में सुपारी की खेती करके करीब 10 से 12 क्विंटल तक फल प्राप्त कर सकते हो
  • फिर जैसे-जैसे पेड़ ज्यादा पुराना होता जाएगा वैसे वैसे आपको इसका उत्पादन ज्यादा मिलता जाएगा अगले 20 सालों तक आपको दबाकर उत्पादन मिलेगा फिर 20 सालों के बाद में इसका उत्पादन कम हो जाएगा

1 एकड़ में सुपारी की खेती करने पर कितनी लागत आती है

  • यदि आप 1 एकड़ जमीन में सुपारी की खेती करना शुरू करते हो तो फिर आपका यह समझना बहुत जरूरी हो जाता है
  • कि इसमें आपको कितनी लागत आने वाली है यदि आप नर्सरी से इसका पौधा खरीदने जाते हो तो जैसा कि हमने पहले बताया है
  • इसका एक पौधा ₹100 के आसपास मिलेगा तो इस हिसाब से यदि आप इसके 720 पौधे खरीदे हो तो इन पौधों को खरीदने में आप की लागत करीब ₹72000 आने वाली है
  •  इसके बाद में आपको इन पौधों को एक जगह से दूसरी जगह पर भी लाना होगा तो इसका भी आप का किराया लगने वाला है
  • इसका किराया हम ₹3000 मान कर चलते हैं फिर इसके बाद में आपको खेत तैयार करने के लिए मजदूरों का सहारा लेना होगा
  • तो इसके लिए भी हम ₹3000 की लागत मान कर चलते हैं फिर इसके बाद में आपको उसमें खाद भी छिड़कना होगा तो
  • इसके लिए हम ₹2000 की लागत मान कर चलते हैं फिर इसके बाद में आपको इस समय समय पर पानी भी खिलाना होगा
  • तो इसकी लागत भी हम सालाना ₹2000 मान कर चलते हैं इस गणना के मुताबिक 1 एकड़ जमीन में सुपारी की खेती करने पर आपको करीब ₹82000 की लागत आने वाली है
  • तो इस लागत को आप बढ़ाकर ₹85000 मान कर चल सकते हो

1 क्विंटल सुपारी की कितनी रेट ,कीमत या भाव है बाजार में

किसी भी तरह की खेती शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आपको अपनी फसल का कितना भाव मिलने वाला है बाजार में बाजार के आंकड़ों के मुताबिक एक कुंटल सुपारी का वर्तमान समय में बाजार में भाव ₹40000 से लेकर ₹60000 के बीच में चल रहा है इस हिसाब से यदि 1 किलो सुपारी का रेट जोड़ें तो 1 किलो सुपारी का रेट करीब ₹400 से लेकर ₹600 किलो तक है

भारत के कौन से राज्य में सुपारी सबसे ज्यादा पैदा होती है

भारत के कुछ भी गिने-चुने इलाकों में सुपारी का ज्यादा उत्पादन होता है भारत में केरल असम और तमिलनाडु में सुपारी की खेती ज्यादा करी जाती है क्योंकि यहां की जलवायु Supari ki kheti की ज्यादा अनुकूल है

सुपारी की खेती करके कितना मुनाफा कमाया जा सकता है

सुपारी की खेती करके कितना मुनाफा कमाया जा सकता है इस बात को समझना बहुत जरूरी हो जाता है इसकी खेती प्रारंभ करने से पहले यदि आप के खेत में 10 से 12 क्विंटल सुपारी का उत्पादन होता है तो आप उससे करीब ₹500000 तक कमा सकते हो 6 वर्ष के बाद में जैसे-जैसे आप का पौधा पुराना होता हुआ जाएगा तो वैसे वैसे आपकी यह कमाई बढ़कर ₹700000 तक पहुंच जाएगी

सुपारी को कहां पर बेचे

  • किसी भी चीज की खेती करना बहुत आसान है लेकिन जब बारी आती है उसे बेचने की तो यहां पर आपको सबसे ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है
  • सुपारी को बेचने के लिए आप अपने लोकल बाजार में जा सकते हो भारत में हर जगह सुपारी की मांग बनी रहती है
  • तो वहां से भी आपको समय मिल जाएगा सुपारी को बेचने का इसके अलावा आप इंटरनेट का सहारा लेकर सुपारी को बड़ी-बड़ी कंपनियों को भी बेच सकते हैं
  • इसके अलावा आप किसी इंटरनेशनल एक्सपोर्टर ढूंढ कर सुपारी का विदेश में भी एक्सपोर्ट कर सकते हो ऐसा करने पर आपको ज्यादा कमाई होगी
  • इसके अलावा यदि आप थोड़ा बहुत इंटरनेट के बारे में सीखने के लिए तैयार हो तो आप खुद अपना नाम से भी इसे बाजार में ढूंढ सकते हो बस आपको इंटरनेट का सहारा लेकर थोड़ी बहुत अपनी मार्केटिंग करनी है
  •  फिर आप ऐमेज़ॉन और फ्लिपकार्ट की सहायता से इसे आसानी से बाजार में बेच पाओगे

सुपारी के क्या क्या उपयोग है

किसी भी चीज की खेती करने से पहले आपको यह समझना चाहिए कि बाजार में इस चीज के क्या-क्या उपयोग और क्या-क्या फायदे हैं उसी बात से आप इसकी भविष्य में मांग के बारे में अंदाजा लगा सकते हो बात करें सुपारी के उपयोग के बारे में तो इसका ज्यादातर उपयोग तो मंदिरों में पूजा करने के लिए अवश्य किया जाता है इसके अलावा सुपारी का उपयोग बहुत सारी औषधियों में भी किया जाता है सुपारी का सेवन करने से होंठ पर छाले होने की समस्या से छुटकारा मिलता है पेट दर्द की समस्या में छुटकारा मिलता है एनीमिया से छुटकारा मिलता है पाचन प्रक्रिया सही होती है पेट के कीड़े खत्म हो जाते हैं कैविटी से बचाव होता है इसके साथ ही स्ट्रोक से भी बचाव होता है

सुपारी की खेती शुरू करने से पहले इन जरूरी बात को समझे

Supari ki kheti करने से पहले आपको केरल या असम में जाना है और वहां पर जाकर किसानों से मिलना है वह उनके अनुभव को जानना है उनके अनुभव को जानने के बाद में फिर आपको कृषि अनुसंधान केंद्र जाना है और वहां पर आपको कृषि वैज्ञानिकों से सुपारी की खेती के बारे में विस्तार से ट्रेनिंग लेनी है जब आप 1 महीने लगाकर इसके बारे में अच्छी तरीके से ट्रेनिंग ले लोगे फिर उसके बाद में बाजार में जाकर आपको इस बात को समझना है कि आप इसे कैसे और कहां पर भेजोगे जब आपके इन सभी चीजों से संबंधित सारे सवाल खत्म हो जाए फिर तब जाकर आपको इसकी खेती करना शुरू करना है क्योंकि यहां पर हमने केवल आपको कुछ ही जानकारी दी है इसके अलावा आपको काफी सारी जानकारी की आवश्यकता है

 

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

Leave a Comment